Download the all-new Republic app:

Published 15:43 IST, November 24th 2024

'हमें देश में एकजुट रहना होगा', संभल मस्जिद के सर्वे पर भड़की हिंसा तो कंगना रनौत ने दिया ये जवाब

संभल की घटना पर बीजेपी सांसद कंगना रनौत ने अपने जवाब में कहा कि इससे हमें साक्षात देखने को मिलता है कि हम एक हैं तो नेक हैं। अगर बंटेंगे तो कटेंगे।

Reported by: Digital Desk
Edited by: Dalchand Kumar
Follow: Google News Icon
  • share
संभल की घटना पर कंगना रनौत ने प्रतिक्रिया दी। | Image: R Bharat
Advertisement

Sambhal Jama Masjid Dispute: उत्तर प्रदेश के संभल में जामा मस्जिद का सर्वे करने गई टीम पर हमले के बाद राजनीति तेज हो गई है। विपक्ष के नेता जहां सरकार पर सवाल उठा रहे हैं तो भारतीय जनता पार्टी की ओर से सर्वे टीम पर हुए पथराव की निंदा की जा रही है। इसी क्रम में अब अभिनेत्री और बीजेपी सांसद कंगना रनौत ने प्रतिक्रिया दी है।

संभल की घटना पर बीजेपी सांसद कंगना रनौत से दिल्ली में जब सवाल पूछा गया तो उन्होंने अपने जवाब में कहा कि इससे हमें साक्षात देखने को मिलता है कि हम एक हैं तो नेक हैं। अगर बंटेंगे तो कटेंगे। उन्होंने कहा कि हम सभी को एकजुट होकर इसकी निंदा करनी चाहिए।

Advertisement

हमें एक रहना है- कंगना रनौत

कंगना ने अपने बयान में कहा- 'ये बात किसी से छुपी नहीं है कि हमारे देश में सिर्फ संभल ही नहीं, ऐसे कई इलाके हैं, जहां हिंदू नहीं जा सकते और खासतौर पर शाम के बाद नहीं जा सकते। उनका इलाकों में शरिया लॉबी को अपने तरीके से और शरणस्थल बनाने की कोशिश की जा रही है। चीजें सामने लाई जाती हैं और फर्जी आधार कार्ड और वोटर आईडी किसी से छुपी नहीं है, लेकिन मीडिया वालों की जिम्मेदारी है कि वो इन चीजों को देश के सामने लाएं और देश को जागरूक करें। हम अपने मंत्र 'एक हैं तो सुरक्षित हैं' और 'बटेंगे तो कटेंगे' की अहमियत देख सकते हैं। हमें अपने देश में एकजुट रहना होगा।'

संभल में क्यों है भारी बवाल?

हिंदू पक्ष संभल में शाही जामा मस्जिद की जगह पर मंदिर होने का दावा कर रहा है। कोर्ट में हिंदू पक्ष की ओर से मस्जिद के अंदर सर्वे की अर्जी डाली गई थी। इस पर स्थानीय अदालत ने सर्वे का आदेश भी दिया। 19 नवंबर को स्थानीय पुलिस और मस्जिद की प्रबंधन समिति के सदस्यों की मौजूदगी में एक सर्वे हुआ। हालांकि उसी के बाद से संभल में विशेष समुदाय के लोग आक्रोशित हैं। स्थिति खराब ना हो, उसके पहले संभल में पहले से ही पुलिसबल की तैनाती है।

Advertisement

हालांकि भारी पुलिस बल की तैनाती के बीच रविवार को पुलिस और अधकारियों की टीम फिर से सर्वे के लिए गई। सर्वे शुरू होने से पहले ही विशेष समुदाय के लोगों और वहां मौजूद पुलिस के बीच धक्कामुक्की शुरू हो गई। धीरे-धीरे हालात बिगड़ने लगे और लोग बेकाबू होने लगे। कुछ देर बाद भीड़ ने पुलिसकर्मियों पर पथराव शुरू कर दिया। पुलिस ने उपद्रवियों को तितर-बितर करने के लिए आंसू गैस के गोले छोड़े। सर्वे रोकने के लिए मस्जिद के पास हजारों लोग जमा हैं।

यह भी पढे़ं: 'ये मुगलिया सल्तनत का दौर नहीं...', संभल में पुलिस पर पथराव से बीजेपी भड़की

Advertisement

 

14:29 IST, November 24th 2024