अपडेटेड 12:29 IST, January 30th 2025

केरल: दो साल की बच्ची का शव घर के पास कुएं में मिला

केरल में लापता होने के कुछ ही घंटों के भीतर बृहस्पतिवार की सुबह दो साल की बच्ची घर के पास स्थित कुएं में डूबी हुई मिली। पुलिस ने यह जानकारी दी।पुलिस के अनुसार, बच्ची के लापता होने पर सुबह उसके माता-पिता ने शिकायत दर्ज कराई थी।

Follow: Google News Icon
  • share
girl found in a well
बच्ची का शव मिला | Image: Pixabay

केरल में लापता होने के कुछ ही घंटों के भीतर बृहस्पतिवार की सुबह दो साल की बच्ची घर के पास स्थित कुएं में डूबी हुई मिली। पुलिस ने यह जानकारी दी। पुलिस के अनुसार, बच्ची के लापता होने पर सुबह उसके माता-पिता ने शिकायत दर्ज कराई थी। खोज के दौरान बलरामपुर स्थित उनके घर में एक कुएं से बच्ची का शव मिला।

पुलिस के अनुसार, बच्ची के कुएं में गिरने के कारण का खुलासा नहीं हो सका है, कुएं के चारों ओर दीवार है और परिजनों से पूछताछ की जा रही है। अग्निशमन एवं बचाव कर्मियों ने बच्ची का शव कुएं से बाहर निकाला।

(Note: इस भाषा कॉपी में हेडलाइन के अलावा कोई बदलाव नहीं किया गया है)

पब्लिश्ड 12:29 IST, January 30th 2025

Recommended