Published 07:37 IST, September 18th 2024
जम्मू-कश्मीर में कड़ी सुरक्षा के बीच पहले चरण के लिए हुई वोटिंग, 59 प्रतिशत पड़े वोट
जम्मू-कश्मीर में पहले चरण के लिए आज,18 सितंबर को वोटिंग हुई। कड़ी सुरक्षा के बीच 24 विधानसभा सीटों के लिए वोटिंग संपन्न हुई । 10 साल बाद जम्मू में विधानसभा चुनाव होने जा रहा है। ऐसे में लोगों में उत्साह है।
- भारत
- 17 min read
- Listen to this article
23:35 IST, September 18th 2024
जम्मू कश्मीर में पहले चरण में 59 प्रतिशत मतदान
जम्मू कश्मीर के मुख्य निर्वाचन अधिकारी पी के पोले ने बताया कि केंद्र शासित प्रदेश में बुधवार को विधानसभा चुनाव के पहले चरण में करीब 59 प्रतिशत मतदान हुआ जो ‘‘पिछले सात चुनावों में सर्वाधिक मतदान है।’’
अधिकारी ने कहा कि हालांकि ये अस्थायी आंकड़े हैं और डाक मतपत्रों तथा किश्तवाड़ के मारवाह, वडवान, दच्छन और माछिल जैसे दूरदराज के इलाकों से अंतिम रिपोर्ट आने के बाद इनमें वृद्धि हो सकती है। पहले चरण में सात जिलों के 24 विधानसभा क्षेत्रों में मतदान हुआ। छह बजे मतदान समाप्त हो जाने के बाद पोले ने संवाददाताओं से कहा कि बिना किसी अप्रिय घटना के चुनाव शांतिपूर्ण संपन्न हो गया।
23:20 IST, September 18th 2024
वेद और भारत दोनों एक ही हैं- मोहन भागवत
मोहन भागवत ने कहा, ‘‘यही कारण है कि मैं कहता हूं कि वेद और भारत दोनों एक ही हैं। हमारे पास वेद निधि है। हमें उसका अध्ययन करना चाहिए, अपने जीवन में उसे उतारना चाहिए और जितने लोगों तक हम उसे पहुंचा सकें, उसे पहुंचाएं, ताकि वे भी उसके ज्ञान से लाभ उठा सकें।’’
भागवत श्रीपाद दामोदर सातवलेकर कृत वेदों के हिंदी भाष्य के तृतीय संस्करण के लोकार्पण के अवसर पर यहां आयोजित एक कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे।
23:18 IST, September 18th 2024
वेद भौतिक और आध्यात्मिक ज्ञान की निधि एवं अखिल ब्रह्मांड के मूल - मोहन भागवत
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के सरसंघचालक डॉ. मोहन भागवत ने बुधवार को लोगों से वैदिक जीवन अपनाने का आह्वान करते हुए कहा कि सनातन धर्म के उदय का समय आ गया है और इसके प्रति विश्व का दृष्टिकोण बदल रहा है।आरएसएस प्रमुख ने कहा कि वेद भौतिक और आध्यात्मिक ज्ञान की निधि एवं अखिल ब्रह्मांड के मूल हैं। उन्होंने कहा कि हमारे ऋषियों ने विश्व कल्याण के लिए वेदों की रचना की थी।
22:52 IST, September 18th 2024
'एक राष्ट्र एक चुनाव' का सीएम शिंदे ने किया स्वागत
केंद्रीय मंत्रिमंडल में 'एक राष्ट्र एक चुनाव' को मंजूरी दिए जाने पर महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने कहा, "हम इसका स्वागत करते हैं क्योंकि इससे समय की बचत होगी, पैसे बचेंगे और आचार संहिता लागू होने से विकास रुक जाता है इसलिए हम इस फैसले का स्वागत करते हैं।"
22:51 IST, September 18th 2024
'एक राष्ट्र एक चुनाव' का फैसला राष्ट्रहित में - प्रह्लाद सिंह पटेल
