Published 11:08 IST, November 7th 2024
J&K: 370 के मुद्दे पर विधानसभा में भारी हंगामा, विधायकों में खींचतान; बैनर फाड़कर सदन में उछाले गए
जम्मू कश्मीर विधानसभा में जबरदस्त हंगामा हुआ है। पिछले दिन जम्मू कश्मीर विधानसभा में आर्टिकल 370 की बहाली को लेकर प्रस्ताव पारित हुआ था।
Advertisement
Jammu Kashmir News: जम्मू कश्मीर विधानसभा में जबरदस्त हंगामा हुआ है। पिछले दिन जम्मू कश्मीर विधानसभा में आर्टिकल 370 की बहाली को लेकर प्रस्ताव पारित हुआ था। इसी को लेकर अगले दिन गुरुवार को जब सदन की कार्यवाही शुरू हुई तो एक विधायक आर्टिकल 370 का बैनर सदन के भीतर लहराता रहा। इससे भारतीय जनता पार्टी के विधायक नाराज हो गए। उन्होंने आपत्ति जताई और जब विधायक बैनर लेकर बेल के अंदर तक पहुंच गया तो बीजेपी विधायकों का गुस्सा बढ़ गया। उसके बाद सदन के भीतर खींचतान शुरू हो गई। कार्यवाही स्थगित होने के बावजूद सदन के भीतर जबरदस्त हंगामा हो रहा है।
जम्मू कश्मीर विधानसभा के सत्र के 4 चौथे दिन आर्टिकल 370 के मुद्दे को लेकर नेता प्रतिपक्ष सुनील शर्मा सदन में बोल रहे थे। उन्होंने आर्टिकल 370 की बहाली को लेकर लाए गए प्रस्ताव का विरोध किया। इसी दौरान जम्मू-कश्मीर विधानसभा में इंजीनियर राशिद के भाई और विधायक खुर्शीद अहमद शेख ने बेल के अंदर जाकर अनुच्छेद 370 पर बैनर लहराया। यहीं से जम्मू कश्मीर विधानसभा के भीतर हंगामे की शुरुआत हुई।
Advertisement
Advertisement
बीजेपी के विधायकों ने इंजीनियर राशिद के भाई खुर्शीद अहमद शेख के हाथों से बैनर छीनने की कोशिश की। एक विधायक ने बैनर को पकड़ भी लिया था, लेकिन वहां मौजूद सुरक्षाकर्मियों ने बैनर छुड़ाने की कोशिश की। हालांकि बीजेपी के सारे विधायक इकट्ठा हो गए। खूब हाथापाई और धक्कामुक्की हुई। कुछ विधायक इस दौरान नीचे भी गिर गए। बीजेपी विधायकों ने उस बैनर को छीनकर फाड़ दिया। इसके बाद भी सदन के भीतर हंगामा नहीं रुका।
सदन के भीतर स्थिति ऐसी बन गई कि लगभग सारे दल एक तरफ इकट्ठा हो गए और दूसरी तरफ सिर्फ बीजेपी के विधायक थे। सत्तारूढ़ पार्टी एनसी को कांग्रेस-लेफ्ट पार्टियों को समर्थन पहले से है, लेकिन आर्टिकल 370 की बहाली के मुद्दे पर पीडीपी समेत सारे गैर-बीजेपी दलों ने एकजुटता दिखाई। जबरदस्त हंगामे के बीच एक दूसरे पर राजनीतिक पार्टियों ने आरोप-प्रत्यारोप लगाए। 15 मिनट बाद सदन की कार्यवाही फिर से शुरू होने पर भी हंगामा जारी रहा। इस दौरान मार्शलों ने कुछ बीजेपी विधायकों को सदन के बाहर भी कर दिया। हंगामे के चलते फिर से सदन की कार्यवाही स्थगित हो गई।
Advertisement
10:17 IST, November 7th 2024