Download the all-new Republic app:

Published 07:14 IST, September 29th 2024

‘विकसित भारत’ पर बोले जयशंकर, कहा- हमारे प्रयास पर करीबी नजर रखी जाएगी...

विदेश मंत्री एस जयशंकर ने कहा कि जिस तरह से भारत ने जब चंद्रमा पर कदम रखा और दुनिया भर में टीके भेजे उसी तरह उसके ‘विकसित भारत’ के प्रयास पर करीबी नजर रखी जाएगी।

Follow: Google News Icon
×

Share


External Affairs Minister Dr S. Jaishankar | Image: AP

विदेश मंत्री एस जयशंकर ने शनिवार को कहा कि जिस तरह से भारत ने जब चंद्रमा पर कदम रखा और दुनिया भर में टीके भेजे उसी तरह उसके ‘विकसित भारत’ के प्रयास पर करीबी नजर रखी जाएगी। संयुक्त राष्ट्र महासभा को संबोधित करते हुए जयशंकर ने यह भी कहा कि इस कठिन समय में उम्मीद और आशावाद को पुनः जागृत करना आवश्यक है।

उन्होंने कहा कि…

उन्होंने कहा, ‘‘जब भारत ने चांद पर कदम रखा, अपना 5जी स्टैक तैयार किया, दुनिया भर में टीके भेजे, फिनटेक को अपनाया या इतने सारे वैश्विक क्षमता केंद्र स्थापित किये तो इसमें एक संदेश छिपा था। ‘विकसित भारत’ या विकसित भारत के लिए हमारी खोज पर निश्चित रूप से करीबी नजर रखी जाएगी।’’

जयशंकर ने कमजोर वर्गों, महिलाओं, किसानों और युवाओं के मुद्दों पर ध्यान केंद्रित करने, रोजगार और उद्यमिता के अवसरों का विस्तार करने, अन्यत्र अनुकरणीय मॉडल बनाने और वैश्विक दक्षिण को अपनी साझा चिंताओं को व्यक्त करने और एक साथ आने के लिए प्रोत्साहित करने के भारत के प्रयासों पर प्रकाश डाला।

ये भी पढ़ें - तमिलनाडु: CM एम के स्टालिन ने बेटे उदयनिधि को नियुक्त किया डिप्टी सीएम

(Note: इस भाषा कॉपी में हेडलाइन के अलावा कोई बदलाव नहीं किया गया है)

Updated 07:14 IST, September 29th 2024

Recommended

Live TV

Republic Bharat is Bharat's leading news channel.