Published 21:11 IST, November 23rd 2024
Andhra Pradesh में दर्दनाक हादसा, बस और ऑटो रिक्शा के बीच टक्कर में 5 मजदूरों की मौत
पुलिस के अनुसार ऑटो में चालक सहित 13 लोग यात्रा कर रहे थे, तभी धर्मावरम से हैदराबाद की ओर आ रही बस ने उसे (ऑटो) टक्कर मार दी।
Advertisement
Andhra Pradesh Accident News: आंध्र प्रदेश में अनंतपुर जिले के गरलादिन्ने में शनिवार को आंध्र प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम (एपीएसआरटीसी) की एक बस के एक ऑटो से टकरा जाने से ऑटो में सवार पांच मजदूरों की मौत हो गई और आठ अन्य घायल हो गए। पुलिस के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।
मृतकों में तीन महिलाएं थीं। वे गरलादिन्ने मंडल में काम करने के बाद अपने गांव पुतलुरु लौट रही थीं।
Advertisement
अधिकारी ने 'पीटीआई-भाषा' को बताया, 'ऑटो चालक ने ट्रक के पीछे तेज गति से आ रही बस पर ध्यान नहीं दिया और ऑटो को गरलादिन्ने शहर की ओर मोड़ लिया। किसी तरह ऑटो ट्रक की टक्कर से बच गया, लेकिन बस उससे टकरा गई।'
पुलिस के अनुसार ऑटो में चालक सहित 13 लोग यात्रा कर रहे थे, तभी धर्मावरम से हैदराबाद की ओर आ रही बस ने उसे (ऑटो) टक्कर मार दी। अधिकारी ने बताया कि दुर्घटना में घायल हुए सभी यात्री खतरे से बाहर हैं। पुलिस ने बताया कि मामला दर्ज किया जा रहा है।
Advertisement
यह भी पढ़ें: 'मैं समंदर हूं, लौट कर वापस...', फडणवीस का CM बनना तय है? आखिर क्यों VIRAL हुआ 5 साल पुराना VIDEO
Advertisement
(Note: इस भाषा कॉपी में हेडलाइन के अलावा कोई बदलाव नहीं किया गया है)
21:11 IST, November 23rd 2024