Download the all-new Republic app:

Published 08:41 IST, December 10th 2024

पश्चिम एशिया संघर्ष पर भारत का ‘संतुलित’ दृष्टिकोण है: जयशंकर

Foreign Minister S. Jaishankar: विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने कहा है कि पश्चिम एशिया संघर्ष पर भारत का ‘‘संतुलित’’ दृष्टिकोण है।

Follow: Google News Icon
×

Share


विदेश मंत्री एस. जयशंकर | Image: x

Foreign Minister S. Jaishankar: विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने सोमवार को कहा कि पश्चिम एशिया में पिछले साल से जारी संघर्ष के प्रति भारत का दृष्टिकोण “संतुलित” है क्योंकि वह मुद्दों को उनकी सभी जटिलताओं के साथ देखता है और साथ ही ‘‘न्याय एवं समानता के प्रति मौलिक प्रतिबद्धता’’ रखता है।

जयशंकर (69) ने यहां भारतीय समुदाय के साथ बातचीत के दौरान दोहराया कि भारत इजराइल-फलस्तीन मुद्दे के लिए द्विराष्ट्र समाधान का समर्थन करता है।

जयशंकर ने कहा, ‘‘एक ऐसे देश के रूप में जो खुद आतंकवाद से बहुत प्रभावित है, हम आतंकवाद और लोगों को बंधक बनाए जाने का बहुत कड़ा विरोध करते हैं। उन्हें कभी भी माफ नहीं किया जाना चाहिए।’’

मंत्री ने कहा कि हालांकि साथ ही यह भी बहुत महत्वपूर्ण है कि किसी भी सरकार या सशस्त्र बल द्वारा किसी भी कार्रवाई के दौरान मानवीय कानून का हमेशा सम्मान किया जाना चाहिए।

ये भी पढ़ें: Petrol-Diesel Price: पेट्रोल-डीजल के नए दाम जारी, टंकी फुल कराने से पहले जान लें ताजा रेट

(Note: इस भाषा कॉपी में हेडलाइन के अलावा कोई बदलाव नहीं किया गया है)

Updated 08:41 IST, December 10th 2024

Recommended

Live TV

Republic Bharat is Bharat's leading news channel.