Published 09:18 IST, August 31st 2024
Kolkata Rape Case: सेमिनार रूम में जमा भीड़, फर्श पर पड़ी लाश... घटना के ठीक बाद का वीडियो सामने आया
Kolkata News: कोलकाता डॉक्टर रेपकांड से जुड़ा एक तथाकथित वीडियो सामने आया है। बताया जा रहा है कि ये तथाकथित वीडियो घटना के तुरंत बाद का है।
- भारत
- 3 min read
Kolkata Rape Case: कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में 9 अगस्त को एक ट्रेनी महिला ड्रॉक्टर के साथ रेप और फिर हत्या के मामले से जुड़ा एक तथाकथित वीडियो सामने आया है। वीडियो कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज के अंदर का बताया जा रहा है। जानकारी सामने आई है कि ये तथाकथित वीडियो घटना के तुरंत बाद का है, जिसमें सेमिनार हॉल के अंदर का दृश्य दिखा।
वीडियो में देखा गया है कि सेमिनार रूम के भीतर शव फर्श पर पड़ा है। शव को नीले कपड़े से ढका गया था। शव को ढकने के लिए बगल में सिर्फ 5-6 फीट का सफेद कपड़ा लटका हुआ है। टेबल पर एक बैग भी रखा हुआ है। कथित तौर पर ये शव अभया का था, जिसके साथ दरिंदगी की गई थी और वीडियो घटना के कुछ देर बाद का बताया गया है। इसी से जुड़ा एक और तथाकथित वीडियो मिला है, जिसमें देखा गया कि सेमिनार रूम के सामने और अंदर बड़ी संख्या में लोग जमा थे। रिपब्लिक भारत वीडियोज की पुष्टि नहीं करता है।
जल्द सीबीआई ले सकती है बड़ा एक्शन
कोलकाता डॉक्टर रेप मर्डर केस की जांच फिलहाल सीबीआई के हाथों में है। सूत्र बताते हैं कि सीबीआई मामले में पूर्व प्रिंसिपल संदीप घोष से लगातार पूछताछ और 10 लोगों की पॉलीग्राफ टेस्ट के बाद केस को सुलझाने के करीब पहुंच गई है। जांच एजेंसी जल्द ही बड़े एक्शन की तैयारी में है। सूत्रों के मुताबिक 1-2 दिन में बड़ा एक्शन हो सकता है। वो 10 किरदार, जिनके CBI पॉलीग्राफी टेस्ट कर चुकी है…
- संजय रॉय (मुख्य आरोपी)
- संदीप घोष (पूर्व प्रिंसिपल)
- अर्का (ट्रेनी डॉक्टर)
- सौमित्र (ट्रेनी डॉक्टर)
- सुभदीप (इंटर्न)
- गुलाम (अस्पताल कर्मचारी)
- सौरभ (वॉलंटियर, संजय रॉय का करीबी)
- अनूप दत्त (कलकता पुलिस एएसआई)
- अस्पताल के दो सिक्योरिटी गार्ड
9 अगस्त को अस्पताल में मिला था शव
ट्रेनी डॉक्टर का 9 अगस्त को कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज और अस्पताल के सेमिनार हॉल में शव मिला था। शुरुआत में सुसाइड की जानकारी दी गई थी। बाद में पीड़िता के परिजनों ने ट्रेनी डॉक्टर से रेप के बाद मर्डर किए जाने के आरोप लगाए थे। मामले में पुलिस ने एक आरोपी संजय रॉय को गिरफ्तार किया था। घटना के बाद मामले ने जैसे तूल पकड़ा और पूरे देश में जबरदस्त प्रदर्शन हुए तो कलकत्ता हाईकोर्ट ने सीबीआई को जांच के आदेश दिए। अभी आरोपी संजय रॉय सीबीआई की हिरासत में है। कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज और अस्पताल की सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर सुरक्षा केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल यानी सीआईएसएफ को सौंपी जा चुकी है। इसके अलावा मेडिकल कॉलेज के पूर्व प्रिंसिपल संदीप घोष की सदस्यता को इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (आईएमए) ने निलंबित कर दिया है।
Updated 10:37 IST, August 31st 2024