Download the all-new Republic app:

Published 14:48 IST, December 9th 2024

फगवाड़ा की एक गौशाला में 20 गायें मरी; हिंदू संगठनों ने किया विरोध प्रदर्शन

पंजाब के फगवाड़ा में एक गौशाला में 20 गायों के मरने एवं 28 के बीमार होने के बाद विभिन्न हिंदू संगठनों ने प्रदर्शन करते हुए चारे में जहर मिला दिये जाने का आरोप लगाया एवं सोमवार को बंद का आह्वान किया।

Follow: Google News Icon
×

Share


गौशाला में 20 गायें मरी | Image: PTI

पंजाब के फगवाड़ा में एक गौशाला में 20 गायों के मरने एवं 28 के बीमार होने के बाद विभिन्न हिंदू संगठनों ने प्रदर्शन करते हुए चारे में जहर मिला दिये जाने का आरोप लगाया एवं सोमवार को बंद का आह्वान किया।

हालांकि अधिकारियों ने कहा कि इस घटना के पीछे किसी दुर्भावना का कोई संदेह नहीं है ।

एक पुलिस अधिकारी ने सोमवार को कहा कि इस संबंध में एक प्राथमिकी दर्ज की गयी है और सभी कोणों से उसकी जांच की जा रही है।

फगवाड़ा की पुलिस अधीक्षक रूपिंदर कौर भट्टी ने बताया कि रविवार रात श्री कृष्ण गौशाला, मेहलीगेट में 20 गायों की मौत हो गई और 28 अन्य बीमार हो गईं।

उन्होंने कहा कि गुरु अंगद देव पशु चिकित्सा और पशु विज्ञान विश्वविद्यालय के पशु चिकित्सकों का एक बोर्ड शवों का पोस्टमार्टम कर रहा है।

भट्टी ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत का सही कारण पता चल पाएगा।

उन्होंने कहा, ‘‘ हमें इस घटना के पीछे कोई दुर्भावनापूर्ण उद्देश्य नहीं मिला है लेकिन हम सभी कोणों से मामले की जांच कर रहे हैं।’’

उन्होंने कहा, ‘‘सीसीटीवी फुटेज को खंगाला जा रहा है तथा यह पता किया जा रहा है कि इस घटना के पीछे कोई शरारत तो नहीं है।’’

उन्होंने कहा कि बीमार गायों का पशुचिकित्सकों का एक दल इलाज कर रहा है।

पुलिस ने कहा कि गौशाला प्रबंधक सतनाम सिंह की शिकायत पर भारतीय न्याय संहिता और पशु क्रूरता रोकथाम अधिनियम के संबंधित प्रावधानों के तहत मामला दर्ज किया गया है।

हिंदू संगठनों के आह्वान पर इस घटना के विरोध में फगवाड़ा में बंद रखा गया।

हिंदू संगठनों का आरोप है कि गायों के चारे में जहर मिला दिया गया। उन्होंने मांग की कि इस घटना के पीछे जो लोग हैं उन्हें गिरफ्तार किया जाए।

हिंदू संगठनों ने विरोध मार्च निकाला।

पूर्व केंद्रीय मंत्री और भाजपा नेता सोम प्रकाश और विजय सांपला, आप सांसद राज कुमार चब्बेवाल और कुछ अन्य नेताओं ने गौशाला का दौरा किया।

ये भी पढ़ेंः Noida Airport Trial Run: जेवर एयरपोर्ट पर ट्रॉयल रन शुरू, IndiGo विमान पहली लैंडिंग सफल; VIDEO

(Note: इस भाषा कॉपी में हेडलाइन के अलावा कोई बदलाव नहीं किया गया है)

Updated 14:48 IST, December 9th 2024

Recommended

Live TV

Republic Bharat is Bharat's leading news channel.