पब्लिश्ड 12:41 IST, January 15th 2025
बेंगलुरु के स्टार्टअप ने सर्वाधिक रिजॉल्यूशन वाले वाणिज्यिक सेटेलाइट किए लॉन्च
Bengaluru: बेंगलुरु के स्टार्टअप ने सर्वाधिक रिजॉल्यूशन वाले वाणिज्यिक उपग्रहों का प्रक्षेपण किया।
- भारत
- 1 min read
Bengaluru: बेंगलुरु के स्टार्टअप ‘पिक्सल’ ने बुधवार को कैलिफोर्निया के ‘वैंडेनबर्ग स्पेस फोर्स बेस’ से दुनिया के सर्वाधिक रिजॉल्यूशन वाले तीन वाणिज्यिक ‘हाइपरस्पेक्ट्रल’ उपग्रहों का प्रक्षेपण किया।
‘फायरफ्लाई’ उपग्रहों को एक्सोलॉन्च के माध्यम से एकीकृत किया गया और ‘स्पेसएक्स’ के साथ ‘ट्रांसपोर्टर-12’ मिशन पर देर रात लगभग एक बजे प्रक्षेपित किया गया।
‘पिक्सल’ ने बेंगलुरु में अपने मुख्यालय में स्क्रीन लगाकर प्रक्षेपण का सीधा प्रसारण दिखाया।
स्टार्टअप के संस्थापक एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी अवैस अहमद ने बताया कि पहले तीन उपग्रहों के प्रक्षेपण के साथ, ‘पिक्सल’ अब जलवायु और पृथ्वी के संबंध में अधिक सटीक जानकारी प्रदान करने में सक्षम होगा।
उन्होंने कहा कि ‘फायरफ्लाई’ का प्रक्षेपण भारत की अंतरिक्ष यात्रा में एक महत्वपूर्ण कदम है, क्योंकि यह देश का पहला वाणिज्यिक उपग्रहों का समूह है।
(Note: इस भाषा कॉपी में हेडलाइन के अलावा कोई बदलाव नहीं किया गया है)
अपडेटेड 12:41 IST, January 15th 2025