Published 16:02 IST, August 24th 2024
Kolkata Doctor Rape: जब जज के सामने फूट-फूटकर रोने लगा संजय रॉय, बोला- पॉलीग्राफ टेस्ट में...
Kolkata Doctor Rape: पॉलीग्राफ टेस्ट केवल अदालत और संदिग्ध दोनों की सहमति से ही किया जा सकता है।
Kolkata Doctor Rape: कोलकाता रेप और हत्या मामले की चल रही जांच के बीच मुख्य आरोपी संजय रॉय कथित तौर पर एक जज के सामने रोने लगा और अपनी बेगुनाही की दुहाई देने लगा। केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) ने संजय रॉय को कोलकाता की एक अदालत में पेश किया था और उस पर और अन्य संदिग्धों पर पॉलीग्राफ टेस्ट कराने की अनुमति मांगी थी।
आपको बता दें कि पॉलीग्राफ टेस्ट केवल अदालत और संदिग्ध दोनों की सहमति से ही किया जा सकता है।
पॉलीग्राफ टेस्ट के लिए कैसे मान गया संजय रॉय?
रिपोर्ट्स के मुताबिक, जज ने जब संजय रॉय से पूछा कि वह पॉलीग्राफ टेस्ट के लिए क्यों राजी हुआ तो वह भावुक हो गया। एक प्रमुख दैनिक के हवाले से रॉय ने अदालत से कहा, "मैंने कोई अपराध नहीं किया है। मुझे फंसाया जा रहा है। शायद यह टेस्ट यह साबित कर देगा।" उसने बताया कि उसने टेस्ट के लिए सहमति दी क्योंकि उसे विश्वास था कि यह उसकी बेगुनाही साबित करेगा। इसके बाद कोर्ट ने संजय रॉय के पॉलीग्राफ टेस्ट की इजाजत दे दी और उसे 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजने का आदेश दिया।
इसके अलावा, अदालत ने आरजी कर मेडिकल कॉलेज और अस्पताल के पूर्व प्रिंसिपल संदीप घोष के साथ-साथ मामले से जुड़े पांच अन्य लोगों के लिए पॉलीग्राफ टेस्ट को मंजूरी दे दी। इन लोगों में वे चार डॉक्टर भी शामिल हैं जिन्होंने घटना की रात रॉय के साथ मृत डॉक्टर के साथ खाना खाया था।
CBI ऑफिस में चल रहा पॉलीग्राफ टेस्ट
6 लोगों का पॉलीग्राफ टेस्ट CGO स्थित CBI ऑफिस में और संजय रॉय का जेल में किया जा रहा है। टेस्ट के लिए पॉलीग्राफ एक्सपर्ट और CFSL की एक टीम दिल्ली से कोलकाता पहुंच गई है। संजय रॉय, संदीप घोष, अर्का और सौमित्र - पीजीटी प्रथम वर्ष के दो ट्रेनी डॉक्टर, सुभदीप - इंटर्न और गुलाम - कर्मचारी, ये वो लोग हैं जिनका आज पॉलीग्राफ टेस्ट किया जा रहा है।
ये भी पढ़ेंः नासिक में समाज कल्याण विभाग का अधिकारी नशे में धुत, कार हुई बेकाबू, 3 गाड़ियों में मारी टक्कर
Updated 16:30 IST, August 24th 2024