Download the all-new Republic app:

Published 17:41 IST, February 25th 2024

Kisan Andolan : दिल्ली में खोले गए रास्ते, सिंघू और टीकरी सीमा पर हटाए गए बैरिकेड्स

दिल्ली पुलिस ने रविवार को सिंघू और टीकरी सीमाओं पर अवरोधकों के एक हिस्से को हटाकर यात्रियों के लिए एक मार्ग की व्यवस्था की।

Reported by: Digital Desk
Follow: Google News Icon
  • share
बैरिकेड्स हटाते हुए दिल्ली पुलिस के जवान | Image: PTI/File
Advertisement

Farmers Protest : किसानों के राष्ट्रीय राजधानी की ओर प्रस्तावित मार्च को रोकने के बाद दिल्ली पुलिस ने रविवार को सिंघू और टीकरी सीमाओं पर अवरोधकों के एक हिस्से को हटाकर यात्रियों के लिए एक मार्ग की व्यवस्था की।

पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, “हम यात्रियों के लिए पॉइंट-ए से पॉइंट-बी तक बैरियर का एक हिस्सा हटा रहे हैं। पुलिस और अर्धसैनिक बलों की तैनाती से 24 घंटे कड़ी निगरानी सुनिश्चित होगी। बल की तैनाती यथावत रहेगी। फिलहाल वाहनों की आवाजाही की अनुमति नहीं होगी ।”

Advertisement

आम लोगों के लिए खोले गए रास्ते

रविवार को शहर की पुलिस ने उन यात्रियों के लिए दो विशाल सीमेंट अवरोधक हटा दिए थे, जो सिंघू और टीकरी सीमाओं पर एक छोटे मार्ग का उपयोग करके दिल्ली की ओर आते हैं। सुरेश नामक एक यात्री ने कहा कि वह काम के लिए कुंडली जाता है, लेकिन बाधाओं के कारण उसे हर दिन एक किलोमीटर से अधिक की अतिरिक्त दूरी तय करनी पड़ती है। सुरेश ने कहा, “यात्रियों के लिए एक संकरा रास्ता है, जहां से केवल एक ही व्यक्ति जा सकता है। लेकिन अब हमें पता चला है कि पुलिस लोगों के लिए बैरियर हटा रही है। इससे निश्चित रूप से समस्या कम हो जाएगी।”

सुरक्षाकर्मियों को सतर्क रहने का निर्देश

दिल्ली पुलिस ने शहर के टीकरी, सिंघू और गाजीपुर सीमा बिंदुओं पर तैनात सुरक्षाकर्मियों को सतर्क रहने का निर्देश दिया है। उन्होंने अभ्यास भी किया। दिल्ली पुलिस के अधिकारियों ने कहा कि तीनों सीमाओं पर तैनात सुरक्षाकर्मियों को सतर्क रहने और कड़ी निगरानी रखने को कहा गया है।

Advertisement

वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, “दिल्ली आने वाले और दिल्ली से अन्य स्थानों पर जाने वाले यात्री समस्याओं का सामना कर रहे हैं। हमने पहले से ही मार्ग परिवर्तन की व्यवस्था की है। लेकिन जो लोग पैदल आवाजाही कर रहे हैं, उनके लिए हमने एक मार्ग की व्यवस्था की है। इस मार्ग से लोग आसानी से सड़क पार कर सकेंगे।”

(PTI की इस खबर में सिर्फ हेडलाइन में बदलाव किया गया है)

Advertisement

17:41 IST, February 25th 2024