Published 23:29 IST, July 18th 2024
गोंडा रेल हादसे में बिहार के एक व्यक्ति समेत 3 की मौत, एक की नहीं हो पाई पहचान; जानिए पूरी कहानी
हादसे के बाद चारों ओर चीख-पुकार मच गई। वहीं घटना की सूचना मिलने पर फौरन ही रेस्क्यू ऑपरेशन को शुरू किया गया।
Gonda Train Accident: उत्तर प्रदेश के गोंडा में हुए रेल हादसे में 3 लोगों की मौत हो गई, जबकि 30 लोग घायल हुए हैं। हादसा उस वक्त हुआ जब ट्रेन गोरखपुर होते हुए चंडीगढ़ से असम जा रही डिब्रूगढ़ थीं। इसी दौरान ट्रेन के कई डिब्बे बेपटरी हो गए। इस बीच ट्रेन हादसे में जान गंवाने वाले दो मृतकों और कई घायलों की पहचान हो गई है।
मृतकों में एक शिनाख्त राहुल और सरोज कुमार सिंह के रूप में हुई है। राहुल बरेली का रहने वाला बताया जा रहा था, तो वहीं सरोज कुमार बिहार के अररिया के निवासी थे। इसके अलावा हादसे में घायल हुए 26 लोगों के नाम भी सामने आए हैं।
यात्रियों ने बताया आंखों देखा हाल
हादसे में बाल-बाल बचे यात्रियों ने आंखों देखी पूरी कहानी बताई। एक यात्री ने बताया कि हम लोग लेटे थे। इसी दौरान अचानक जोर की आवाज आई। कुछ ही सेकेंड में वहां चीख-पुकार मच गई। किसी तरह बाहर निकलकर देखा तो ट्रेन पलट चुकी थी। डिब्बे बेपटरी हो गए थे। गनीमत की बात यही रही कि हमारी जान बच गई।
एक अन्य यात्री ने हादसे के बाद अपने फोन से वीडियो बनाया और कहा है कि आज ट्रेन हादसे में हम बाल-बाल बच गए। वो अपने परिजनों को बताते हुए सुना जा सकता है कि आप लोग घबराइएगा नहीं। हम सलामत हैं।
हादसे के बाच मची चीख-पुकार
हादसा गुरुवार, 18 जुलाई को दोपहर दो बजकर 37 मिनट पर हुआ। जब ट्रेन गोंडा से गुजर रही थीं, इसी दौरान कई डिब्बे पटरी से उतर गए। हादसे के बाद चारो ओर चीख-पुकार मच गई। वहीं घटना की सूचना मिलने पर फौरन ही रेस्क्यू ऑपरेशन को शुरू किया गया।
हादसे के बाद वहां भारी भीड़ इकट्ठा हो गई। ग्रामीण ने इस दौरान मदद की। साथ ही अन्य डिब्बों के लोग भी मदद के लिए आगे आएं और अंदर फंसे लोगों को बाहर निकाला। घायलों को इलाज के लिए फौरन ही अस्पताल ले जाया गया।
CM योगी ने फौरन दिए निर्देश
ट्रेन हादसे की खबर सामने आते ही उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री सीएम योगी आदित्यनाथ भी फौरन एक्टिव हो गए। सीएम योगी ने तत्काल मामले का संज्ञान लेते हुए अधिकारियों को तत्काल मौके पर पहुंच कर राहत कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए हैं। इसके अलवा घायलों के समुचित उपचार के निर्देश भी दिए गए हैं।
यह भी पढ़ें: Train Accident: ट्रैक पर बिखरी बोगियां, मची चीख पुकार...डिब्रूगढ़ एक्सप्रेस हादसे की भयावह तस्वीरें
Updated 23:40 IST, July 18th 2024