'एक राष्ट्र एक चुनाव' पर मध्य प्रदेश मंत्री प्रह्लाद सिंह पटेल ने कहा, "मैं पीएम मोदी और पूरी कैबिनेट का हृदय से अभिनंदन करता हूं। ये राष्ट्र हित फैसला है, देश का समय बचेगा, विकास में निरंतर गति होगी। इससे खर्चा बचेगा।
21:34 IST, September 18th 2024
एक राष्ट्र एक चुनाव' देश के हित में ऐतिहासिक निर्णय- रविशंकर प्रसाद
केंद्रीय मंत्रिमंडल में 'एक राष्ट्र एक चुनाव' को मंजूरी दिए जाने पर भाजपा नेता रविशंकर प्रसाद ने कहा, "ऐतिहासिक निर्णय है...एक राष्ट्र एक चुनाव' देश के हित में है, मतदाता के हित में है, इससे खर्चा कम होगा। काफी चर्चा करने के बाद ये निर्णय लिया गया है मैं उम्मीद करता हूं कि बाकि पार्टियां भी इसका समर्थन करेगी..ये 2029 से लागू करने का प्रस्ताव है।
21:33 IST, September 18th 2024
उपचुनाव में INDIA गठबंधन मिलकर लड़ेगा- अजय राय
यूपी कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय ने कहा, "जो 10 उपचुनाव होने वाले हैं उस पर आज बैठक हुई है और आगे मजबूती के साथ कैसे INDIA गठबंधन लड़ेंगे, उस पर आज चर्चा की गई है...निश्चित रूप से INDIA गठबंधन मिलकर लड़ेगा।"
19:57 IST, September 18th 2024
वन नेशन वन इलेक्शन सरकार की अच्छी पहल - ओम प्रकाश राजभर
वन नेशन वन इलेक्शन पर उत्तर प्रदेश सरकार के मंत्री ओम प्रकाश राजभर ने कहा, "32 दलों की ये मांग थी और NDA के चुनावी घोषणा पत्र में ये शामिल था कि हमारी सरकार बनेगी तो हम वन नेशन वन इलेक्शन कराएंगे...ये सरकार की अच्छी पहल है।
19:17 IST, September 18th 2024
वन नेशन वन इलेक्शन लोकतंत्र को और जीवंत बनाएगा- पीएम मोदी
पीएम मोदी ने ट्वीट कर कहा कि कैबिनेट ने एक साथ चुनाव पर उच्च स्तरीय समिति की सिफारिशों को स्वीकार कर लिया है। मैं इस प्रयास का नेतृत्व करने और हितधारकों की एक विस्तृत श्रृंखला से परामर्श करने के लिए हमारे पूर्व राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद जी को बधाई देता हूं। यह हमारे लोकतंत्र को और भी अधिक जीवंत और सहभागी बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।
19:13 IST, September 18th 2024
वन नेशन वन इलेक्शन को AAP ने बताया जुमला
देश में वन नेशन वन इलेक्शन के मोदी कैबिनेट के फैसले पर आम आदमी पार्टी ने सवाल उठाए हैं। पार्टी के वरिष्ठ नेता संदीप पाठक ने कहा कि मुझे ये लगता है कि ये भारतीय जनता पार्टी का एक और जुमला है।
संदीप पाठक ने कहा कि थोड़े दिन पहले चार राज्यों के चुनाव होने थे, चार राज्यों में से इन्होंने केवल दो राज्यों का चुनाव कराया। हरियाणा और जम्मू कश्मीर, झारखंड और महाराष्ट्र को छोड़ दिया। अगर आप चार राज्यों के चुनाव नहीं कर पा रहे हो अब वन नेशन वन इलेक्शन कैसे कराओगे। मैं इनसे यह कहना चाहता हूं कि हम मांग कर रहे हैं महाराष्ट्र, झारखंड के साथ आप दिल्ली के भी चुनाव कर दीजिए, यह उसमें भी सहमत नहीं है जब आप एक साथ तीन राज्य के चुनाव कराने में असमर्थ हैं, एक साथ चार राज्यों के चुनाव कराने में असमर्थ हैं तो फिर यह कैसे संभव है क्या पूरे देश में एक साथ चुनाव कर पाएंगे एक बहुत बड़ा जुमला है।
17:45 IST, September 18th 2024
जम्मू-कश्मीर में शाम 5 बजे तक 58.19% मतदान
