Search icon
Download the all-new Republic app:

पब्लिश्ड 15:24 IST, September 2nd 2024

प्राइवेट पार्ट में सिमन, नाखून में चमड़ी...सबूत दे रहे गवाही, फिर भी कह रहा दरिंदा- बेगुनाह हूं मैं

वकील कविता सरकार से बातचीत में आरोपी संजय रॉय ने यह भी कहा कि उसने पॉलीग्राफ टेस्ट में भी अपनी बेगुनाही बरकरार रखी है।

Reported by: Ankur Shrivastava
Polygraph test on a man accused of raping and murdering a 31-year-old doctor inside a Kolkata hospital. | Image: X

Kolkata Rape Murder Case: पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज और हॉस्‍पिटल में ट्रेनी डॉक्‍टर की रेप के बाद निर्मम हत्या के आरोप में गिरफ्तार संजय रॉय ने यू-टर्न ले लिया है। अब वो खुद को निर्दोष बता रहा है। वो भी तब जब उसके खिलाफ सबूत चीख-चीखकर गवाही दे रहे हैं। संजय रॉय ने प्रेसिडेंसी जेल में अपनी वकील से पहली बार बातचीत की।

इस दौरान अपने वकील से संजय ने कहा कि कोर्ट में वो खुद को बेगुनाह बताएगा। वकील कविता सरकार से बातचीत में आरोपी संजय रॉय ने यह भी कहा कि उसने पॉलीग्राफ टेस्ट में भी अपनी बेगुनाही बरकरार रखी है।

पॉलीग्राफी टेस्‍ट में इस सवाल के जवाब में बीच में ही बोल बैठा संजय रॉय

एक अंग्रेजी अखबार में छपी खबर के मुताबिक पॉलीग्राफ टेस्‍ट के दौरान संजय रॉय से लगभग 10 सवाल पूछे गए। उनमें से एक सवाल था कि मर्डर करने के बाद उसने आगे क्या किया? इस सवाल पर संजय रॉय ने अधिकारियों को बीच में ही रोकते हुए कहा कि उसने मर्डर नहीं किया है। और इस तरह का सवाल ही नहीं उठता। उसने बताया कि जब वो सेमिनार हॉल में पहुंचा था तो लेडी डॉक्‍टर बेहोश पड़ी थी।

वकील से संजय ने क्या-क्या कहा

अपनी वकील से बातचीत में संजय ने बताया कि 'मुझे फंसाया जा रहा है। मैं उस लेडी डॉक्‍टर को जानता तक नहीं था।  जब मैं कमरे में दाखिल हुआ, तो मैंने उसे खून से लथपथ देखा। संजय का दावा है कि डर और घबराहट की वजह से वह वहां से भाग गया था।

संजय रॉय के खिलाफ क्या-क्या सबूत मिला

  • संजय रॉय के शरीर पर लगे जख्‍म और पीडि़ता के नाखूनों में मिला खून और चमड़ी
  • संजय रॉय के फोन से पेयर मिला ब्लूटूथ डिवाइस
  • सीसीटीवी में सेमिनार रूम के पास आते-जाते दिखा संजय रॉय
  • साइकोलॉजिकल टेस्ट में यह बात सामने आई कि वह सेक्सुअल परवर्ट है
  • प्राइवेट पार्ट में मिला सिमन

इसे भी पढ़ें- कोलकाता कांड में कोई और? डॉक्‍टर की लाश के पास कैसे पहुंचे ये 3 शख्‍स, जानकर कहेंगे कुछ तो गड़बड़ है
 

अपडेटेड 15:24 IST, September 2nd 2024

Recommended

Search icon
Home
Live TV
चुनाव
Quick
भारत
दुनिया
मनोरंजन
कारोबार
खेल
लाइफस्टाइल
वीडियो
वेब स्टोरीज
शोज
फोटो गैलरीज
शॉर्ट्स
टेक्नोलॉजी
धर्म और आध्यात्मिकता
वायरल
रक्षा
लेटेस्ट न्यूज़
प्रधान सेवक
Download the all-new Republic app: