Download the all-new Republic app:

Published 23:13 IST, April 6th 2024

'दुश्मनों की मांद में घुस करके उन्हें ठिकाने लगाना जानता है भारत', बिजनौर में गरजे CM योगी

Bijnor News: CM योगी ने कहा कि आज दुनिया देख रही है कि भारत दुश्मनों की मांद में घुस करके उन्हें ठिकाने लगाना जानता है।

Reported by: Digital Desk
Edited by: Kunal Verma
Follow: Google News Icon
  • share
CM Yogi Adityanath will lead BJP's Lok Sabha elections campaign with first mega rally in Mathura. | Image: ANI
Advertisement

Bijnor News: उत्तर प्रदेश के मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ ने शनिवार को दुनिया भर में भारत की बढ़ती साख और ताकत का जिक्र करते हुए कहा कि आज दुनिया देख रही है कि भारत दुश्मनों की मांद में घुस करके उन्हें ठिकाने लगाना जानता है।

मुख्‍यमंत्री योगी ने शनिवार को यहां चांदपुर के हिंदू इंटर कॉलेज के खेल मैदान में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) नीत राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन के घटक दल राष्ट्रीय लोकदल (रालोद) के बिजनौर क्षेत्र के उम्मीदवार चंदन चौहान और नगीना लोकसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी ओम कुमार के लिए नगीना में अलग-अलग चुनावी जनसभाओं को संबोधित किया।

Advertisement

बिजनौर में गरजे योगी

बिजनौर की जनसभा को संबोधित करते हुए योगी ने कहा, ‘‘पाकिस्तान में दो वर्षों में 20 आतंकवादी मारे गये हैं। इसका जिक्र दो दिन पहले ब्रिटेन के प्रतिष्ठित समाचार पत्र 'द गार्डियन' में किया गया है।''

मुख्यमंत्री ने कहा,'' इसका स्त्रोत (आतंकवादियों के मारे जाने का) वही बता सकते हैं, लेकिन एक बात तय है कि भारत आतंकवाद के प्रति जीरो टॉलरेंस नीति के तहत काम कर रहा है।'' उन्होंने कहा, ''प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने पुलवामा की घटना के बाद कहा था कि भारत माता के सपूतों का बलिदान व्यर्थ नहीं जाएगा। आज दुनिया देख रही है कि भारत दुश्मनों की माद में घुस करके उन्हें ठिकाने लगाना जानता है।''

Advertisement

योगी ने कहा, ''भारत ने हवाई हमले के माध्यम से यह करके दिखाया। इतना ही नहीं, आज दुनिया के तमाम देश भारत का अनुसरण कर रहे हैं, क्योंकि भारत दुनिया में सबसे तेजी से उभरती हुई अर्थव्यवस्था वाला देश बन रहा है।''

CM योगी ने किया किसानों का जिक्र

किसानों का जिक्र करते हुए योगी आदित्यनाथ ने कहा कि पहले 10-10 साल गन्ना किसानों को भुगतान नहीं होता था, ऐसे में वे साहूकारों से सूद पर पैसा लेने के लिए मजबूर थे, लेकिन आज प्रदेश में 120 चीनी मिलों में से 105 चीनी मिलें एक सप्ताह के अंदर गन्ना मूल्य का भुगतान कर रही हैं।

Advertisement

उन्होंने कहा, ‘‘ शेष 15 चीनी मिलों को जल्द से जल्द भुगतान करने के निर्देश दिये जा रहे हैं। अगर वे समय पर गन्ने का भुगतान नहीं करेंगी तो उन्हें नीलाम करके हम अन्नदाता किसानों को चीनी मिल का मालिक बनाएंगे।’’

मुख्यमंत्री ने की पीएम मोदी की सराहना

प्रधानमंत्री मोदी के कार्यों की सराहना करते हुए उन्होंने कहा कि पिछले 10 वर्षों में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में भाजपा की सरकार ने देश हित में जो कार्य किए हैं, उसकी वजह से आज देश और दुनिया में डंका बज रहा है।

