Search icon
Download the all-new Republic app:

पब्लिश्ड 13:36 IST, January 2nd 2025

मुंबई में दुकान से 1.9 करोड़ रुपये के आभूषणों की लूट, मुख्य आरोपी गिरफ्तार

मुंबई में चार दिन पहले आभूषण की एक दुकान से बंदूक की नोंक पर की गई 1.91 करोड़ रुपये के सोने और चांदी के सामान की लूट के मामले में पुलिस ने मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।

Mumbai police | Image: PTI

मुंबई में चार दिन पहले आभूषण की एक दुकान से बंदूक की नोंक पर की गई 1.91 करोड़ रुपये के सोने और चांदी के सामान की लूट के मामले में पुलिस ने मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। अधिकारियों ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।

पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि अपराध शाखा की एक टीम ने आरोपी को बुधवार रात मध्य प्रदेश के निवाड़ी जिले से गिरफ्तार किया और उसकी पहचान विनोद लखन पाल के रूप में हुई है।

एक अधिकारी ने बताया कि मामले की जांच के दौरान अपराध शाखा को मुख्य आरोपी के बारे में कुछ महत्वपूर्ण सुराग मिले, जिसके बाद पुलिस की एक टीम ने देर रात निवाड़ी के एक खेत में छापेमारी की।

उन्होंने बताया कि पाल को मौके से गिरफ्तार कर लिया गया है और उसे मुंबई लाया जा रहा है।

उत्तर प्रदेश निवासी पाल और एक अन्य व्यक्ति ने 29 दिसंबर को ग्राहक बनकर बंदूक और चाकू के बल पर मुंबई के अग्रीपाडा इलाके में सात रास्ता स्थित आभूषण की दुकान को कथित तौर पर लूट लिया था।

अधिकारी ने बताया कि उन्होंने दुकान के मालिक और कर्मचारियों को बांध दिया, उनके साथ मारपीट की और 1.91 करोड़ रुपये मूल्य के आभूषण लूटकर भाग गए।

उन्होंने बताया कि दुकान मालिक की शिकायत के आधार पर अग्रीपाडा पुलिस ने डकैती का मामला दर्ज कर लिया है।

अपराध शाखा की टीम ने भी मामले की जांच शुरू कर दी है।

अधिकारी ने बताया कि पुलिस ने घटनास्थल के आसपास के इलाकों के सीसीटीवी फुटेज की जांच की और तकनीकी सहायता भी मांगी, जिसके बाद पाल को मध्य प्रदेश में ढूंढ लिया गया।

ये भी पढे़ंः क्या फिर साथ आएंगे शरद पवार के साथ अजित! NCP मर्जर को लेकर क्या है पार्टी के सीनियर नेताओं का दावा?

(Note: इस भाषा कॉपी में हेडलाइन के अलावा कोई बदलाव नहीं किया गया है)

अपडेटेड 13:36 IST, January 2nd 2025

Recommended

Search icon
Home
Live TV
चुनाव
Quick
भारत
दुनिया
मनोरंजन
कारोबार
खेल
लाइफस्टाइल
वीडियो
वेब स्टोरीज
शोज
फोटो गैलरीज
शॉर्ट्स
टेक्नोलॉजी
धर्म और आध्यात्मिकता
वायरल
रक्षा
लेटेस्ट न्यूज़
प्रधान सेवक
Download the all-new Republic app: