Search icon
Download the all-new Republic app:
LIVE-BLOG

Published 07:43 IST, October 15th 2024

महाराष्ट्र-झारखंड विधानसभा चुनावों की तारीखों का ऐलान, 20 नवंबर को महाराष्ट्र में वोटिंग

India News: आज महाराष्ट्र और झारखंड की विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान होगा। दोपहर 3.30 बजे चुनाव आयोग की प्रेस कॉन्फ्रेंस में तारीखों की घोषणा की जाएगी। इसके अलावा 13 राज्यों की 49 विधानसभा सीटों पर भी उपचुनाव की घोषणा हो सकती है। सबकी नजरें प्रेस कॉन्फ्रेंस पर टिकी हैं...

Reported by: Ruchi Mehra
election commission | Image: PTI
  • Listen to this article
23:21 IST, October 15th 2024

जब तक PAK खुद में सुधार नहीं करता तबतक...: कविंदर गुप्ता

जम्मू-कश्मीर के पूर्व उपमुख्यमंत्री कविंदर गुप्ता ने विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर के पाकिस्तान में SCO परिषद के शासनाध्यक्षों की बैठक में भाग लेने पर कहा, "यह शिखर सम्मेलन सिर्फ एक SCO बैठक है। ऐसा नहीं लगता कि कोई अन्य चर्चा होगी... भारत पहले ही कह चुका है कि जब तक पाकिस्तान खुद में सुधार नहीं करता, तब तक (भारत-पाकिस्तान संबंधों पर) चर्चा नहीं हो सकती। इसलिए, मुझे लगता है कि चर्चा सिर्फ SCO शिखर सम्मेलन तक ही सीमित रहेगी..."

23:19 IST, October 15th 2024

3 महीनों से सभी तरह की सावधानियां बरत रहे हैं: उदयनिधि स्टालिन

तमिलनाडु के उपमुख्यमंत्री उदयनिधि स्टालिन ने राज्य में हो रही बारिश पर कहा, "हम पिछले 3 महीनों से सभी तरह की सावधानियां बरत रहे हैं, इसलिए हम बारिश के लिए तैयार हैं और हम लोगों से उम्मीद करते हैं कि वे सरकार का समर्थन करेंगे और ज़्यादा ज़िम्मेदार बनेंगे। हमने सभी ज़ोन के लिए नोडल अधिकारी नियुक्त किए हैं और हमने सभी नोडल अधिकारियों से व्यक्तिगत रूप से बात की है। उन्होंने कुछ चीज़ों का अनुरोध किया है और हमने वादा किया है कि हम आज रात या कल सुबह तक उन्हें पूरा कर देंगे।"

23:18 IST, October 15th 2024

रियल एस्टेट अधिनियम में लोगों की जमीन बेचना कठिन: सुरेश पुजारी

ओडिशा सरकार में मंत्री सुरेश पुजारी ने कहा, "...रियल एस्टेट (विनियमन और विकास) अधिनियम में लोगों की ज़मीन बेचना कठिन हो गया है। प्रतिबंधों को लेकर भी अलग-अलग विभाग अलग-अलग अर्थ निकाल रहे हैं। राजस्व विभाग को अलग-अलग विरोधाभासी निर्देश मिलने से काम करने में समस्या आती है। सभी विभागों से बात करके सलाह ली जाएगी। लोगों की समस्याओं के समाधान के लिए जरूरी कार्रवाई की जाएगी।

21:43 IST, October 15th 2024

SC जो बात बोलता है बहुत सोच समझकर बोलता है: आरजी कर मामले में पीड़िता के पिता

कोलकाता हाईकोर्ट द्वारा जूनियर डॉक्टरों के कार्निवल को अनुमति देने पर आरजी कर मामले में पीड़िता के पिता ने कहा, "यह डॉक्टर लोगों की जीत है, उनका कार्निवल शुरू हो गया। सुप्रीम कोर्ट जो बात बोलता है बहुत सोच समझकर बोलता है। CBI देरी नहीं कर रही है, साक्ष्य प्रमाण करने में समय लगता है इसलिए उन्हें समय लग रहा है।"

21:39 IST, October 15th 2024

प्रियंका वाड्रा वायनाड से लड़ेंगी उपचुनाव

प्रियंका गांधी वाड्रा वायनाड संसदीय क्षेत्र से लोकसभा उपचुनाव लड़ेंगी। राम्या हरिदास और राहुल ममकूटथिल केरल विधानसभा उपचुनाव के लिए क्रमशः चेलक्करा और पलक्कड़ विधानसभा क्षेत्रों से चुनाव लड़ेंगे।