चुनाव आयोग के अनुसार, जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव के पहले चरण में शाम 5 बजे तक 58.19% मतदान दर्ज किया गया।
17:34 IST, September 18th 2024
'वन नेशन वन इलेक्शन' को लेकर भड़के असदुद्दीन ओवैसी
AIMIM चीफ असदुद्दीन ओवैसी ने 'एक देश- एक चुनाव' का विरोध करते हुए केंद्र सरकार पर निशाना साधा है। ओवैसी ने कहा कि मैंने 'एक देश एक चुनाव' का लगातार विरोध किया है क्योंकि यह एक समस्या की तलाश में एक समाधान है। यह संघवाद को नष्ट करता है और लोकतंत्र से समझौता करता है, जो संविधान की मूल संरचना का हिस्सा है।
AIMIM चीफ ने कहा कि मोदी और शाह को छोड़कर किसी के लिए एकाधिक चुनाव कोई समस्या नहीं हैं। सिर्फ इसलिए कि उन्हें नगरपालिका और स्थानीय निकाय चुनावों में भी प्रचार करने की अनिवार्य आवश्यकता है, इसका मतलब यह नहीं है कि हमें एक साथ चुनाव की आवश्यकता है। बार-बार और आवधिक चुनावों से लोकतांत्रिक जवाबदेही में सुधार होता है।
17:32 IST, September 18th 2024
'एक देश एक चुनाव' का मायावती ने किया समर्थन
मोदी सरकार के 'एक देश एक चुनाव' के फैसले को अखिलेश यादव के बाद अब मायावती का भी साथ मिल गया है। बहुजन समाज पार्टी की मुखिया मायावती ने केंद्र सरकार के फैसले का समर्थन किया है। मायावती ने 'एक्स' पर पोस्ट कर कहा, 'एक देश, एक चुनाव' की व्यवस्था के तहत देश में लोकसभा, विधानसभा व स्थानीय निकाय का चुनाव एक साथ कराने वाले प्रस्ताव को केन्द्रीय कैबिनेट द्वारा आज दी गयी मंजूरी पर हमारी पार्टी का स्टैण्ड सकारात्मक है, लेकिन इसका उद्देश्य देश व जनहित में होना जरूरी।
17:31 IST, September 18th 2024
'वन नेशन वन इलेक्शन' का सपा ने किया समर्थन
मोदी सरकार के 'वन नेशन वन इलेक्शन' के फैसले को समाजवादी पार्टी का समर्थन मिल गया है। अखिलेश यादव की पार्टी ने केंद्र सरकार के फैसले के समर्थन किया है। सपा प्रवक्ता रविदास मल्होत्रा ने कहा कि हम लोग चाहते हैं देश में लोकसभा और विधानसभा चुनाव साथ में हो।
16:34 IST, September 18th 2024
जम्मू-कश्मीर में दोपहर 3 बजे तक 50.65% मतदान
जम्मू और कश्मीर प्रथम चरण विधानसभा चुनाव: भारतीय चुनाव आयोग के अनुसार, जम्मू और कश्मीर में दोपहर 3 बजे तक 50.65% मतदान दर्ज किया गया।
अनंतनाग-46.67%
डोडा- 61.90%
किश्तवाड़-70.03%
कुलगाम-50.57%
पुलवामा-36.90%
रामबन-60.04%
शोपियां-46.84%
16:04 IST, September 18th 2024
21 सितंबर को आतिशी की हो सकती है ताजपोशी
दिल्ली की नई मुख्यमंत्री आतिशी (Atishi) 21 सितंबर को शपथ ग्रहण कर सकती हैं। अरविंद केजरीवाल के इस्तीफे के बाद आम आदमी पार्टी ने आतिशी को मुख्यमंत्री पद की जिम्मेदारी दी है। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, एलजी ने निवर्तमान सीएम केजरीवाल का इस्तीफा राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू को भेज दिया है और उनकी उत्तराधिकारी आतिशी को 21 सितंबर को शपथ दिलाने का प्रस्ताव रखा है।
16:03 IST, September 18th 2024
'वन नेशन वन इलेक्शन' बोले खड़गे- ये संभव नहीं है, ध्यान भटकाने...
