Published 20:59 IST, November 15th 2024

उत्तराखंड में नहीं थम रहा हादसों का सिलसिला, दो अलग-अलग दुर्घटनाओं में 6 लोगों की मौत; 8 घायल

Accident News: उत्तराखंड में दो अलग-अलग हादसों में 6 लोग मारे गए। चमोली हादसे में पिता-पुत्री की मौत हुई। तो वहीं हरिद्वार में मेरठ से आ रही बारातियों से भरी जीप सड़क पर डिवाइडर से टकरा कर पलट गई।

Follow: Google News Icon
  • share
उत्तराखंड में सड़क हादसे | Image: X
Advertisement

Uttarakhand Accident News: उत्तराखंड में दो सड़क दुर्घटनाओं में पिता-पुत्री समेत छह लोगों की मौत हो गयी जबकि आठ अन्य घायल हो गए। अधिकारियों ने यह जानकारी दी ।

चमोली जिले की नंदानगर तहसील में सुतोल मोटर मार्ग पर पेरी गांव के पास शुक्रवार पूर्वाह्न करीब 11 बजे एक वाहन सड़क से करीब 200 मीटर नीचे गहरी खाई में गिर गया जिससे एक व्यक्ति और उसकी पुत्री की मृत्यु हो गयी तथा दो अन्य घायल हो गए।

Advertisement

कैसे हुआ हादसा…?

चमोली के जिलाधिकारी संदीप तिवारी ने बताया कि घायलों को खाई से निकालकर सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां से एक घायल प्रताप सिंह (24) की गंभीर स्थिति को देखते हुए उसे उच्चतर स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया । उन्होंने बताया कि चालक आलम सिंह हादसे के दौरान वाहन से छिटककर बाहर जा गिरा और घायल हो गया।

मृतकों की पहचान सुतोल के रहने वाले भरत सिंह (42) तथा उसकी पुत्री सपना (15) के रूप में हुई है। हादसे के वक्त वाहन में चार लोग सवार थे ।

Advertisement

बारातियों से भरी जीप डिवाइडर से टकराकर पलटी

एक अन्य दुर्घटना, हरिद्वार जिले में मंगलौर में गुड़ मंडी के पास बृहस्पतिवार देर रात हुई जब उत्तर प्रदेश के मेरठ से आ रही बारातियों से भरी एक जीप सड़क पर डिवाइडर से टकरा कर पलट गयी। हरिद्वार के पुलिस अधीक्षक, देहात, स्वप्न किशोर ने बताया कि हादसे के समय जीप में 10 बाराती सवार थे जिसमें से चार की मौत हो गयी।

उन्होंने बताया कि दुर्घटना में छह बाराती घायल हो गए । हादसा इतना जबर्दस्त था कि डिवाइडर से टकराने के बाद जीप सड़क पर कई बार पलटी। गाड़ी के पलटते ही वहां चीख-पुकार मच गयी । लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी।

Advertisement

हादसे में 4 लोगों की हुई मौत

किशोर ने बताया कि हादसे में दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि दो अन्य बारातियों ने अस्पताल में दम तोड़ दिया । पुलिस अधिकारी ने बताया कि घायलों को रूड़की के एक अस्पताल मे भर्ती कराया गया है जहां एक की हालत गंभीर है। ये सभी लोग मेरठ से दीनदयाल चंद्रपुरी रूड़की में एक विवाह समारोह में शामिल होने आ रहे थे।

मृतकों में मेरठ के रहने वाले सुजल, सोनू और वंश शामिल हैं जबकि एक मृतक की शिनाख्त नहीं हो पायी है ।

Advertisement

यह भी पढ़ें: UP से बड़ी खबर, अयोध्या-लखनऊ हाईवे पर भीषण हादसा, ट्रक समेत 3 वाहन टकराए, तीन की मौत

(Note: इस भाषा कॉपी में हेडलाइन के अलावा कोई बदलाव नहीं किया गया है)

20:59 IST, November 15th 2024