21:39 IST, October 15th 2024

कोलकाता में जॉइंट प्लेटफॉर्म डॉक्टर्स फोरम का कार्निवल आयोजित

आरजी कर बलात्कार-हत्या मामले में कोलकाता में रानी रश्मोनी रोड पर जॉइंट प्लेटफॉर्म डॉक्टर्स फोरम का कार्निवल आयोजित किया गया। कलकत्ता उच्च न्यायालय के न्यायमूर्ति रवि कृष्ण कपूर की अवकाश पीठ ने आज कार्निवल की अनुमति दी।

19:32 IST, October 15th 2024

विपक्ष जीतता है, तो EVM, EC और कोर्ट अच्छा होता है, लेकिन...: CM शिंदे

ईवीएम पर विपक्ष की आपत्तियों पर महाराष्ट्र के सीएम एकनाथ शिंदे ने कहा, "जब विपक्ष जीतता है, तो ईवीएम अच्छी होती हैं, चुनाव आयोग अच्छा होता है और कोर्ट अच्छा होता है। लेकिन जब नतीजे उनके पक्ष में नहीं आते, तो ईवीएम खराब होती हैं...लोग" महाराष्ट्र के लोग जानते हैं कि विपक्ष दोहरी भूमिका निभा रहा है कि ईवीएम खराब हैं, चुनाव आयोग खराब है। हम ताकत, जोश और विकास के साथ चुनाव का सामना करते हैं।"

19:17 IST, October 15th 2024

महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव की तारीखों की घोषणा पर क्या बोले सुनील तटकरे?

महाराष्ट्र NCP अध्यक्ष सुनील तटकरे ने महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव की तारीखों की घोषणा पर कहा, "महायुति की चुनाव की तैयारियां पूरी हो चुकी हैं, कई जगहों पर सीट बंटवारे पर सहमति बन गई है, आने वाले 4-5 दिनों में ये पूरी हो जाएगी... हमारे नेता अजित पवार के नेतृत्व में NCP जन सम्मान यात्रा कर रही है, हमें बहुत अच्छी प्रतिक्रिया मिल रही है... "

19:11 IST, October 15th 2024

जूनियर डॉक्टरों की मांगें जायज हैं: सुवेंदु अधिकारी

पश्चिम बंगाल के विपक्ष के नेता सुवेंदु अधिकारी ने कहा, "...यह दुर्भाग्यपूर्ण बात है, उनकी (जूनियर डॉक्टरों की) मांगें जायज हैं, स्वास्थ्य राज्य का विषय है और केंद्र सरकार की इसमें कोई भूमिका नहीं है..."

17:15 IST, October 15th 2024

विपक्ष जब भी हारता है तब EVM का मुद्दा उठाता है: अनिल विज

भाजपा नेता अनिल विज ने कहा, "शपथ ग्रहण समारोह में बड़ी संख्या में लोग शामिल होंगे, प्रधानमंत्री मोदी भी आ रहे हैं और कई राज्यों के मुख्यमंत्री भी आ रहे हैं। भाजपा ने लगातार तीसरी बार राज्य में सरकार बनाई है, इसका आयोजन बहुत अच्छे तरीके से होगा... हमारे विधायक दल की बैठक होगी, हमारी लोकतांत्रिक पार्टी है, हमारे पर्यवेक्षक आ रहे हैं और वे सभी से चर्चा करेंगे और अपना निर्णय लेंगे... विपक्ष जब भी हारता है तब EVM का मुद्दा उठाता है, और अगर महाराष्ट्र में अभी से उन्होंने EVM का मुद्दा उठाना शुरू कर दिया है तो इसका मतलब है कि वहां उन्होंने अपनी हार मान ली है।"

17:00 IST, October 15th 2024

प्रफुल्ल पटेल ने चुनाव के बाद NDA की वापसी का किया ऐलान

महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव की तारीखों के ऐलान पर NCP के कार्यकारी अध्यक्ष प्रफुल्ल पटेल ने कहा, "...मुझे बहुत खुशी है कि चुनाव आयोग ने आज चुनाव की तारीखों का ऐलान कर दिया। 20 नवंबर को मतदान होगा और 23 नवंबर को मतगणना होगी। मुझे पूरा विश्वास है कि महाराष्ट्र में लोग विकास, अच्छे काम और निश्चित रूप से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व को वोट देंगे... लोगों ने अच्छे काम और विकास और भारत सरकार और संबंधित राज्य सरकारों द्वारा लोगों को दी गई योजनाओं के लिए वोट दिया है। इसलिए मुझे लगता है कि महाराष्ट्र में हम फिर से सत्ता में आएंगे..."