देश में वन नेशन वन इलेक्शन के प्रस्ताव पर कैबिनेट की मुहर के बाद कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने इसे ध्यान भटकाने वाला करार दिया है। खड़गे ने कहा कि एक देश-एक चुनाव संभव नहीं है। बीजेपी के पास कोई मुद्दा नहीं है, ध्यान भटकने के लिए है। चुनाव की वजह से ये सब किया गया है।
15:02 IST, September 18th 2024
कांग्रेस ने जारी किया हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए घोषणापत्र
हरियाणा कांग्रेस के अध्यक्ष उदयभान ने कहा, 'हरियाणा में कांग्रेस सरकार 18 साल से ऊपर की हर महिला को सशक्त बनाने के लिए 2000 रुपये प्रति माह देगी...हम सभी महिलाओं को 500 रुपये में LPG गैस सिलेंडर देंगे....हम बुजुर्गों को 6,000 रुपये पेंशन देंगे... पुरानी पेंशन योजना बहाल की जाएगी...राज्य में 2 लाख खाली सरकारी नौकरियों को भरा जाएगा...कांग्रेस हरियाणा को नशा मुक्त बनाएगी। चिरंजीवी योजना की तर्ज पर 25 लाख रुपये का मुफ्त इलाज प्रदान किया जाएगा। 300 यूनिट मुफ्त बिजली दी जाएगी..."
14:39 IST, September 18th 2024
एक देश एक चुनाव प्रस्ताव पर मोदी कैबिनेट ने लगाई मुहर
एक देश एक चुनाव पर मोदी सरकार ने बड़ा फैसला लिया है। कैबिनेट की बैठक में एक देश एक चुनाव पर मुहर लगा दी गई है। बुधवार को मोदी कैबिनेट की बैठक में एक देश एक चुनाव पर मुहर लगी।
14:14 IST, September 18th 2024
जनता भारत के लोकतंत्र पर विश्वास कर रही है-तरुण चुघ
जम्मू-कश्मीर के भाजपा के जम्मू-कश्मीर प्रभारी और पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव तरुण चुघ ने कहा, "...यह प्रधानमंत्री मोदी की विकास व विश्वास के विजन की जीत है...जहां उन्होंने विकास किया है वहां उन्होंने जम्मू-कश्मीर की जनता का विश्वास जीता है...भारी पोलिंग यह बताती है कि प्रधानमंत्री मोदी की जो सबका साथ, सबका विकास की सोच थी वो पूरी हुई है। आज जनता भारत के लोकतंत्र पर विश्वास कर रही है..."
14:13 IST, September 18th 2024
जम्मू-कश्मीर में भाजपा की सरकार बनेगी-राकेश ठाकुर
जम्मू-कश्मीर के रामबन विधानसभा क्षेत्र से भाजपा उम्मीदवार राकेश ठाकुर ने कहा, "मैंने मतदान किया है...धारा 370 हटने के बाद जम्मू-कश्मीर में सिर्फ विकास के काम हो रहे हैं और चुनाव में उन्हीं विकास के कार्यों को लेकर हम लोगों के बीच में गए...जम्मू-कश्मीर में भाजपा की सरकार बनेगी।
13:22 IST, September 18th 2024
सज्जाद शाहीन ने बनिहाल में डाला वोट
रामबन के बनिहाल विधानसभा क्षेत्र से जम्मू-कश्मीर नेशनल कॉन्फ्रेंस के उम्मीदवार सज्जाद शाहीन ने मतदान केंद्र संख्या 49 पर अपना वोट डाला। उन्होंने कहा, "माहौल बहुत सकारात्मक है। जनता नेशनल कॉन्फ्रेंस को सत्ता में देखना चाहती है। लोगों में खुशी है। उम्मीद है कि हम अच्छे बहुमत से सरकार बनाएंगे।"
12:29 IST, September 18th 2024
सुबह 11 बजे तक जम्मू-कश्मीर में 26.72% मतदान
चुनाव आयोग के अनुसार, सुबह 11 बजे तक जम्मू-कश्मीर में 26.72% मतदान हुआ।
