Search icon
Download the all-new Republic app:

पब्लिश्ड 13:08 IST, January 18th 2024

प्राण प्रतिष्ठा के लिए 'कस्तूरी' इत्र और केसर धूप...जिससे चार-पांच दिन तक महकती रहेगी पूरी अयोध्या

Ayodhya: गौरव मित्तल ने कहा कि हमें अयोध्या को खुशबू से महकाना है। इत्र की तरह ही हम बाजार में केसर धूप लेकर आए हैं।

Reported by: Arpit Mishra
प्राण प्रतिष्ठा के लिए समर्पित | Image: ANI

Ram Mandir Pran Pratishtha: अयोध्या (Ayodhya) में रामलला (Ramlala) की प्राण प्रतिष्ठा 22 जनवरी को होनी है। ऐसे में जो जिस सामर्थ्य में है, वो अपना योगदान देता दिख रहा है। वहीं बरेली से इत्र का कारोबार करने वाले व्यापारियों ने भी अयोध्या के लिए खास किस्म के इत्र का निर्माण किया है। एक कारोबारी गौरव मित्तल का कहना है कि इस खास इत्र का एक बार प्रयोग करने से इसकी महक चार से पांच दिन तक बनी रहेगी।

इस ब्रांड ने तैयार किया खास इत्र

बता दें कि बरेली के इत्र व्यवसायियों ने अयोध्या में श्रीराम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह को समर्पित करने के लिए विशेष इत्र तैयार किया है। इत्र बनाने वाली कंपनी ‘LA Monk’ के मैनेजिंग डायरेक्टर गौरव मित्तल ने बताया मैं रामचरतिमानस का पाठ करता हूं, राम जी में मेरा अटूट विश्वास है। अयोध्या में राम जी का जन्म दोबारा हो रहा है।

पूरी अयोध्या महकेगी

उन्होंने कहा, "बालकांड में मैंने पढ़ी है, उसमें वर्णन है कि जब राम जी का जन्म हुआ तो उनके पिता दशरथ जी ने पूरी अयोध्या को कुमकुम, केसर और चंदन से नहलाया था। इन चीजों की हम खुद की खेती करते हैं। ऐसे में राम जी के दोबारा जन्म के मौके पर, हमने असली चंदन से इत्र बनाया है। जिसका नाम कस्तूरी रखा है।"

गौरव मित्तल ने कहा कि हमें अयोध्या को खुशबू से महकाना है। इत्र की तरह ही हम बाजार में केसर धूप लेकर आए हैं। जिसके इस्तेमाल से अयोध्या में चार-पांच दिन तक उसकी खुशबू बनी रहेगी। स्मेल करने से आपको लगेगा कि राम जी हमारे सामने प्रगट हो गए हैं। हमारी पूरी कोशिश है कि हम सात हजार बोतलें अयोध्या पहुंचा पाएं। इसके लिए नक्काशी वाली पैकेजिंग की गई है।

बता दें कि 22 जनवरी को अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा होने वाली है। ये समारोह 12 बजकर 20 मिनट पर शुरू की जाएगी। इस दौरान पीएम मोदी समेत तमाम दिग्गज नेता मौजूद रहेंगे।

इसे पढ़ें: Ramlala आज गर्भगृह में होंगे स्थापित, गणेश अंबिका पूजन से लेकर आरती तक...जानें पूरा कार्यक्रम

अपडेटेड 13:08 IST, January 18th 2024

Recommended

Live TV

Republic Bharat is Bharat's leading news channel.

Search icon
Home
Live TV
चुनाव
Quick
भारत
दुनिया
मनोरंजन
कारोबार
खेल
लाइफस्टाइल
वीडियो
वेब स्टोरीज
शोज
फोटो गैलरीज
शॉर्ट्स
टेक्नोलॉजी
धर्म और आध्यात्मिकता
वायरल
रक्षा
लेटेस्ट न्यूज़
प्रधान सेवक
Download the all-new Republic app: