पब्लिश्ड 19:36 IST, January 11th 2025
BIG BREAKING: बारामूला में सेना पर ग्रेनेड हमला करने वाले आतंकियों के तीन मददगार गिरफ्तार, AK 47 बरामद
बीते 7 जनवरी को बारामूला में सैन्य शिविर पर हुए ग्रेनेड हमले की गुत्थी पुलिस ने सुलझा ली है। पुलिस ने आतंकियों के तीन मददगारों को गिरफ्तार किया है।
- भारत
- 3 min read
बीते 7 जनवरी को बारामूला में सैन्य शिविर पर हुए ग्रेनेड हमले की गुत्थी पुलिस ने सुलझा ली है। पुलिस ने आतंकियों के तीन मददगारों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार तीनों सहयोगियों में एक आतंकवादी रह चुका है और दो उसके ही बेटे हैं। इन तीनों के कब्जे से भारी मात्रा में अस्लाह और विस्फोटक बरामद हुए हैं। पुलिस ने तीनों के पास से एक एक-47, एक मैगजीन, 13 राउंड्स गोलियां, एक पिस्टल, एक पिस्टल राउंड्स, एक पिस्टल मैगजीन और एक वाहन बरामद किया है। इनके अलावा गोलाबारूद की भी बरामदगी की गई है।
बारामूला ऑपरेशन के एसपी फिरोज यह्या ने बताया कि इन आतंकी सहयोगियों की गिरफ्तारी एक ग्रेनेड अटैक मामले में की गई है। एसपी ने बताया कि अज्ञात आतंकियों ने उस ग्रेनेड हमले की लॉबी की थी। ये हमला 163 टीए के परिसर में किया गया था। ये ग्रेनेड एक एमआई रूम में फटे थे, जिससे संरचनात्मक नुकसान हुआ था, और गनीमत रही कि इस दौरान कोई जानमाल का नुकसान नहीं हुआ।
बरामद किए गए ये हथियार
एसपी ने बताया कि इनके पास से एक हैंड ग्रेनेड, एक एके सीरीज राइफल, एक पिस्तौल, 250 जिंदा एके राउंड, 21 जिंदा कारतूस बरामद किए गए है। व्यक्तियों में से एक आत्मसमर्पण करने वाले रिहा आतंकवादी है, दूसरा आत्मसमर्पण करने वाले रिहा आतंकवादी का बेटा है। तीसरा व्यक्ति प्रथम दृष्टया मास्टरमाइंड है जो पिछले दो वर्षों से नार्को-आतंकवाद मामले में गिरफ्तारी से बच रहा है।
पहले भी हुई आतंकी सहयोगियों की गिरफ्तारी
बीते दिनों तीन अन्य आतंकी सहयोगियों की गिरफ्तारी हुई थी, जो प्रतिबंधित आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा (एलईटी)/टीआरएफ के साथ जुड़े थे। गिरफ्तार लोगों की पहचान उबेद खुरशीद खांडे, मक्सूद अहमद भट और उमेर बशीर के रूप में की गई थी, जो सभी ठोकरपोरा काइमोह, कुलगाम के निवासी थे। इनके कब्जे से सुरक्षा बलों ने विभिन्न प्रकार के हथियार और गोला-बारूद भी बरामद किए, जिनमें 02 एके-सीरीज की राइफलें, 08 एके-सीरीज की मैग्जीन, 217 एके की गोलियां, 05 हैंड ग्रेनेड और 02 मैग्जीन पाउच शामिल थे।
अपडेटेड 19:55 IST, January 11th 2025