अनंतनाग-25.55%
डोडा- 32.30%
किश्तवाड़-32.69%
कुलगाम-25.95%
पुलवामा-20.37%
रामबन-31.25%
शोपियां-25.96%
12:24 IST, September 18th 2024
आज का वोट खामोश इंकलाब के लिए- रियाज अहमद खान
शंगस निर्वाचन क्षेत्र से जम्मू-कश्मीर नेशनल कॉन्फ्रेंस के उम्मीदवार रियाज़ अहमद खान ने कहा, "लोगों में उत्साह है। वोट डालने के लिए लंबी कतारें लगी हुई हैं। लोगों को समझ आ गया है कि ये वोट बहुत जरूरी है। आज का वोट खामोश इंकलाब के लिए है। मैं सभी से अपील करता हूं कि घरों से निकलें और वोट करें।"
12:22 IST, September 18th 2024
लोकतंत्र पर लोगों का बहुत विश्वास है- भाजपा उम्मीदवार सुनील शर्मा
जम्मू-कश्मीर के पद्दर-नागसेनी विधानसभा क्षेत्र से भाजपा उम्मीदवार सुनील शर्मा ने कहा, "मैं मतदाताओं को मुबारकबाद देना चाहता हूं। आज जिस प्रकार से लोग घरों से बाहर निकलकर मतदान कर रहे हैं...यह स्पष्ट संकेत है कि लोकतंत्र पर लोगों का बहुत विश्वास है..."
11:20 IST, September 18th 2024
पुलवामा की चारों विधानसभा क्षेत्र में शांति पूर्ण मतदान
जम्मू-कश्मीर के जिला निर्वाचन अधिकारी बशारत कयूम ने कहा, "पुलवामा की चारों विधानसभा क्षेत्र में सुचारू रूप से मतदान चल रहा है...लोगों में काफी उत्साह है...हर पोलिंग स्टेशन पर सुचारू रूप से मतदान चल रहा है..."
11:18 IST, September 18th 2024
सोच-समझकर अपने वोट का इस्तेमाल करें-उमर अब्दुल्ला
नेशनल कॉन्फ्रेंस के उपाध्यक्ष उमर अब्दुल्ला ने कहा, "हम चाहते हैं कि लोग चुनाव में हिस्सा लें...हर इलाके में नेशनल कॉन्फ्रेंस को भारी संख्या में वोट पड़ रहे हैं और हम कामयाबी की उम्मीद लगाए बैठे हैं...इस चुनाव में बहुत मुद्दे हैं...लोग घरों से निकलें और सोच-समझकर अपने वोट का इस्तेमाल करें..."
10:05 IST, September 18th 2024
सभी जगहों पर अच्छे से मतदान हो रहा है-उपायुक्त अतहर आमिर
जम्मू-कश्मीर में उपायुक्त अतहर आमिर ने कहा, "सभी जगहों पर अच्छे से मतदान हो रहा है...हम देख रहे हैं कि सुबह से ही काफी जगहों पर लंबी लाइनें लगी हैं और लोग मतदान कर रहे हैं...हम यहां से हर पोलिंग स्टेशन पर निगरानी रख रहे हैं..."
10:04 IST, September 18th 2024
निर्दलीय उम्मीदवार तलत मजीद अली ने डाला वोट
जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव के पहले चरण का मतदान जारी है। पुलवामा विधानसभा सीट से निर्दलीय उम्मीदवार तलत मजीद अली ने वोट डाला। उन्होंने कहा, "लोगों से यही अपील है कि बढ़-चढ़कर वोट करें। हमसे जो छीना गया है उन्हें वापस पाने के लिए यही रास्ता है।"
09:34 IST, September 18th 2024
जम्मू-कश्मीर में भाजपा की सरकार बनेगी- शगुन परिहार
जम्मू-कश्मीर: किश्तवाड़ सीट से भाजपा उम्मीदवार शगुन परिहार ने कहा, "जम्मू-कश्मीर में भाजपा की सरकार बनेगी...जम्मू-कश्मीर की जनता अमन-चैन चाहती है और यहां के विकास की रणनीति को अपनाएगी...भाजपा की जीत निश्चित है..."
