Published 12:47 IST, August 25th 2024
अमित शाह के छत्तीसगढ़ दौरा का तीसरा दिन, रायपुर में NCB के जोनल कार्यालय का किया उद्घाटन
अमित शाह तीन दिन के दौरे पर छत्तीसगढ़ आए। इस दौरान उन्होंने रायपुर में एनसीबी के जोनल कार्यालय का उद्घाटन किया।
- भारत
- 1 min read
Chhattisgarh News: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने रविवार को छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में स्वापक नियंत्रण ब्यूरो (एनसीबी) के जोनल कार्यालय का उद्घाटन किया। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।
अधिकारियों ने बताया कि उद्घाटन अवसर पर मुख्यमंत्री विष्णु देव साय, केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय, उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा भी मौजूद थे।
उन्होंने बताया कि एनसीबी रायपुर का आंचलिक इकाई केंद्र केंद्रीय सचिवालय भवन, तृतीय तल, डी-विंग, सेक्टर-24, नवा रायपुर अटल नगर में स्थित है। शाह ने नवा रायपुर के एक होटल से एनसीबी के कार्यालय का वर्चुअल उद्घाटन किया।
अधिकारियों ने बताया कि इसके बाद केंद्रीय गृह मंत्री की अध्यक्षता में छत्तीसगढ़ में मादक पदार्थों के परिदृश्य पर एक समीक्षा बैठक शुरू हुई।
शाह शुक्रवार से रायपुर के तीन दिवसीय दौरे पर हैं। शनिवार को उन्होंने वामपंथी उग्रवाद (एलडब्ल्यूई) की स्थिति और नक्सलवाद पर अंतरराज्यीय समन्वय पर बैठक की अध्यक्षता की थी।
यह भी पढ़ें: 'मैंने मिस इंडिया की लिस्ट देखी, इसमें एक भी दलित-OBC महिला नहीं', जातीय जनगणना पर बोले राहुल गांधी
(Note: इस भाषा कॉपी में हेडलाइन के अलावा कोई बदलाव नहीं किया गया है)
Updated 12:47 IST, August 25th 2024