16:59 IST, October 15th 2024

महाराष्ट्र चुनाव की तारीख के ऐलान पर संजय राउत का ऐलान

महाराष्ट्र में चुनाव की घोषणा पर शिवसेना (UBT) नेता संजय राउत ने कहा, "...हमें चुनाव का इंतजार था, चुनाव की घोषणा हो गई है, हम तैयारी में लगे हैं। हम चुनाव आयोग से इतनी उम्मीद करते हैं कि वह हरियाणा की तरह इस राज्य में चुनाव न कराए, पूरे देश की जनता देख रही है कि हरियाणा में क्या हुआ। चाहे EVM हो या पोस्टल बैलेट, जो हुआ वह सबने देखा है। पैसों का खेल चलेगा, पुलिस और सिस्टम का इस्तेमाल होगा। अगर चुनाव आयोग खुद को निष्पक्ष मानता है तो उसे निष्पक्ष चुनाव कराने होंगे..."

16:58 IST, October 15th 2024

झारखंड में दो चरणों में होगा चुनाव

झारखंड में दो चरणों में विधानसभा चुनाव होगा। पहले चरण में 13 नवंबर और दूसरे चरण में 20 नवंबर को वोट डाले जाएंगे। वहीं 23 नवंबर को नतीजों का ऐलान होगा। (पूरी खबर यहां पढ़ें)

16:57 IST, October 15th 2024

महाराष्ट्र में 20 नवंबर को होगा चुनाव

चुनाव आयोग ने महाराष्ट्र और झारखंड में विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान कर दिया है। महाराष्ट्र में 20 नवंबर को वोटिंग होगी और 23 नवंबर को परिणाम घोषित किए जाएंगे। (पूरी खबर यहां पढ़ें)

15:38 IST, October 15th 2024

झारखंड-महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव को लेकर EC का प्रेस कॉन्फ्रेंस शुरू

झारखंड और महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव की तारीखों के ऐलान को लेकर चुनाव आयोग का प्रेस कॉन्फ्रेंस शुरू हो गया है। थोड़ी ही देर में तारीखों का ऐलान होगा।

14:51 IST, October 15th 2024

चुनाव आयोग ने हमारी आवाज को दरकिनार किया- प्रियंका चतुर्वेदी

झारखंड और महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव की घोषणा होने पर शिवसेना (UBT) सांसद प्रियंका चतुर्वेदी ने कहा, " हम सभी लोग इंतजार कर रहे थे कि कब चुनाव आयोग चुनाव की घोषणा करेगा। हम बार-बार चुनाव आयोग याद दिला रहे थे कि जिस तरह से हरियाणा चुनाव की घोषणा हुई उसी तरह महाराष्ट्र में भी चुनाव होना चाहिए। लेकिन हमारे आवाज दर किनार किया गया। इन्होंने (महाराष्ट्र सरकार) सत्ता के बल पर सिर्फ केंद्र सरकार के लिए काम किया। वे जानते हैं कि उनका आखिरी पड़ाव है वे जाने वाले हैं...जल्द से जल्द चुनाव हो और महाराष्ट्र के खिलाफ वाली सरकार को बर्खास्त किया जाए।"


 

14:21 IST, October 15th 2024

प्रदूषण को लेकर CM आतिशी ने की बैठक

दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी ने दिल्ली सचिवालय में राष्ट्रीय राजधानी में प्रदूषण की स्थिति को लेकर अधिकारियों के साथ एक उच्च स्तरीय बैठक की अध्यक्षता की। इस दौरान पर्यावरण मंत्री गोपाल राय भी मौजूद रहे।


 

14:19 IST, October 15th 2024

बहराइच के पीड़ित परिवार से मिले CM योगी

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ट्वीट किया, " जनपद बहराइच की दुर्भाग्यपूर्ण घटना में काल-कवलित हुए युवक के शोक संतप्त परिजनों से आज लखनऊ में भेंट की।  दुःख की इस घड़ी में उत्तर प्रदेश सरकार पूरी संवेदनशीलता और प्रतिबद्धता से पीड़ित परिवार के साथ खड़ी है। इस घोर निंदनीय और अक्षम्य घटना के दोषियों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा।"


