Published 11:10 IST, September 16th 2024
Bengal Weather Update: बंगाल के दक्षिणी हिस्से में भारी बारिश, कई जगहों पर भरा पानी
Bengal Weather Update: बंगाल के दक्षिणी हिस्से में भारी बारिश होने के कारण कई जगहों पर जलभराव की समस्याएं सामने आ रही हैं।
Bengal Weather Update: पश्चिम बंगाल में गहरा दबाव क्षेत्र बनने के कारण सोमवार को राजधानी कोलकाता सहित राज्य के दक्षिणी हिस्से में कई जगहों पर मध्यम से भारी बारिश हुई। भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने यह जानकारी दी।
बारिश के कारण आम जनजीवन प्रभावित रहा और कोलकाता में कई जगहों पर जलजमाव की सूचना मिली।
पुलिस ने बताया कि पूर्वी कोलकाता में कई जगहों पर वाहनों की आवाजाही धीमी रही।
गांगेय पश्चिम बंगाल पर बना गहरा दबाव धीरे-धीरे उत्तर-पश्चिम की ओर बढ़ गया।
मौसम विभाग ने सोमवार सुबह एक बुलेटिन में बताया कि मौसम प्रणाली पश्चिम बंगाल में बांकुरा से 50 किलोमीटर दक्षिण, झारखंड में जमशेदपुर से 90 किलोमीटर पूर्व और रांची से 190 किलोमीटर पूर्व-दक्षिण पूर्व में केंद्रित है।
आईएमडी ने बताया कि अगले 12 घंटों में इसके धीरे-धीरे गांगेय पश्चिम बंगाल में आगे बढ़ने तथा कमजोर होने की संभावना है।
इसके बाद मौसम प्रणाली झारखंड और उत्तर छत्तीसगढ़ की दिशा में बढ़ जाएगी।
कोलकाता और आसपास के इलाकों में रविवार सुबह साढ़े छह बजे से सोमवार सुबह साढ़े आठ बजे तक 65 मिलीमीटर से अधिक बारिश दर्ज की गई।
मौसम प्रणाली के प्रभाव के कारण दिन में आमतौर पर बादल छाए रहने और हल्की बारिश की संभावना है।
सोमवार सुबह कोलकाता का अधिकतम तापमान 26.2 डिग्री सेल्सियस रहा, जो सामान्य से 6.6 डिग्री कम था।
(Note: इस भाषा कॉपी में हेडलाइन के अलावा कोई बदलाव नहीं किया गया है)
Updated 11:10 IST, September 16th 2024