Advertisement

उन्‍होंने केंद्र सरकार द्वारा पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह को हाल में भारत रत्न दिये जाने की चर्चा करते हुए कहा कि किसानों के मसीहा चौधरी चरण सिंह को सर्वोच्च नागरिक सम्मान 'भारत रत्न' देकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अन्नदाता किसानों का सम्मान किया है।

योगी आदित्यनाथ ने कहा, ''जब सरकार किसी जाति, मत, मजहब के लिए नहीं बल्कि गांव, गरीब, नौजवान और महिलाओं को केंद्र में रख करके कार्य करती है तब जातिवाद पीछे छूट जाता है। तब एक ही मंत्र गूंजता है और वह है सबका साथ सबके विकास का मंत्र, जो आज पूरी दुनिया में गूंज रहा है।''

उन्होंने कहा कि 2014 के पहले भारत पर हंसने वाले आज इसकी ओर मोहित होकर तारीफ कर रहे हैं। मुख्यमंत्री ने 22 जनवरी को प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी के नेतृत्व में अयोध्या में भव्य भव्य श्री रामलला की प्राण प्रतिष्ठा की ओर इशारा करते हुए कहा, ‘‘जो राम को लाए हैं हम उनको लाएंगे। 19 अप्रैल को इस विश्वास और संकल्प के साथ आगे बढ़ना है। आपका यह संकल्प और विश्वास ही प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को 80 मनकों का हार पहनाएगा।’’

CM योगी ने विपक्ष पर साधा निशाना

नगीना की सभा में विपक्षी दलों पर निशाना साधते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शनिवार को दावा किया कि भाजपा ने समाज के सभी वर्गों के लिए काम किया है। उन्होंने कहा, ‘‘ न केवल श्री राम का भव्य मंदिर बनकर तैयार हुआ है, बल्कि बाबा साहेब भीम राव आंबेडकर से जुड़े पंचतीर्थ का भी कायाकल्प किया गया है।’’

मुख्यमंत्री ने नगीना उम्मीदवार ओम कुमार के लिए एक चुनावी रैली में कहा, ‘‘ बाबा साहेब के पंचतीर्थ और भव्य रामलला मंदिर का सम्मान करते हुए चार करोड़ गरीब नागरिकों को आश्रय प्रदान करना, वंचितों के उत्थान, महत्वपूर्ण हस्तियों का सम्मान करना और विश्वास को बढ़ावा देना पार्टी की प्रतिबद्धता है।’’

योगी ने कहा कि 500 साल का इंतजार खत्म हुआ है और प्रभु श्रीराम अयोध्या में भव्य मंदिर में विराजमान हो चुके हैं। मुख्यमंत्री ने कहा, ‘‘ साथ ही काशी में संत शिरोमणि गुरु रविदास जी की जन्मभूमि को भी नया गौरव प्रदान किया गया है। यही नहीं बेटियों और व्यापारियों की सुरक्षा में सेंध लगाने वालों का राम नाम सत्य भी हो चुका है।’’

योगी ने कहा कि कोई देश 10 साल में कैसे बदल सकता है, इसका पूरी दुनिया में जीता जागता उदाहरण भारत है। उन्‍होंने कहा, ‘‘ भाजपा कहती नहीं, बल्कि करके दिखाती है। हमने चार करोड़ गरीबों को घर दिया है तो बाबा साहेब के पंचतीर्थों को सम्मान देने और रामलला के भव्य मंदिर का काम भी भाजपा ने किया है।’’

उन्‍होंने कहा, ‘‘ गरीबों, महापुरुषों और आस्था को सम्मान भाजपा शासन में दिया जा रहा है। कांग्रेस, सपा बसपा केवल दंगा करवाते थे और दंगाइयों को प्रश्रय दिया करते थे।’’ बिजनौर जिले की नगीना (आरक्षित) सीट और बिजनौर लोकसभा सीट पर पहले चरण में 19 अप्रैल को मतदान होगा।

ये भी पढ़ेंः 'शर्म से मर जाना चाहिए', भगवा झंडे के अपमान पर भड़के MP के CM मोहन यादव; कहा- बर्दाश्त नहीं करेंगे

(Note: इस भाषा कॉपी में हेडलाइन के अलावा कोई बदलाव नहीं किया गया है)

23:13 IST, April 6th 2024