Published 18:50 IST, June 10th 2024
रियासी हमले में पाकिस्तानी कनेक्शन आया सामने! लश्कर-ए-तैयबा के तीन आतंकी शामिल
रियासी आतंकी हमले में पाकिस्तानी कनेक्शन सामने आया है। हमले में पाक समर्थित आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा के तीन आतंकियों के शामिल होने की जानकारी सामने आई है।
- भारत
- 2 min read
जम्मू-कश्मीर के रियासी में वैष्णो देवी जा रहे श्रद्धालुओं से भरी बस पर हुए आतंकी हमले में पाकिस्तान कनेक्शन सामने आया है। पाक समर्थित आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा के तीन आतंकियों के शामिल होने की जानकारी सामने आई है। मामले में जम्मू-कश्मीर की पुलिस अलर्ट पर है।
जम्मू-कश्मीर पुलिस के एक अधिकारी ने जम्मू-कश्मीर पुलिस को बताया कि कल से कई लोगों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया है। पुलिस की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार, 9 जून को जिला रियासी के रनसू इलाके से आ रही यात्री बस पर आतंकवादियों के एक समूह ने हमला कर दिया। हमले के कारण बस के चालक ने नियंत्रण खो दिया और बस पौनी रियासी के कंडा इलाके के पास गहरी खाई में गिर गई। हादसे के कारण 9 लोगों की मौत और बाकी के घायल होने की आशंका है। बचाव अभियान जल्द से जल्द पूरा कर लिया गया और घायलों को नजदीकी अस्पतालों में पहुंचाया गया। पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी और अन्य बल मौके पर पहुंचे और इलाके की घेराबंदी कर दी गई है। सर्च ऑपरेशन चलाया गया।
जानकारी मिल रही है कि बस शिवखोड़ा मंदिर से कटरा लौट रही थी तभी आतंकियों ने उस पर हमला कर दिया। सूत्रों के मुताबिक, यह आतंकियों का वही ग्रुप है जो राजौरी, पुंछ और रियासी के ऊपरी इलाकों में छिपा हुआ है।
'आतंकियों को छोड़ेंगे नहीं...': अमित शाह
अमित शाह ने एक्स पर लिखा- 'जम्मू-कश्मीर के रियासी में तीर्थयात्रियों पर हमले की घटना से बहुत दुखी हूं। उपराज्यपाल और जम्मू-कश्मीर के डीजीपी से बात की और घटना की जानकारी ली। इस कायराना हमले के दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा और उन्हें कानून की मार झेलनी पड़ेगी। स्थानीय प्रशासन तत्काल चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराने के लिए युद्ध स्तर पर काम कर रहा है। ईश्वर मृतकों के प्रियजनों को यह दुःख सहने की शक्ति दे। मैं घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की भी प्रार्थना करता हूं।'
Updated 21:02 IST, June 10th 2024