08:35 IST, September 18th 2024
किश्तवाड़ मतदान केंद्र पर लोगों की लंबी कतार
जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव के पहले चरण का मतदान जारी है। किश्तवाड़ से जम्मू-कश्मीर नेशनल कॉन्फ्रेंस के उम्मीदवार ने कहा, "10 साल बाद जम्मू-कश्मीर के लोगों को अपनी सरकार चुनने का मौका मिला है। लोगों में खुशी है। ये कतारें महंगाई, बेरोजगारी, अफसरशाही, तानाशाही के खिलाफ लोगों का रोष है।"
08:34 IST, September 18th 2024
इस बार विकास को वोट करना है-भाजपा उम्मीदवार सलीम भट
जम्मू-कश्मीर के बनिहाल विधानसभा क्षेत्र से भाजपा उम्मीदवार सलीम भट ने कहा, "बहुत खुशी हो रही है। इस बार विकास को वोट करना है...मैं लोगों से अपील करता हूं कि घरों से बाहर निकलें और मतदान करें ताकि यहां विकास हो...
08:32 IST, September 18th 2024
अमित शाह की जनता से अपील- पहले मतदान, फिर जलपान
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव को लेकर X पर पोस्ट करते हुए लिखा: "आतंकमुक्त जम्मू-कश्मीर का निर्माण, वहाँ नागरिकों के अधिकारों की रक्षा और विकास कार्यों को गति दृढ़ इच्छाशक्ति वाली सरकार ही दे सकती है। आज जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव के पहले चरण में मतदान के लिए जा रहे मतदाताओं से मेरी यह अपील है कि एक ऐसी सरकार बनाने के लिए बढ़-चढ़कर मतदान करें, जो यहाँ के युवाओं की शिक्षा, रोजगार, महिलाओं के सशक्तीकरण और क्षेत्र में अलगाववाद व परिवारवाद की समाप्ति के लिए प्रतिबद्ध हो। पहले मतदान, फिर जलपान।"
07:41 IST, September 18th 2024
कुलगाम में कड़ी सुरक्षा के बीच वोटिंग
जम्मू-कश्मीर में 24 विधानसभा क्षेत्रों (कश्मीर में 16 और जम्मू में 8) के लिए मतदान शुरू हो गया है। वीडियो कुलगाम के एक मतदान केंद्र का है जहां लोग मतदान करने के लिए पहुंच रहे हैं। मतदान केंद्र के बाहर लोगों की लंबी कतार नजर आ रही है।
07:39 IST, September 18th 2024
पुलवामा के पिंगलेना में कड़ी सुरक्षा के बीच वोटिंग
जम्मू-कश्मीर के पुलवामा के पिंगलेना में एक मतदान केंद्र के बाहर सुरक्षा व्यवस्था तैनात है,7 बजे से मतदान शुरू हो गया। जम्मू-कश्मीर में 24 विधानसभा क्षेत्रों (कश्मीर में 16 और जम्मू में 8) में आज पहले चरण में मतदान हो रहा है। अगस्त 2019 में अनुच्छेद 370 के निरस्त होने के बाद से यह क्षेत्र में पहला विधानसभा चुनाव है।
07:33 IST, September 18th 2024
जम्मू-कश्मीर में पहले चरण का मतदान
जम्मू-कश्मीर में पहले चरण में 24 सीटों के लिए वोटिंग हो रही है। सात जिलों के वोटर्स 10 साल बाद पहली बार विधानसभा चुनाव के लिए अपने मताधिकार का प्रयोग कर रहे हैं। जम्मू क्षेत्र के 3 जिलों और कश्मीर घाटी के 4 जिलों में वोटिंग की जा रही है। जिसमें 90 निर्दलीय समेत 219 उम्मीदवार चुनावी मैदान में हैं।
Updated 23:36 IST, September 18th 2024