अपडेटेड 10:41 IST, January 30th 2025

Maharashtra: ठाणे में कुत्ते को कुचलने के आरोप में बस चालक के खिलाफ मामला दर्ज

Maharashtra: ठाणे में कुत्ते को कुचलने के आरोप में बस चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है।

Follow: Google News Icon
  • share
Maharashtra Police
प्रतीकात्मक तस्वीर | Image: PTI/ Representational

Maharashtra: महाराष्ट्र के ठाणे जिले में पुलिस ने एक कुत्ते को कुचलकर मार डालने के आरोप में एक स्कूल बस के चालक के खिलाफ मामला दर्ज किया है। पुलिस के एक अधिकारी ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।

यह घटना मंगलवार को अंबरनाथ इलाके में हुई।

शिवाजी नगर पुलिस थाने के एक अधिकारी ने बताया कि जब चालक एक मंदिर के पास बस को मोड़ रहा था, तभी सड़क पर एक कुत्ता बस के नीचे कुचल गया।

इस घटना के प्रत्यक्षदर्शी एक व्यक्ति ने पुलिस को सूचना दी और चालक के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई।

अधिकारी ने बताया कि पुलिस ने बुधवार को चालक के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की धारा 325 और पशु क्रूरता निवारण अधिनियम के प्रावधानों के तहत मामला दर्ज किया।

ये भी पढ़ें: UP: कार की टक्कर से मोटरसाइकिल सवार 2 लोगों की मौत

(Note: इस भाषा कॉपी में हेडलाइन के अलावा कोई बदलाव नहीं किया गया है)

पब्लिश्ड 10:41 IST, January 30th 2025

Recommended