Published 17:28 IST, August 15th 2024
कोलकाता रेपकांड पर बड़ा अपडेट, समय से इंसाफ न मिलने पर FORDA ने फिर हड़ताल का किया ऐलान
Kolkata Rape: कोलकाता रेपकांड पर बड़ा अपडेट सामने आया है।
Advertisement
Kolkata Rape: कोलकाता रेपकांड पर बड़ा अपडेट सामने आया है। समय से इंसाफ न मिलने पर FORDA ने फिर हड़ताल का ऐलान कर दिया है।
आपको बता दें कि अस्पताल में कल की घटना के बाद हड़ताल जारी रखने का फैसला करते हुए FORDA ने कहा, "यह फैसला आश्वासन के अनुसार समय पर वादे पूरे करने में सरकार की विफलता के कारण लिया गया है।"
Advertisement
अस्पताल परिसर में घुसे प्रदर्शनकारी
इससे पहले कोलकाता में देर रात गुस्साए प्रदर्शनकारियों ने आरजी कर मेडिकल कॉलेज में घुसकर तोड़फोड़ की। बताया जाता है कि अस्पताल के अंदर प्रदर्शनकारियों ने पुलिस चौकी को भी निशाना बनाया। उन्होंने अस्पताल परिसर में घुसकर हंगामा किया। वहां बने पुलिस बैरक में भी तोड़फोड़ की गई।
कोलकाता की घटना से देशभर में गुस्सा
कोलकाता में आरजी कर मेडिकल कॉलेज में 31 साल की ट्रेनी डॉक्टर के साथ कथित रूप से गैंगरेप हुआ और फिर उसकी हत्या कर दी गई थी। 9 अगस्त को पोस्ट-ग्रेजुएट ट्रेनी डॉक्टर कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज और अस्पताल के सेमिनार हॉल में मृत पाई गई थी। परिवार ने आरोप लगाया कि पीड़िता के साथ बलात्कार किया गया और उसकी हत्या कर दी गई।
Advertisement
अभी बलात्कार-हत्या की वीभत्स घटना ने पूरे देश में डॉक्टरों के बीच आक्रोश पैदा कर दिया है। पिछले दिनों कोलकाता में पोस्ट-ग्रेजुएट ट्रेनी (पीजीटी) डॉक्टर की बलात्कार-हत्या के विरोध में सैकड़ों डॉक्टरों के सड़कों पर उतरने से पूरे देश में गैर-आपातकालीन सर्जरी प्रभावित हुई। आरजी कर मेडिकल कॉलेज और अस्पताल की ओपीडी सेवाएं बुधवार को भी जूनियर डॉक्टरों के विरोध के कारण बंद रहीं, जबकि फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया मेडिकल एसोसिएशन (एफएआईएमए) ने इस घटना को लेकर ओपीडी सेवाओं को बंद रखने का अपना राष्ट्रव्यापी अभियान जारी रखा है।
ये भी पढ़ेंः शरीर में 150 mg सीमन, नाखून में स्किन और बाल, फिर 1 ही गिरफ्तारी क्यों? कोलकाता रेप केस में कई पेंच
Advertisement
16:28 IST, August 15th 2024