Published 22:49 IST, March 19th 2024
बढ़ सकती है केजरीवाल की टेंशन! दिल्ली शराब घोटाला मामले में बड़ी खबर, सुनवाई कर रहे जज का ट्रांसफर
Delhi Liquor Scam Case: दिल्ली शराब घोटाला मामले में बड़ी खबर सामने आ रही है।
Advertisement
Delhi Liquor Scam Case: दिल्ली शराब घोटाला मामले में बड़ी खबर सामने आ रही है। दिल्ली शराब घोटाले मामले में अब तक सुनवाई कर रहे जज एमके नागपाल का ट्रांसफर हो गया है। उनकी जगह अब जज कावेरी बावेजा की नियुक्ति हुई है।
इन जजों का ट्रांसफर
ED के खिलाफ दिल्ली हाई कोर्ट पहुंचे सीएम अरविंद केजरीवाल
दिल्ली के कथित शराब घोटले में ED बार-बार मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) को समन भेजकर पेश होने के लिए कह रहे है, लेकिन 9 समन के बाद भी दिल्ली सीएम पेश नहीं हुए हैं। सीएम अरविंद केजरीवाल ने अब दिल्ली हाई कोर्ट (Delhi High court) का रुख किया है। दिल्ली सीएम केजरीवाल ने ED के सभी 9 समन को कोर्ट में चुनौती दी है। इस मामले में दिल्ली हाई कोर्ट की डिविजन बेंच कल सुनवाई करेगी।
Advertisement
दिल्ली के मुख्यमंत्री को केंद्रीय एजेंसी 9 बार समन भेज चुकी है। उन्हें 21 मार्च को पेश होने के लिए कहा गया है। पिछले समन पर पेश नहीं होने के मामले में उन्हें शनिवार, 16 मार्च को ही जमानत मिली है। अदालत ने ED को केजरीवाल को शिकायतों से जुड़े दस्तावेज भी सौंपने का भी निर्देश दिया था।
क्या हैं आरोप?
मुख्यमंत्री ने बार-बार इन समन को अवैध बताते हुए एजेंसी के समक्ष पेश होने से इनकार किया है। यह मामला 2021-22 के लिए दिल्ली सरकार की आबकारी नीति को तैयार करने और क्रियान्वित करने में कथित भ्रष्टाचार से संबंधित है। इस विवादित नीति को बाद में रद्द कर दिया गया था। उपराज्यपाल वी.के. सक्सेना की सिफारिश के बाद केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) ने कथित भ्रष्टाचार के मामले में प्राथमिकी दर्ज की और इसके आधार पर ईडी ने धनशोधन के आरोप की जांच शुरू की।
Advertisement
19:35 IST, March 19th 2024