Published 18:07 IST, October 29th 2024
शोपियां से अखनूर तक...चुनावों के बाद कश्मीर में क्यों बढ़ गए आतंकी हमले? पहली बार सेना ने उतारा टैंक
Jammu and Kashmir: जम्मू-कश्मीर में हाल ही हुए विधानसभा चुनाव और फिर सरकार गठन के बाद से ही लगातार आतंकवादी हमलों में तेजी आ गई है।
Advertisement
Jammu and Kashmir : जम्मू-कश्मीर में हाल ही हुए विधानसभा चुनाव और फिर सरकार गठन के बाद से ही लगातार आतंकवादी हमलों में तेजी आ गई है। मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला के शपथ ग्रहण को एक दिन भी नहीं बीता था कि केंद्रशासित प्रदेश में आतकंवादियों ने आतंक फैलाना शुरू कर दिया। बीते 11 दिनों के भीतर ही जम्मू-कश्मीर में 5 आतंकी हमले हो चुके हैं।
जम्मू-कश्मीर के धारा 370 हटने के बाद की पाकिस्तान में बैठे आतंक के आका बौखलाए हुए हैं। उन्हें जम्मू-कश्मीर में शांति रास नहीं आ रही है। पहले लोकसभा चुनाव और फिर विधानसभा चुनावों को शांतिपूर्वक संपन्न होने के बाद से आतकिंयों की बौखलाहट खुलकर सामने आने लगी है। कश्मीर के नौजवानों का बुलेट को छोड़कर बैलेट पर आना पड़ोसी मुल्क को पसंद नहीं आ रहा है, यही कारण आंतकी बार-बार हमलों को अंजाम देकर घाटी में अस्थिरता पैदा करना चाहते हैं।
Advertisement
जम्मू-कश्मीर में 11 दिन में 5 आतंकी हमले
- 18 अक्टूबर- शोपियां में गैर-कश्मीरी युवक की गोली मारकर हत्या
- 20 अक्टूबर- गांदरबल के सोनबर्ग में आतंकी हमले में एक डॉक्टर, एक इंजीनियर और 5 मजदूरों की मौत
- 24 अक्टूबर- बारामूला में LoC के पास आतंकियों ने सेना की गाड़ी पर हमला किया, जिसमें 3 जवान शहीद हो गए, 2 पोर्टर की भी मौत हुई।
- 25 अक्टूबर- दक्षिण कश्मीर के त्राल में उत्तर प्रदेश के रहने वाले मजदूर पर चलाईं गोलियां
- 28 अक्टूबर- अखनूर के भट्टल में LoC के पास आतंकियों ने सेना की एंबूलेंस पर फायरिंग की, मुठभेड़ में 3 आतंकी ढेर
शोपियां में गैर-कश्मीरी युवक की गोली मारकर हत्या
Advertisement
17 अक्टूबर को उमर अब्दुल्ला ने जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री पद की शपथ ली और 18 अक्टूबर को जम्मू-कश्मीर के शोपियां में आतंकवादियों ने गैर कश्मीरी युवक को निशाना बनाया और गोली मारकर उसकी हत्या कर दी।
गांदरबल में आतंकी हमलें में 5 मजदूरों की मौत
Advertisement
20 अक्टूबर को गांदरबल के सोनबर्ग में आतंकवादियों ने कश्मीर को डॉक्टर, मध्य प्रदेश के रहने वाले इंजीनियर और पंजाब बिहार के पांच मजदूरों को गोली मारकर मौत को घाट उतार दिया।
बारामूला में LoC के पास सेना की गाड़ी पर हमला
Advertisement
24 अक्टूबर बारामूला में LoC के पास आतंकवादियों ने सेना की गाड़ी को निशाना बनाते हुए हमला किया। इस हमले में सेना के 3 जवान शहीद हो गए और पोर्टर की भी मौत हो गई।
त्राल में गैर-कश्मीरी पर चलाई गोली
25 अक्टूबर को दक्षिण कश्नीर के त्राल में आतंकवादियों ने गैर-कश्मीरी युवक को एकबार फिर अपना निशाना बनाया। उत्तर प्रदेश के रहने वाले मजदूर प्रीतम सिंह को गोली मारकर घायल कर दिया।
सेना की एंबूलेंस पर फायरिंग, 3 आतंकी ढेर
28 अक्टूबर को अखनूर के भट्टल में LoC के पास आतंकियों ने सेना की एंबूलेंस को निशाना बनाकर फायरिंग शुरू कर दी। सेना ने जवाबी एक्शन लेते हुए 3 आतंकवादियों को मौके पर ही ढेर कर दिया।
आतंकियों के खिलाफ सेना ने पहली बार उतारे टैंक
भारतीय सेना ने जम्मू-कश्मीर के अखनूर में सेना का बड़ा ऑपरेशन शुरू कर दिया है। सेना ने इस आतंकी अभियान के लिए पहली बार टैंक का प्रयोग किया है और अखनूर में आतंकियों से निपटने के लिए टैंक उतारे हैं। अखनूर के जोगवान इलाके में संदिग्ध आतंकियों ने सेना पर गोलीबारी कर इस कायराना हमले को अंजाम दिया है। इस हमले के बाद सेना और केंद्रीय सुरक्षा बलों ने बड़े पैमाने पर संयुक्त ऑपरेशन शुरू कर दिया है। अब सेना ने घाटी में आतंक का सफाया करने के लिए टैंकों की मदद ली है ये पहला मौका है जब सेना ने आतंकियों से निपटने के लिए टैंक उतारे हों।
नई सरकार के गठन के बाद बढ़े घाटी में आतंकी हमले
जम्मू-कश्मीर में चुनाव के बाद नेशनल कॉन्फ्रेंस ने जीत हासिल की और उमर अब्दुल्ला ने जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री की शपथ ली। नई सरकार के आने के बाद जम्मू-कश्मीर में एक बार फिर से आतंकी हमलों में बढ़ोत्तरी देखी जा रही है। आतंकी घाटी को फिर से निशाना बना रहें हैं। बीते एक सप्ताह में जम्मू-कश्मीर के एक के बाद कई आतंकी हमले हुए हैं। आतंकियों ने कभी सेना को तो कभी अप्रवासी मजदूरों को अपना निशाना बनाकर कायराना हरकत को अंजाम दिया है।
17:47 IST, October 29th 2024