Search icon
Download the all-new Republic app:

पब्लिश्ड 23:37 IST, October 3rd 2024

जांच में चौंकाने वाला खुलासा, मादक पदार्थ जब्ती केस में प्रमुख आरोपी के राजनीतिक नेताओं से जुड़े तार

सोशल मीडिया खाते से गोयल के अनेक फोटो मिले हैं जिसमें वह कांग्रेस के नेताओं के साथ दिखाई दे रहा है।

मादक पदार्थ जब्ती केस | Image: Shutterstock / Representative

नयी दिल्ली: शहर में मादक पदार्थ की अब तक की सबसे बड़ी खेप जब्त होने के मामले में जांच तेज करते हुए दिल्ली पुलिस ने गिरोह के अन्य सदस्यों को पकड़ने के लिए कई टीम गठित की हैं। पुलिस अधिकारियों ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी देते हुए बताया कि मुख्य आरोपी के एक राष्ट्रीय राजनीतिक दल के नेताओं के साथ कथित संबंध होने का पता चला है।

उन्होंने कहा कि भारत और विदेश के करीब एक दर्जन लोग पश्चिम एशिया के देशों से भारत में प्रतिबंधित मादक पदार्थों की तस्करी के अंतरराष्ट्रीय गिरोह में कथित रूप से संलिप्त थे। पुलिस ने बुधवार को दक्षिण दिल्ली के महिपालपुर में एक गोदाम से 560 किलोग्राम से अधिक कोकीन और 40 किलोग्राम ‘हाइड्रोपोनिक मारिजुआना’ जब्त करने का दावा किया, जिसकी अनुमानित कीमत करीब 5,620 करोड़ रुपये है।

इस मामले में विशेष शाखा ने चार लोगों-दिल्ली निवासी तुषार गोयल (40), हिमांशु कुमार (27) और औरंगजेब सिद्दीकी (23) तथा मुंबई निवासी भरत कुमार जैन (48) को गिरफ्तार किया और गोदाम में बोरियों में रखे गए 602 किलोग्राम से अधिक मादक पदार्थ को जब्त किया।

कांग्रेस के नेताओं के साथ दिखी फोटो

एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि भारत में संचालित गिरोह के पीछे गोयल का दिमाग है और पूछताछ में पता चला कि चारों आरोपी दिल्ली एवं अन्य महानगरों में ‘‘कंसर्ट, रेव पार्टी’’ आदि में बड़ी मात्रा में मादक पदार्थ बेचने की साजिश रच रहे थे।

अधिकारी ने कहा, ‘‘हमने समूह के अन्य सदस्यों को पकड़ने के लिए अनेक दल गठित किए हैं।’’ उन्होंने कहा कि जांचकर्ताओं को एक सोशल मीडिया खाते से गोयल के अनेक फोटो मिले हैं जिसमें वह कांग्रेस के नेताओं के साथ दिखाई दे रहा है।

गोयल के कथित फेसबुक खाते में उसकी ‘प्रोफाइल पिक्चर’ में एक बाघ की तस्वीर है और उसने अपना परिचय ‘‘भारतीय युवा कांग्रेस, डीवाईपीसी के दिल्ली प्रदेश आरटीआई प्रकोष्ठ का अध्यक्ष’ लिखा है। हालांकि, युवा कांग्रेस ने एक बयान में कहा कि उसे पार्टी विरोधी गतिविधियों के लिए 17 अक्टूबर, 2022 को संगठन से निष्कासित कर दिया गया था।

(Note: इस भाषा कॉपी में हेडलाइन के अलावा कोई बदलाव नहीं किया गया है)

अपडेटेड 23:37 IST, October 3rd 2024

Recommended

Live TV

Republic Bharat is Bharat's leading news channel.

Search icon
Home
Live TV
चुनाव
Quick
भारत
दुनिया
मनोरंजन
कारोबार
खेल
लाइफस्टाइल
वीडियो
वेब स्टोरीज
शोज
फोटो गैलरीज
शॉर्ट्स
टेक्नोलॉजी
धर्म और आध्यात्मिकता
वायरल
रक्षा
लेटेस्ट न्यूज़
प्रधान सेवक
Download the all-new Republic app: