Published 10:29 IST, May 16th 2024
BIG BREAKING: Jet Airways के फाउंडर नरेश गोयल की पत्नी का निधन, कैंसर से जूझ रही थीं अनीता गोयल
जेट एयरवेज के फाउंडर नरेश गोयल की पत्नी अनीता गोयल का निधन हो गया है। वो लंबे समय से कैंसर से जूढ रही थीं।
- भारत
- 2 min read
Jet Airways founder Naresh Goyal wife Anita Goyal dies: जेट एयरवेज के फाउंडर नरेश गोयल की पत्नी अनीता गोयल का निधन हो गया है। वो लंबे समय से कैंसर से जूढ रही थीं। उनका इलाज मुंबई के एक अस्पताल में चल रहा था, जहां उन्होंने तड़के 3 बजे अंतिम सांस ली। अनीता के आखिरी समय में उनके पति नरेश गोयल उनके साथ में थे।
आपको बता दें कि नरेश गोयल मनी लॉन्ड्रिंग केस में जेल में बंद थे। कुछ दिनों पहले ही पत्नी से मुलाकात के लिए उन्हें कोर्ट ने सशर्त जमानत दी गई थी। नरेश गोयल ने खुद ही कोर्ट के सामने गुहार लगाई थी कि उनकी पत्नी कैंसर जैसी घातक बीमारी से पीडि़त हैं और वो उनके साथ रहना चाहती हैं। गौरतलब है कि नरेश गोयल खुद भी कैंसर से जूझ रहे हैं।
ईडी ने अनीता गोयल को भी किया था गिरफ्तार
ईडी ने सितंबर 2023 में नरेश गोयल को मनी लॉन्ड्रिंग और केनरा बैंक द्वारा जेट एयरवेज को दिए गए 538.62 करोड़ रुपये के ऋण की हेराफेरी के आरोप में गिरफ्तार किया था। उनकी पत्नी अनीता गोयल को भी नवंबर 2023 में गिरफ्तार कर लिया गया था, जब जांच एजेंसी ने मामले में अपनी चार्जशीट दाखिल की थी। उनकी उम्र और स्वास्थ्य को देखते हुए उसी दिन विशेष अदालत ने उन्हें जमानत दे दी थी।
Updated 10:41 IST, May 16th 2024