पब्लिश्ड 15:19 IST, August 27th 2024
Kolkata Doctor Rape: सच छुपाया जा रहा है, CM ममता और पुलिस कमिश्नर का हो पॉलीग्राफी टेस्ट- BJP
कोलकाता के आरजी कर अस्पताल में रेप-मर्डर की घटना और प्रदर्शनकारियों छात्रों पर पुलिस की लाठीचार्ज पर BJP नेता गौरव भाटिया ने ममता के इस्तीफे की मांग की है।
- भारत
- 3 min read
Nabanna Protest: पश्चिम बंगाल के कोलकाता में ट्रेनी डॉक्टर की रेप के बाद की गई हत्या को लेकर देशभर में विरोध प्रदर्शन जारी है। वहीं, मंगलवार को मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के इस्तीफे की मांग को लेकर कई छात्रों संगठनों ने नबन्ना तक पैदल मार्च निकाला। प्रदर्शनकारी राज्य सचिवालय नबन्ना तक पहुंचने के लिए बड़ी संख्या में एक जुट हुए। वहीं, प्रदर्शनकारियों को तितर-बितर करने के लिए बंगाल पुलिस ने लाठीचार्ज किया, पानी की बौछारें छोड़ी और आंसू गैस का इस्तेमाल किया। अब बीजेपी ममता सरकार के एक्शन पर सवाल उठा रही है।
कोलकाता के आरजी कर अस्पताल में रेप-मर्डर की घटना और प्रदर्शनकारियों छात्रों पर पुलिस की लाठीचार्ज पर बीजेपी प्रवक्ता गौरव भाटिया ने कहा, अगर देश में कोई तानाशाह है तो वो तानाशाह ममता बनर्जी हैं। सच सामने आना चाहिए और घटना की जांच कर रही CBI को ममता बनर्जी और बंगाल पुलिस कमिश्नर का पॉलीग्राफ टेस्ट करना चाहिए। सच को दबाया नहीं जा सकता और सबसे बड़ी बात ये है कि जब तक ये लोग अपने पदों पर हैं और छात्रों को कुचल रहे हैं, संविधान की धज्जियां उड़ा रहे हैं, ये बर्दाश्त नहीं किया जाएगा, इस मुद्दे को मजबूती से उठाया जाएगा जैसा कि आज उठाया गया है।
ममता बनर्जी का हो पॉलीग्राफ टेस्ट
गौरव भाटिया ने आगे कहा कि नबन्ना में जो हो रहा है वो चिंताजनक है। हमने देखा आरजी कर हॉस्पिटल में हमारी बहन के साथ क्या हुआ। ममता बनर्जी माताओं-बहनों को सुरक्षा प्रदान करने में विफल रहीं हैं। छात्रों का अधिकार है विरोध करना। मगर पुलिस इन पर इस तरह से वाटर कैनन और लाठी डंडे का इस्तेमाल कर रही है जैसे ये अरोपी हैं इन्होनें ही दुष्कर्म किया है। ममता बनर्जी को तत्काल अपने पद से इस्तीफा देना चाहिए।
नबन्ना में प्रदर्शनकारी पर लाठाचार्ज
बता दें कि मंगलवार को हावड़ा ब्रिज के पास और कोना एक्सप्रेसवे पर संतरागाछी रेलवे स्टेशन के पास ममता बनर्जी के इस्तीफे की मांग लेकर प्रदर्शनकारियों को तितर-बितर करने के लिए लाठीचार्ज किया, पानी की बौछारें छोड़ी और आंसू गैस का इस्तेमाल किया। प्रदर्शनकारियों ने राज्य सचिवालय नबन्ना तक पहुंचने के प्रयास में पुलिस अवरोधकों को पार करने का प्रयास किया था।
सचिवालय का घेराव करने निकले छात्र
इस नबन्ना अभियान में मुख्य रूप से युवा शामिल हैं जो कोलकाता रेप कांड पर पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के इस्तीफे की और घटना के लिए जिम्मेदार लोगों की गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं। नबन्ना पश्चिम बंगाल सरकार का सचिवालय है। संतरागाछी में प्रदर्शनकारियों ने पुलिस पर ईंट-पत्थर फेंके जिसमें कई अधिकारियों को चोट आईं, वहीं प्रदर्शनकारियों ने दावा किया कि पुलिस की कार्रवाई में भी कई छात्र घायल हो गए।
यह भी पढ़ें: शांतिपूर्ण प्रदर्शनकारियों पर पुलिस ने की बर्बर कार्रवाई, नेता विपक्ष शुभेन्दु अधिकारी का दावा
अपडेटेड 15:19 IST, August 27th 2024