 

13:09 IST, October 15th 2024

दिल्ली में आज से GRAP 1 की पाबंदियां लागू- गोपाल राय

दिल्ली की AQI पर दिल्ली पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने कहा, "जब हवा रुक जाती है, बारिश बंद हो जाती है और तापमान डाउन हो जाता है तो AQI का स्तर बढ़ना शुरू हो जाता है। 200 से ऊपर 300 तक जब AQI का स्तर बढ़ता है तो GRAP 1 लागू किया जाता है। आज से इसे पूरे दिल्ली में लागू कर दिया गया है। हम धूल रोधी कार्यक्रम 7 अक्टूबर से चला रहे हैं और इसे सख्ती से पलन किया जा रहा है। पुरानी गाड़ी को नियंत्रित करने का काम किया जा रहा है इसके साथ ही कोयले की दुकानों पर रोक लगाई जाएगी। जनरेटर के उपयोग पर रोक होगा इत्यादि अलग-अलग जो सोर्स है उसको नियंत्रित करने के लिए आज से कार्रवाई का निर्देश दिया गया है। हम इसको लेकर काफी सक्रियता से काम कर रहे हैं।"
 

13:08 IST, October 15th 2024

चुनाव को लेकर हम तैयार- नाना पटोले

महाराष्ट्र कांग्रेस अध्यक्ष नाना पटोले ने कहा, “सीट बंटवारे की बैठक अभी पूरी तरह से नहीं की गई है। 288 सीटों पर महा विकास अघाड़ी चुनाव लड़ेगी। चुनाव को लेकर हमारी पूरी तैयारी है।”

13:07 IST, October 15th 2024

सरकार पूरी तरह से फेल हुई है- अजय राय

बहराइच की घटना पर कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने कहा, "प्रदेश में जंगलराज कायम है, सरकार जान रही थी कि दुर्गा पूजा का माहौल चल रहा है तो उन्हें प्रदेश में कानून-व्यवस्था को मजबूत करना चाहिए था, सारी व्यवस्था करके अतिरिक्त फोर्स लगाना था। मैं समझता हूं कि तब आज ये घटना नहीं घटती , बहराइच में दंगा नहीं होता। सरकार पूरी तरह से फेल हुई है। लखनऊ में आज एक 13 साल की बच्ची के गैंगरेप हुआ है जब राजधानी का ये हाल है तो आप समझ सकते हैं कि पूरे प्रदेश में क्या होगा?
 

11:06 IST, October 15th 2024

चुनाव में JMM की करारी हार होगी- BJP

झारखंड विधानसभा चुनावों की आज घोषणा होने पर झारखंड BJP प्रवक्ता प्रतुल शाहदेव ने कहा, "हम तैयार हैं, पांच जनवरी तक विधानसभा की मियाद पूरी हो रही है तो उससे से पहले यहां चुनाव होना था लेकिन झारखंड मुक्ति मोर्चा घबरा गई है। हेमंत सोरेन, सोरेन डायनेस्टी के आखिरी युवराज साबित होंगे। JMM की करारी हार होगी। हम चुनाव के लिए तैयार हैं और वे लोग चुनाव के लिए तैयार नहीं हैं जिन्हें हार का डर सता रहा है... संविधान में दिए गए प्रावधान के अनुसार चुनाव आयोग मियाद पूरी होने के 6 महीने पहले तक चुनाव करा सकती है..."


11:04 IST, October 15th 2024

बहराइच में कंट्रोल में हैं हालात- बृजेश पाठक

बहराइच की घटना पर उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने कहा, "स्थिति नियंत्रण में है। घटना के उच्चस्तरीय जांच के निर्देश दिए गए हैं। कड़ी कार्रवाई सुनिश्चित होगी, हम पीड़ित परिवारों के साथ हैं।" समाजवादी पार्टी पर उन्होंने कहा, "दंगा फसाद समाजवादी पार्टी के DNA में है। हमारी प्रतिबद्धता राज्य में कानून-व्यवस्था बनाए रखने में है।"


 

09:41 IST, October 15th 2024

शांति भंग करने वालों पर होनी चाहिए कार्रवाई- सपा नेता एसटी हासन

बहराइच हिंसा पर समाजवादी पार्टी के नेता एसटी हसन ने कहा, "जो लोग कानून अपने हाथ में लेते हैं, उनके खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए। हम एक शांतिपूर्ण देश में रहते हैं, जिसका हिंदू-मुस्लिम का इतिहास रहा है। जो लोग हमारी शांति को भंग करने की कोशिश कर रहे हैं, चाहे वे राजनीतिक हों या आम आदमी, उनके खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए।"


