Published 21:36 IST, October 15th 2024
Jaipur News: फ्लैट के बाथरूम में संदिग्ध हालत में मिला महिला का शव, हत्या की आशंका
Jaipur के बिंदायका इलाके में एक फ्लैट के बाथरूम में 38 वर्षीय एक महिला का शव मिला है। पुलिस हत्या का शक जता रही है।
- भारत
- 1 min read
Jaipur News: जयपुर के बिंदायका इलाके में एक फ्लैट के बाथरूम में 38 वर्षीय एक महिला का शव मिला है। पुलिस हत्या का शक जता रही है। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। पुलिस के अनुसार महिला के परिजनों ने सूचना दी थी कि आरती गुप्ता (38) पिछले दो दिन से फोन नहीं उठा रही थी।
पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि इसके बाद एक टीम फ्लैट पर पहुंची जहां महिला बाथरूम में मृत मिली। अधिकारी ने बताया कि महिला, शिक्षिका के तौर पर काम करती थी और फ्लैट में अपने साथी के संग रहती थी। उन्होंने बताया कि घटना के बाद से साथी फरार है।
पुलिस ने बताया कि फॉरेंसिक विशेषज्ञों ने मौके से साक्ष्य जुटाए हैं और आज पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया। पुलिस ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है।
(Note: इस भाषा कॉपी में हेडलाइन के अलावा कोई बदलाव नहीं किया गया है)
Updated 21:36 IST, October 15th 2024