Download the all-new Republic app:

Published 16:12 IST, September 13th 2024

हर रोज छेड़छाड़, क्लास में घुसकर पकड़ा छात्रा का हाथ, 2 समुदायों से जुड़ा है मामला; हिरासत में आरोपी

UP News: इंटर की छात्रा ने आरोप लगाया है कि दूसरे समुदाय का छात्र उसके साथ छेड़छाड़ करता है। आरोपी से परेशान होकर परिजनों ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है।

Reported by: Digital Desk
Follow: Google News Icon
×

Share


बिजनौर में छात्रा से छेड़छाड़ | Image: Video Grab

UP News: उत्तर प्रदेश में लगातार छात्राओं और महिला के खिलाफ छेड़छाड़ के मामले सामने आ रहे हैं। ताजा मामला बिजनौर से सामने आया है। जहां एक मनचला छात्रा के साथ छेड़छाड़ करता था। आरोपी के हौसले इतने बुलंद हो गए कि एक दिन कक्षा में जाकर जबरन हाथ तक पकड़ लिया और छात्रा को उसके फोटो वायरल करने की धमकी तक दे डाली।

ये पूरा मामला बिजनौर शहर के एक इंग्लिश मीडियम स्कूल का है। आरोप है कि इंटर की छात्रा के साथ दूसरे समुदाय का छात्र छेड़छाड़ करता है। आरोपी से परेशान होकर परिजनों ने शहर कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराई है। आरोपी छात्रा के साथ उसी के स्कूल में पढ़ता है। आरोप है कि स्कूल में आए दिन छात्रा को मानसिक रूप परेशान और छेड़छाड़ करता है। पुलिस ने केस दर्ज कर आरोपी को हिरासत में ले लिया है और कानूनी कार्रवाई शुरू करदी है।

क्लास में घुसकर पकड़ा छात्रा का हाथ  

आरोपी की हरकतों से परेशान होकर छात्रा ने पूरा मामला अपने घर बताया। इसके बाद पीड़ित के चाचा ने आरोपी युवक को समझाया और उसके माता-पिता से भी शिकायत की। इसके बाद भी उसने क्लास में घुसकर छात्रा का हाथ पकड़ लिया और फोटो वायरल करने की धमकी दी। खबर है कि मामला थाने में पहुंचने के बाद स्कूल प्रशासन ने छात्र और छात्रा को स्कूल से निकाल दिया है।

हिरासत में आरोपी

मामले की जानकारी देते हुए सीओ सिटी संग्राम सिंह ने बताया कि कक्षा 12 में पढ़ने वाली छात्रा के माता-पिता ने थाने में आरोपी के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है। परिवार ने आरोप लगाया कि स्कूल में ही पढ़ने वाले छात्र फरहान उनकी बेटी को परेशान करता है। तहरीर में आधार पर शहर कोतवाली पुलि ने केस दर्ज कर आरोपी फरहान को हिरासत में ले लिया है।

ये भी पढ़ें: 1984 Anti-Sikh Riots: पुल बंगश सिख हत्या मामले में जगदीश टाइटलर का आरोपों से इनकार, अब चलेगा ट्रायल

Updated 16:36 IST, September 13th 2024

Recommended

Live TV

Republic Bharat is Bharat's leading news channel.