Search icon
Download the all-new Republic app:

Published 23:07 IST, November 28th 2024

जन्म से पहले डॉक्टर्स नहीं लगा पाए बच्चे में जेनेटिक डिसऑर्डर का पता, दंपत्ति ने दर्ज कराई FIR

केरल में एक नवजात शिशु में गंभीर विकृतियों का कथित तौर पर पता नहीं लगा पाने को लेकर चार चिकित्सकों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।

जेनेटिक डिसऑर्डर | Image: freepik

Kerala: केरल में एक नवजात शिशु में गंभीर विकृतियों का कथित तौर पर पता नहीं लगा पाने को लेकर चार चिकित्सकों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। पुलिस ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि जिन चिकित्सकों पर आरोप लगाया गया है उनमें अलाप्पुझा में कडप्पुरम सरकारी महिला एवं बाल अस्पताल की दो महिला चिकित्सक और निजी जांच प्रयोगशाला के दो चिकित्सक शामिल हैं।

पुलिस ने अलाप्पुझा के एक दंपती अनीश और सुरुमी की एक शिकायत के आधार पर मंगलवार को एक प्राथमिकी दर्ज की। चिकित्सकों पर दूसरों की जान या व्यक्तिगत सुरक्षा को खतरे में डालने समेत भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है। मामले में आरोपी दो डॉक्टर दो ‘स्कैन सेंटर’ संचालित करते थे।

इस बीच, राज्य स्वास्थ्य विभाग ने भी मामले की जांच के आदेश दिए हैं। स्वास्थ्य मंत्री वीना जॉर्ज ने कहा कि स्वास्थ्य विभाग के अतिरिक्त निदेशक के नेतृत्व में एक विशेष टीम उन आरोपों की जांच करेगी कि अलाप्पुझा के महिला एवं बाल अस्पताल में प्रसव पूर्व जांच के दौरान शिशु की विसंगतियों का पता नहीं चला।

बुधवार को मामला सामने आने के बाद मंत्री ने स्वास्थ्य विभाग के निदेशक को तत्काल जांच शुरू करने का निर्देश दिया। आधिकारिक विज्ञप्ति के अनुसार, जिला स्तर पर जांच पहले से ही की जा रही है। जांच में मामले से जुड़े ‘स्कैनिंग सेंटर’ भी शामिल होंगे। मंत्री ने कहा, ‘‘अगर जांच के दौरान कोई चूक पाई जाती है, तो जिम्मेदार लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।’’

दंपती ने आरोप लगाया कि चिकित्सक प्रसवपूर्व जांच के दौरान गंभीर विकृतियों का पता लगाने में विफल रहे और इसके बजाय उन्हें आश्वासन दिया कि रिपोर्ट सामान्य है। शिकायत के अनुसार, दंपती ने यह भी दावा किया कि उन्हें प्रसव के चार दिन बाद ही बच्चा दिखाया गया।

प्राथमिकी में कहा गया कि सुरुमी (35) को प्रसव के लिए कडप्पुरम महिला एवं बाल अस्पताल में 30 अक्टूबर को भर्ती कराया गया था। इसमें कहा गया कि हालांकि, भ्रूण की हरकत और धड़कन नहीं होने का हवाला देते हुए उसे अलाप्पुझा के वंदनम में सरकारी मेडिकल कॉलेज अस्पताल (एमसीएच) भेज दिया गया।

प्राथमिकी में कहा गया कि एमसीएच में आठ नवंबर को सर्जरी के बाद बच्चे का जन्म हुआ और उसमें गंभीर आंतरिक और बाहरी विकृतियां पाई गईं। इस बीच, आरोपों पर प्रतिक्रिया देते हुए आरोपी चिकित्सकों में से एक ने कहा कि उसने सुरुमी का इलाज केवल गर्भावस्था के शुरुआती माह के दौरान किया था।

चिकित्सक ने कहा, ‘‘मैंने गर्भावस्था के शुरुआती तीन माह तक उसकी देखभाल की। ​​मुझे दिखाई गई रिपोर्ट में भ्रूण के विकास में समस्याएं बताई गई थीं।’’ हालांकि, जांच प्रयोगशाला से जुड़े चिकित्सकों ने कहा कि रिपोर्ट में कोई गलती नहीं है। इस मामले पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए केरल सरकार चिकित्सा अधिकारी संघ (केजीएमओए) के एक पदाधिकारी ने कहा कि जांच की जा रही है और घटना के सही तथ्य सामने आने चाहिए।

यह भी पढ़ें… Delhi: सर्दियों में बढ़ी बिजली की मांग

(Note: इस भाषा कॉपी में हेडलाइन के अलावा कोई बदलाव नहीं किया गया है)

Updated 23:07 IST, November 28th 2024

Recommended

Live TV

Republic Bharat is Bharat's leading news channel.