Download the all-new Republic app:

Published 17:07 IST, October 11th 2024

UP: अमेठी में हादसा, दुर्गा पंडाल में करंट की चपेट में आने से युवक की मौत

अमेठी जिले में मुंशीगंज थानाक्षेत्र के पूरे तिवारी सोरांव गांव में दुर्गा पंडाल में करंट की चपेट में आने से एक युवक की मौत हो गयी। पुलिस ने यह जानकारी दी।

Follow: Google News Icon
×

Share


man died due to electric shock in Durga Pandal | Image: Representative

अमेठी जिले में मुंशीगंज थानाक्षेत्र के पूरे तिवारी सोरांव गांव में दुर्गा पंडाल में करंट की चपेट में आने से एक युवक की मौत हो गयी। पुलिस ने यह जानकारी दी। उसने बताया कि दुर्गा पूजा पंडाल में ‘लाइट’ ठीक करते समय बिजली के संपर्क में आने से 28 वर्षीय एक इलेक्ट्रीशियन की मौत हो गई।

उसने बताया कि घटना बृहस्पतिवार रात इस गांव में हुई। स्थानीय पुलिस अधिकारी ने बताया,‘‘सपहा नौरेपुर के निवासी ध्रुव राज यादव एक लाइटहाउस में काम करता था। पूरे तिवारी गांव में दुर्गा पंडाल में देर रात हैलोजन लाइट ठीक करते समय वह करंट की चपेट में आ गया।’’

अधिकारी ने बताया, ‘‘ मौके पर मौजूद लोग उसे संजय गांधी अस्पताल ले गए, जहां जांच के बाद डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।’’ पुलिस क्षेत्राधिकारी (गौरीगंज) अखिलेश कुमार ने बताया कि मामले में कानूनी कार्यवाही की जा रही है और शव को पोस्टमार्टम के लिए ले जाया गया है।

यह भी पढ़ें: अखिलेश बोले- CM नीतीश मोदी सरकार से समर्थन वापस लें, JDU ने दिया ये जवाब

Updated 17:07 IST, October 11th 2024

Recommended

Live TV

Republic Bharat is Bharat's leading news channel.