Published 22:54 IST, September 26th 2024

BJP के सत्ता में आने पर झारखंड के किसानों को प्रति एकड़ 5,000 रुपये की सहायता : शिवराज सिंह चौहान

केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि झामुमो ने युवाओं को पांच लाख नौकरियां देने का वादा पूरा नहीं किया।

Follow: Google News Icon
  • share
Shivraj Singh Chauhan | Image: R Bharat
Advertisement

केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बृहस्पतिवार को कहा कि अगर राज्य में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) सत्ता में आती है तो किसानों को पांच एकड़ तक के लिए सालाना 5,000 रुपये प्रति एकड़ की वित्तीय सहायता प्रदान की जाएगी और उनसे 3,100 रुपये प्रति क्विंटल की दर से धान खरीदा जाएगा।

इस साल के अंत में होने वाले झारखंड विधानसभा चुनावों के लिए भाजपा के राज्य प्रभारी चौहान ने कहा कि प्रदेश में भाजपा की सरकार बनने पर महिलाओं को दी जाने वाली वित्तीय सहायता, झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) के नेतृत्व वाली सरकार की ‘मुख्यमंत्री मैया सम्मान योजना’ के तहत दी जाने वाली सहायता से दोगुनी होगी।

Advertisement

शिवराज सिंह चौहान भाजपा की ‘परिवर्तन यात्रा’ को किया संबोधित

चौहान ने गुमला जिले के सिसई में भाजपा की ‘परिवर्तन यात्रा’ को संबोधित करते हुए कहा कि झारखंड में पिछली भाजपा सरकार किसानों को पांच एकड़ तक के लिए सालाना 5,000 रुपये प्रति एकड़ देती थी लेकिन झामुमो के नेतृत्व वाली गठबंधन सरकार ने 2019 में सत्ता में आने के बाद इसे बंद कर दिया।

Advertisement

चौहान ने कहा, “अगर भाजपा राज्य की सत्ता में लौटती है, तो इस योजना को बहाल किया जाएगा और किसानों को किसान सम्मान निधि योजना के तहत केंद्र द्वारा दिये जाने वाले 6,000 रुपये के अलावा 5,000 रुपये प्रति एकड़ मिलेंगे।”

झारखंड में धान खरीद की स्थिति बहुत खराब है- शिवराज सिंह चौहान

Advertisement

केंद्रीय मंत्री ने आरोप लगाया कि झारखंड में धान खरीद की स्थिति बहुत खराब है क्योंकि सरकार उनसे धान नहीं खरीदती।

उन्होंने कहा, “अगर भाजपा राज्य की सत्ता में आती है, तो हम किसानों से 3,100 रुपये प्रति क्विंटल की दर से धान खरीदेंगे।”

Advertisement

झारखंड मंत्रिमंडल ने 20 सितंबर को वित्त वर्ष 2024-25 में फसलों के लिए केंद्र के न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) के अलावा धान पर 100 रुपये प्रति क्विंटल बोनस के प्रस्ताव को मंजूरी दी।

चौहान ने कहा कि झामुमो के नेतृत्व वाली सरकार ने पांच साल पहले ‘चूल्हा खर्च’ के रूप में 2,000 रुपये देने का वादा किया था लेकिन उसने अपना वादा पूरा नहीं किया।

उन्होंने आरोप लगाया, “चुनाव नजदीक आने के कारण सरकार ने महिलाओं को 1,000 रुपये प्रति माह देने का फैसला किया है।”

झामुमो ने युवाओं को पांच लाख नौकरियां देने का वादा पूरा नहीं किया- शिवराज

उन्होंने भाजपा के सत्ता में आने पर महिलाओं के लिए सहायता राशि पहले महीने से ही दोगुनी करने की घोषणा की।

चौहान ने दावा किया कि झामुमो के नेतृत्व वाली सरकार ने युवाओं को पांच लाख नौकरियां देने और बेरोजगार युवाओं को 5,000 से 7,000 रुपये भत्ता देने का वादा किया था लेकिन सरकार ने उन्हें कुछ नहीं दिया।

उन्होंने कहा, “सरकारी क्षेत्र में 2.87 लाख से अधिक पद रिक्त हैं। मैं वादा करता हूं कि अगर भाजपा सत्ता में आती है, तो हमारी सरकार पहली मंत्रिमंडल की बैठक में सभी रिक्त पदों को भरने के प्रस्ताव को मंजूरी देंगे और एक साल में पद भर दिए जाएंगे।”

इसे भी पढ़ें: निशिकांत दुबे का बड़ा दावा- ISI, चीन; जाकिर नाइक की हो सकती है साजिश

22:54 IST, September 26th 2024