Search icon
Download the all-new Republic app:

Published 21:58 IST, October 21st 2024

Ganderbal Attack: हमले के पीड़ितों से मिलने पहुंचे CM उमर अब्दुल्ला,कहा-आतंकी दिखाना चाहते हैं कि...

जम्मू-कश्मीर के गांदरबल में आतंकी हमले में घायल हुए मजदूरों से मिलने CM उमर अब्दुल्ला श्रीनगर के SKIMS अस्पताल पहुंचे।

Reported by: Rupam Kumari
Follow: Google News Icon
×

Share


CM Omar Abdullah | Image: X

Jammu-Kashmir Terror Attack: जम्मू-कश्मीर के गांदरबल में रविवार, 20 अक्टूबर की रात को आतंकियों ने टनल वर्कर्स पर हमला कर दिया। इस आतंकवादी हमले में छह श्रमिकों और एक डॉक्टर की मौत हो गई। हमले में कुछ मजदूर घायल भी हुए, जिनका इलाज अस्पताल में चल रहा है। इस आतंकी हमले को उस समय अंजाम दिया गया जब काम से लौटने के बाद मजदूर अपने शिविर में खाना खाने के लिए मेस के करीब पहुचे थे। यह कैंप घने जंगलों के बीच था। आतंकिओं के इस कायराना हरकत की जम्मू कश्मीर के सीएम उमर अब्दुल्ला निंदा की है।

आतंकियों ने यह हमला मध्य कश्मीर के गांदरबल जिले में सुरंग का निर्माण कर रही एक प्राइवेट कंपनी के मजदूरों पर किया था। आतंकियों ने रात करीब 8 बजकर 15 मिनट पर ऑटोमेटिक हथियारों से अंधाधुध फायरिंग की, जिसमें स्थानीय और बाहरी लोग दोनों शामिल थे। माना जाता है कि आंतकवादियों की संख्या कम से कम दो थी। दो श्रमिकों की मौके पर ही मौत हो गयी जबकि चार अन्य घायल श्रमिकों एवं एक डॉक्टर ने बाद में दम तोड़ दिया। घायलों से मुलाकात करने सीएम उमर अबदुल्ला सोमवार को अस्पताल पहुंचे। 

उमर अब्दुल्ला घायलों से मिलने SKIMS अस्पताल पहुंचे

मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने गंदेरबल के गगनगीर में आतंकी घटना के घायलों से श्रीनगर के SKIMS अस्पताल में मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने घायलों से बातचीत की और हाल जाना। साथ ही घटना के संबंध में सीएम ने मजदूरी से जानकारी ली। बता दें कि आतंकी हमले में मरने वालों में मध्य कश्मीर के बडगाम के डॉ शाहनवाज, जम्मू के कठुआ के मोहन लाल, पंजाब के गुरदासपुर के गुरमीत सिंह, बिहार के इंदर यादव, जगतार सिंह, कश्मीर के फैयाज अहमद लोन और जहूर अहमद लोन शामिल हैं।

पिछले 35 सालों में कश्मीर में कुछ नहीं बदला-उमर अब्दुल्ला 

उमर अब्दुल्ला ने गगनगीर आतंकी पर कहा, बड़े अफसोस की बात है कि गगनगीर में कल रात यह हमला हुआ जिसमें कई सारी कीमती जानें गईं। कुछ लोग जख्मी भी हुए, इस हमले की जितनी निंदा की जाए कम है। पिछले 35 साल से हम यह देखते आए हैं लेकिन जम्मू-कश्मीर में कुछ नहीं बदला। जाहिर सी बात है इस हमले से वे दिखाना चाहते हैं कि जम्मू-कश्मीर में हालात पूरी तरह से ठीक नहीं है।

आतंकियों की तालाश में सेना का सर्च ऑपरेशन

वहीं, हमले के बात इलाके में सर्च आॉपरेश जारी है। अधिकारियों ने बताया कि सेना, सीआरपीएफ और पुलिस के जवान कश्मीर में गैर-स्थानीय मजदूरों पर हुए सबसे घातक हमलों में शामिल आतंकवादियों और उनके सहयोगियों का पता लगाने के लिए निर्माण स्थल के आसपास के इलाकों में तलाशी अभियान चला रहे हैं।

यह भी पढ़ें: Ganderbal: सज-संवरकर करवाचौथ व्रत खोलने का इंतजार कर रही थी शशि अबरोल की पत्नी, आई मनहूस खबर फिर...

Updated 21:58 IST, October 21st 2024

Recommended

Live TV

Republic Bharat is Bharat's leading news channel.