Download the all-new Republic app:

Published 08:13 IST, September 18th 2024

J&K Election: विधानसभा चुनाव का तीसरा चरण, मैदान में बचे 415 उम्मीदवार

जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव के तीसरे चरण में 40 सीट पर एक अक्टूबर को होने वाले चुनाव के लिए नामांकन वापस लेने की समय सीमा मंगलवार को समाप्त हो गई।

Follow: Google News Icon
×

Share


J&K Election: Third phase of assembly elections, 415 candidates left in the fray | Image: PTI/ Representational

जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव के तीसरे चरण में 40 सीट पर एक अक्टूबर को होने वाले चुनाव के लिए नामांकन वापस लेने की समय सीमा मंगलवार को समाप्त हो गई। अधिकारियों ने बताया कि नामांकन वापस लेने के बाद तीसरे चरण में कुल 415 उम्मीदवार चुनाव मैदान में बचे हैं।

अंतिम चरण के लिए मंगलवार को नामांकन वापस लेने का आखिरी दिन था। इस चरण में सात जिलों के मतदाता मतदान करेंगे, जिसमें जम्मू क्षेत्र के उधमपुर, कठुआ, सांबा और जम्मू जिला तथा उत्तरी कश्मीर के बारामूला, बांदीपुरा और कुपवाड़ा जिले शामिल हैं।

मुख्य निर्वाचन अधिकारी के कार्यालय ने बताया…

मुख्य निर्वाचन अधिकारी के कार्यालय ने बताया, ‘‘नामांकन वापस लेने की अंतिम तिथि (17 सितंबर) तक कुल 449 वैध नामांकनों में से 34 उम्मीदवारों ने नाम वापस ले लिया।’’ मुख्य निर्वाचन अधिकारी के मुताबिक, ‘‘इसके साथ ही एक अक्टूबर को होने वाले तीसरे और अंतिम चरण के लिए अब केवल 415 वैध उम्मीदवार ही चुनाव मैदान में बचे हैं।’’

ये भी पढ़ें - Weather Update: दिल्लीवालों निकाल लो छाता-रेनकोट, झमाझम बारिश के आसार

(Note: इस भाषा कॉपी में हेडलाइन के अलावा कोई बदलाव नहीं किया गया है)

Updated 08:13 IST, September 18th 2024

Recommended

Live TV

Republic Bharat is Bharat's leading news channel.