Published 17:18 IST, October 2nd 2024

कांग्रेस और RJD के रंग में रंग गई JMM, बन गई झारखंड के विकास में बाधा- हजारीबाग में बोले PM मोदी

पीएम मोदी ने परिवर्तन महारैली को संबोधित करते हुए कहा कि हमारे देश में आदिवासी जन-नायकों के साथ जैसा अन्याय किया गया वैसा अन्याय दूसरे किसी के साथ नहीं हुआ।

Reported by: Digital Desk
Edited by: Deepak Gupta
Follow: Google News Icon
  • share
Prime Minister Narendra Modi | Image: X- @BJP4India
Advertisement

झारखंड के हजारीबाग में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने कई विकास परियोजनाओं का उद्धाघटन और शिलान्यास किया। इसके बाद पीएम मोदी ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा आज गांधी जयंती के पावन अवसर पर मुझे यहां आने का सौभाग्य मिला है। स्वतंत्रता आंदोलन के दौरान 1925 में गांधी जी हजारीबाग आए थे। बापू के विचार, उनकी शिक्षाएं हमारे संकल्पों का हिस्सा हैं। मैं बापू को नमन करता हूं, उन्हें श्रद्धांजलि देता हूं।

पीएम मोदी ने परिवर्तन महारैली को संबोधित करते हुए कहा कि हमारे देश में आदिवासी जन-नायकों के साथ जैसा अन्याय किया गया वैसा अन्याय दूसरे किसी के साथ नहीं हुआ। कांग्रेस ने अपने एक परिवार को पहचान दिलाने के लिए देश के कोने-कोने में बसे आदिवासी परिवारों की पहचान मिटा दी। आजादी की लड़ाई में इतना बड़ा योगदान देने वाले आदिवासी समाज को कांग्रेस ने कभी महत्व नहीं दिया। सारी योजनाएं एक ही परिवार के बेटे-बेटी के नाम पर, सारी सड़कें, सारी इमारतें, एक ही परिवार के  बेटे-बेटी की नाम पर। ऐसी परिवारवादी सोच ने देश का बहुत नुकसान किया। आज मुझे गर्व है कि हमारी सरकार आदिवासी नायकों को पूरा सम्मान दिला रही है।

Advertisement

कांग्रेस और RJD के रंग में रंग गई JMM- पीएम मोदी

झारखंड मुक्ति मोर्चा पर प्रहार करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि आज मुझे अफसोस है कि अब JMM भी कांग्रेस और RJD के रंग में रंग गई है। यह पुरानी JMM नहीं है, आज JMM पर कांग्रेस के इकोसिस्टम ने कब्जा कर लिया है, आज JMM पर कांग्रेस का भूत सवार है। भाषा बदली, चरित्र बदला और अब ये झारखंड की आत्मा को बदलने चले हैं।

Advertisement

JMM सरकार झारखंड के विकास में बड़ी बाधा बन गई- पीएम मोदी

आज JMM सरकार झारखंड के विकास में बड़ी बाधा बन गई है। आज प्रदेश सरकार में जमीन के दलालों की तूती बोल रही है। इन्होंने गरीब आदिवासियों की जमीन को लूटा, झारखंड में कोयले की खुली लूट चल रही है, ठेके, पट्टे के नाम पर बालू की लूट हो रही है, जो खनिज विकास की पूंजी है, यह सरकार उसकी भी लूट कर रही है।

Advertisement

इसे भी पढ़ें: ईरान के लिए भारत ने नागरिकों को जारी की एडवाइजरी- सतर्क रहें...

17:18 IST, October 2nd 2024