Published 10:26 IST, September 15th 2024
J&K: पुंछ में 3 आतंकी घिरे, सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़ जारी; रुक-रुककर हो रही गोलीबारी
शनिवार को बारामूला में 3 आतंकियों को मार गिराने के बाद आज फिर से सेना के जवानों ने अभियान चलाया। पुंछ में आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ जारी है।
J&k News: जम्मू-कश्मीर में आगामी विधानसभा चुनाव से पहले आतंकियों के खिलाफ सुरक्षाबलों का अभियान जारी है। शनिवार को बारामूला में 3 आतंकियों को मार गिराने के बाद आज फिर से सेना के जवानों ने अभियान चलाया। पुंछ में आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ जारी है।
पुंछ पुलिस के मुताबिक, पुंछ के मेंढर सेक्टर के पठानतीर इलाके में कल रात (14 सितंबर) गोलीबारी की आवाजें आने के बाद से मुठभेड़ जारी है। भारतीय सेना की रोमियो फोर्स, पुंछ पुलिस के स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप (SOG) और CRPF ने तत्काल संयुक्त तलाशी अभियान शुरू किया। सुरक्षा बलों ने इलाके की घेराबंदी कर दी है। सुबह भी गोलीबारी की आवाजें सुनी गईं।
2 से 3 आतंकियों के छिपे होने की आशंका
मेंढर के जंगल में 2 से 3 आतंकियों के छिपे होने की आशंका जताई गई है। सुरक्षा विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि गोपनीय सूचना के आधार पर पुलिस और सेना ने शनिवार शाम मेंढर उपमंडल के गुरसाई टॉप के पास स्थित पठानतीर इलाके में संयुक्त तलाशी अभियान शुरू किया था। संयुक्त टीम जब आतंकियों की तलाश कर रही थी तभी आतंकवादियों ने सुरक्षाबलों पर गोलीबारी शुरू कर दी, सुरक्षबलों ने जवाबी कार्रवाई की। इसके बाद से दोनों के बीच रुक-रुक कर गोलीबारी जारी है। गोलीबारी को देखते हुए इलाके में अतिरिक्त बल भेजा गया है।
बता दें कि जम्मू-कश्मीर में चुनाव तीन चरणों में 18 सितंबर, 25 सितंबर और एक अक्टूबर को होगा तथा आठ अक्टूबर को मतों की गिनती होगी।
यह भी पढ़ें: जम्मू-कश्मीर के बारामूला में सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़ में तीन आतंकी ढेर, शिनाख्त जारी
Updated 10:26 IST, September 15th 2024