Search icon
Download the all-new Republic app:

पब्लिश्ड 08:53 IST, November 25th 2024

झारखंड में 28 नवंबर को नई सरकार का शपथ ग्रहण समारोह, हेमंत सोरेन चौथी बार बनेंगे CM

Jharkhand: झारखंड में एक बार फिर हेमंत सोरेन की सरकार बनने जा रही है। 28 नवंबर को नई सरकार का शपथ ग्रहण समारोह है।

Reported by: Priyanka Yadav
हेमंत सोरेन | Image: ANI

Jharkhand: झारखंड में एक बार फिर से हेमंत सोरेन की सरकार बनने जा रही है। विधानसभा चुनाव में हेमंत सोरेन के नेतृत्व में 'इंडी गठबंधन' को बहुमत मिला है। 81 विधानसभा सीटों में झामुमों ने कुल 34 सीटों पर कब्जा जमाया है। इसी के दम पर सूबे में महागबंधन को जीत हासिल हुई है। वहीं इंडी गठबंधन को 56 सीटें मिली है। अब झारखंड में नई सरकार के शपथ ग्रहण समारोह के बारे में खुद हेमंत सोरेन ने जानकारी दी है। उन्होंने बताया है कि राज्य में नई सरकार कब शपथ लेगी।

हेमंत सोरेन ने बीते दिन यानि रविवार को राज्यपाल से मुलाकात कर सरकार बनाने का दावा पेश किया। इसके बाद उन्होंने पत्रकारों से बातचीत में बताया कि नई सरकार का शपथ ग्रहण समारोह 28 नवंबर को होने जा रहा है। हेमंत सोरेन ने 25 नवंबर को कहा, 'हमने महागठबंधन की ओर से नए सरकार के गठन की प्रक्रिया शुरू की है। आज हमने राज्यपाल के पास वर्तमान सरकार से इस्तीफा देते हुए आगामी सरकार के लिए दावा पेश किया है। उन्होंने मुझे कार्यवाहक मुख्यमंत्री का जिम्मा सौंपा है। इस दौरान कांग्रेस और आरजेडी के प्रभारी भी हमारे साथ रहे। 28 नवंबर को शपथ ग्रहण समारोह का कार्यक्रम होगा।'

28 नवंबर तक कार्यवाहक CM के रूप में कार्य करेंगे सोरेन

झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) के नेताओं ने बताया कि सरकार बनाने का दावा पेश करने से पहले सोरेन ने मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया था। वह 28 नवंबर को शपथ ग्रहण होने तक कार्यवाहक मुख्यमंत्री के रूप में कार्य करेंगे।

14वें सीएम के रूप में शपथ लेंगे हेमंत सोरेन

जान लें कि हेमंत सोरेन झारखंड के 14वें मुख्यमंत्री के रूप में शपथ लेंगे। इसके अलावा वह खुद चौथी बार सीएम पथ की शपथ लेने जा रहे हैं। झारखंड के गठन के बारे में बात करें तो इसका गठन 15 नवंबर 2000 को हुआ था।

सर्वसम्मति से चुने गए गठबंधन के नेता

बताते चलें कि इससे पहले दिन गठबंधन के नेताओं और विधायकों ने हेमंत सोरेन के आवास पर एक बैठक के दौरान उन्हें सर्वसम्मति से गठबंधन का नेता चुना। बैठक में गठबंधन के घटक दलों के विधायकों के अलावा कांग्रेस के झारखंड प्रभारी और पार्टी महासचिव गुलाम अहमद मीर और पार्टी के वरिष्ठ नेता राजेश ठाकुर भी शामिल हुए।

विधानसभा चुनाव में JMM नीत गठबंधन ने शानदार जीत की हासिल

हेमंत सोरेन की झामुमो नीत गठबंधन ने शनिवार को झारखंड में शानदार जीत हासिल करते हुए लगातार दूसरी बार सत्ता हासिल की। ‘इंडिया’ गठबंधन ने ​​81 सदस्यीय विधानसभा में 56 सीट जीती हैं। हालांकि, भाजपा नीत राजग को भारी महज 24 सीट मिलीं। राज्य विधानसभा में बहुमत के लिए 41 सीट की जरूरत है।

सोरेन ने भाजपा के गमलियल हेम्ब्रम को 39,791 मतों से हराकर बरहैट सीट बरकरार रखी। सोरेन को 95,612 मत मिले, जबकि हेम्ब्रम को 55,821 मत मिले।

यह भी पढ़ें: Sambhal Mosque Violence: संभल हिंसा में 4 की मौत, 20 पुलिसकर्मी घायल, स्कूल और इंटरनेट सेवाएं बंद

अपडेटेड 16:08 IST, November 25th 2024

Recommended

Search icon
Home
Live TV
बजट
चुनाव
Quick
भारत
दुनिया
मनोरंजन
कारोबार
खेल
लाइफस्टाइल
वीडियो
वेब स्टोरीज
शोज
फोटो गैलरीज
शॉर्ट्स
टेक्नोलॉजी
धर्म और आध्यात्मिकता
वायरल
रक्षा
लेटेस्ट न्यूज़
प्रधान सेवक
Download the all-new Republic app: