Published 18:44 IST, November 15th 2024

'मुझे चुनौती मत दो, ये देश मेरे बाप का है और रहेगा, मेरे प्राण..',तौकीर रजा को देवकी नंदन का चैलेंज

कथावाचक देवकी नंदन ने आगे कहा कि सनातनियों की पीड़ा जो है हम चाहते हैं कि उनकी पीड़ा का भी निवारण होऔर जल्द से जल्द सनातन बोर्ड का निर्माण हो।

Reported by: Ravindra Singh
Follow: Google News Icon
  • share
तौकीर रजा को देवकीनंदन का चैलेंज | Image: PTI
Advertisement

Devki Nandan Slams Tauqeer Raja: कथा वाचक देवकी नंदन ठाकुर अपने बयानों से मीडिया की सुर्खियों में छाए रहते हैं। एक बार फिर देवकी नंदन ने मुस्लिम धर्मगुरु तौकीर रजा के बयान पर पलटवार किया है। देवकी नंदन ठाकुर ने कहा कि हमें चुनौती मत दो कि तुम सड़कों पर उतर रहे हो ये बोलकर हमें डराओ नहीं। यह सड़क किसी के बाप की नहीं है। इस पर हम लोग भी चल सकते हैं और जो लोग ये कहते हैं कि यह देश किसी के बाप का नहीं है तो मैं कहता हूं कि ये देश मेरे बाप का है, मेरे बाप का था और मेरे बाप का रहेगा। चाहे इसके लिए मुझे अपने प्राण ही क्यों न देने पड़े।  

गौरतलब हो कि अभी पिछले दिनों राजस्थान के जयपुर में मुस्लिम धर्मगुरु तौकीर रजा ने मुसलमानों को संबोधित करते हुए एक बयान दिया था। इस बयान में उन्होंने कहा था कि हमने अपने युवकों को काबू में कर रखा है, अगर हमने उन्हें छूट दे दी तो आपका सड़कों पर निकलना मुश्किल हो जाएगा। मुस्लिम धर्मगुरु ने इस दौरान देश भर के मुसलमानों से अपील की थी कि वो दिल्ली में इकट्ठा होकर अपनी मांगों को रखें और संसद का घेराव कर वक्फ बोर्ड संशोधन बिल के खिलाफ अपनी मांगे रखें। इस दौरान उन्होंने सरकार पर बेइमान सरकार होने का आरोप भी लगाया था।

Advertisement


सनातनियों की पीड़ा का भी हो निवारणः देवकी नंदन

वहीं कथावाचक देवकी नंदन ने आगे कहा कि सनातनियों की पीड़ा जो है हम चाहते हैं कि उनकी पीड़ा का भी निवारण होऔर जल्द से जल्द सनातन बोर्ड का निर्माण हो। जब संकट राक्षसी वरदानी लोगों के द्वारा हो तब भगवान आते हैं जब छोटे-मोटे लोगों से संकट हो तो भगवान साधु संतों को ऐसे संकटों के निवारण हेतु भेजते हैं। कुछ जिम्मेदारी सनातनियों की भी है। पार्टियां क्या कहती हैं हमें उसे कोई मतलब नहीं है हमें एक बात मालूम है कि संघ के लोग इस देश की सेवा कर रहे हैं जो हमें पढ़ाया गया जो हमने देखा वह हम जानते हैं पार्टी या क्या कह रही है हमें उससे कोई लेना देना नहीं है।  


सर तन से जुदा बोलने वालों पर...

कथा वाचक देवकी नंदन ने सीएम योगी के बयान 'बटेंगे तो कटेंगे' को लेकर भी जवाब देते हुए कहा कि 'बटेंगे तो कटेंगे'  बयान को आतंकवादी भाषा कहने वाले लोग तब क्यों चुप हो जाते हैं जब इसी देश में लोग सर तन से जुदा की बात बोलते हैं क्या यह साधुओं की भाषा है? देवकी नंदन ने ऐसे लोगों से सवाल पूछते हुए कहा कि बोलो क्या चाहते हैं कि हमारा सर तन से जुदा हो जाए। हम सब देख चुके हमारी फौज कराची तक पहुंच गई थी पर प्रत्यक्षम किम प्रमाणम कुछ बादल गरजते हैं बरसते नहीं है हम बरस कर आ चुके है बांग्लादेश उसी की मिसाल है।

Advertisement


तौकीर रजा ने की 24 नवंबर को मुसलमानों से दिल्ली के घेराव की अपील

इसके पहले तौकीर रजा ने सोमवार को भड़काऊ बयान देते हुए मुसलमानों से इस बात की अपील की थी कि वो 24 नवंबर को देश की राजधानी दिल्ली का घेराव करने जा रहे हैं। उन्होंने वक्फ बोर्ड संशोधन बिल को लेकर केंद्र की मोदी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा, किसी के बाप की औकात नहीं है जो हमारी संपत्तियों पर कब्जा कर सके। तौकीर रजा ने जयपुर में मुस्लिम समुदाय के लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि अगर हमें अपनी बात सरकार से मनवानी है तो सभी मुसलमानों को एकजुट होकर राजधानी दिल्ली का घेराव करना चाहिए।

यह भी पढ़ेंः 'हमारे नौजवान कंट्रोल में हैं, आपके होते तो मॉब लिंचिंग...', तौकीर रजा ने फिर दिया भड़काऊ बयान

18:44 IST, November 15th 2024