 

09:29 IST, October 15th 2024

चुनाव के लिए हम तैयार- JMM नेता मनोज पांडे

चुनाव आयोग के झारखंड विधानसभा चुनाव की तारीखों की घोषणा करने पर JMM नेता मनोज पांडे ने कहा, "हम चुनाव के लिए हमेशा तैयार रहते हैं, लेकिन आज चुनाव की घोषणा होने वाली है और इसकी जानकारी बीजेपी के नेताओं को कल ही हो गया था। ये बहुत गंभीर विषय है क्या बीजेपी नेताओं के इशारे पर चुनाव आयोग काम करता है? हिमंत बिस्वा सरमा कल अपने एक बयान में बोल गए कि आज चुनाव की घोषणा होने वाली है। किसी आयोग को इस कदर कठपुतली बनाकर रखना ये गंभीर बात है।"


 

09:27 IST, October 15th 2024

पंजाब ग्राम पंचायत चुनाव के लिए मतदान जारी

पंजाब ग्राम पंचायत चुनाव के लिए मतदान जारी है, वीडियो श्री मुक्तसर साहिब के एक मतदान केंद्र से है। सरपंच और पंच पदों के लिए मतदान सुबह 8 बजे से शाम 4 बजे तक मतपेटियों के माध्यम से हो रहा है।


 

09:27 IST, October 15th 2024

दोपहर 3.30 बजे चुनाव आयोग की प्रेस कॉन्फ्रेंस

चुनाव आयोग द्वारा आज महाराष्ट्र और झारखंड विधानसभाओं के लिए 2024 के आम चुनाव के कार्यक्रम की घोषणा की जाएगी। ECI आज दोपहर 3:30 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस करेगी।

08:32 IST, October 15th 2024

अयोध्या में दीपोत्सव की तैयारियां

अयोध्या में होने वाले भव्य दीपोत्सव की तैयारियों के लिए दीए तैयार किए जा रहे हैं।

08:30 IST, October 15th 2024

असामाजिक तत्वों पर होगा एक्शन- RLD नेता मलूक नागर

बहराइच की घटना पर RLD नेता मलूक नागर ने कहा, "जांच करके असामाजिक तत्वों के खिलाफ सख्त कानून कार्रवाई की जाएगी और किसी को भी माहौल को खराब नहीं करने दिया जाएगा..."

07:40 IST, October 15th 2024

बहराइच के पीड़ित परिवार से मिलेंगे CM योगी

बहराइच में युवक की हत्या के बाद तनाव बना हुआ है। सोमवार को यहां हालात काफी बिगड़ गए थे। हालांकि अब स्थिति कंट्रोल में बताई जा रही है। इस बीच उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज बहराइच के पीड़ित परिवार से मुलाकात कर सकते हैं। बहराइच में भारी संख्या में पुलिस बलों की तैनाती कर दी गई है।

07:39 IST, October 15th 2024

आज पाकिस्तान पहुंचेंगे जयशंकर

विदेश मंत्री एस जयशंकर आज पाकिस्तान पहुंचेगे। आज से शंघाई सहयोग संगठन (SCO) समिट शुरू होने जा रही है, जिसमें जयशंकर शामिल होंगे। वह दो दिन यहां रुकेंगे। इस दौरान जयशंकर SCO सदस्य देशों के स्वागत के लिए पाकिस्तान के PM शहबाज शरीफ की मेजबानी में आयोजित स्वागत भोज में शामिल होंगे।

07:39 IST, October 15th 2024

PM मोदी करेंगे WTSA 2024 और IMC का उद्घाटन

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज अंतरराष्ट्रीय दूरसंचार संघ (आईटीयू) के विश्व दूरसंचार मानक सम्मेलन (डब्‍ल्‍यूटीएसए) और इंडिया मोबाइल कांग्रेस के आठवें संस्करण का उद्घाटन करेंगे। PMO ने सोमवार को एक बयान में यह जानकारी दी। आईटीयू के इतिहास में यह पहली बार होगा कि यह प्रतिष्ठित वैश्विक तकनीकी कार्यक्रम भारत और एशिया-प्रशांत क्षेत्र में हो रहा है।

Updated 23:40 IST, October 15th 2024

Recommended

Live TV

Republic Bharat is Bharat's leading news channel.