Download the all-new Republic app:

Published 23:07 IST, November 25th 2024

अंडमान जलक्षेत्र में 25 हजार करोड़ से ज्यादा की 5 टन ड्रग्स जब्त, अबतक की सबसे बड़ी खेप बरामद

अंडमान जलक्षेत्र में 25 हजार करोड़ से ज्यादा की करीब 5 टन ड्रग्स बरामद हुई। इंडियन कोस्ट गार्ड की अबतक की सबसे बड़ी कार्रवाई है।

Reported by: Digital Desk
Follow: Google News Icon
  • share
अंडमान जलक्षेत्र में 5 टन ड्रग्स बरामद। | Image: Republic
Advertisement

इंडियन कोस्ट गार्ड ने अंडमान के जल क्षेत्र में अबतक की सबसे बड़ी कार्रवाई की है। भारत में नशीले पदार्थों का अबतक का सबसे बड़ा खेप बरामद हुआ है। अंडमान जलक्षेत्र में करीब 5 टन यानि 5500 किलो के करीब नशीले पदार्थ की बड़ी खेप बरामद हुई है।

कोस्टगार्ड को डोर्नियर एयरक्राफ्ट के रूटीन पेट्रोलिंग के दौरान पायलट को एक बोट नजर आई। पायलट की नजर पड़ने के बाद बोट को फॉलो किया गया और जांच के बाद 25 हजार करोड़ के करीब के ड्रग्स का खुलासा हुआ। मामले को लेकर रक्षा अधिकारी ने कहा, "यह अब तक की सबसे बड़ी खेप थी, जो कोस्टगार्ड ने पकड़ी है। यह खेप कहां से आ रही थी और किसे कहां सप्लाई होना था, इसकी जांच की जा रही है।"

Advertisement

इससे पहले 15 नवंबर के आसपास ड्रग्स के खिलाफ ऑपरेशन सागर मंथन के दौरान बड़ी सफलता हाथ लगी। नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB), नौसेना और गुजरात एटीएस ने ज्वाइंट ऑपरेशन में बीच समुद्र से बहुत बड़ी मात्रा में ड्रग्स के साथ 8 विदेशी नागरिकों को गिरफ्तार किया।

नरेंद्र मोदी सरकार के ड्रग्स के खिलाफ जीरो टॉलरेंस अभियान के तहत ऑपरेशन चलाया गया था। इसमें नेवी के अलावा गुजरात ATS और NCB शामिल रही। एनसीबी को जानकारी मिली थी समुद्र के रास्ते भारतीय सीमा में एक शिप एंटर करेगा, जिसमें बड़ी मात्रा में ड्रग्स हो सकता है। बिना AIS इंस्टालेशन के एंट्री करेगा ऐसे इनपुट्स मिले। इस जानकारी के बाद ऑपरेशन सागर मंथन चलाया गया और वेसल की पहचान की गई। जानकारी मिली थी कि ईरानी बोट से ड्रग्स लाई जा रही थी। IMBL की रडार में आने से ड्रग्स पकड़ी गई थी।

Advertisement

image

700 किलोग्राम मेथ की खेप पकड़ी गई

आधिकारिक विज्ञप्ति के अनुसार, इस हफ्ते NCB, नौसेना और ATS गुजरात पुलिस की ओर से चलाए गए संयुक्त अभियान में भारतीय जलक्षेत्र पोरबंदर के समंदर में लगभग 700 किलोग्राम मेथ की एक बड़ी खेप को पकड़ा गया। इस अभियान के दौरान 8 विदेशी नागरिकों को गिरफ्तार किया गया है, जो ईरानी होने का दावा करते हैं।

Advertisement

ड्रग्स तस्करी को रोकने के लिए ऑपरेशन सागर मंथन

समुद्र के रास्ते ड्रग्स तस्करी को रोकने के लिए ऑपरेशन सागर मंथन शुरू किया गया था। ऑपरेशन सागर मंथन को इस साल शुरुआत में लॉन्च किया गया था, जिसमें एनसीबी ऑपरेशन ब्रांच के ऑफिसर्स, नेवी के इंटेलिजेंस विंग के ऑफिसर्स और इंडियन कोस्ट गार्ड और गुजरात एटीएस को शामिल किया गया था। 2047 में भारत के नशा मुक्त अभियान के तहत ये भारत की सीमा में समुद्र के भीतर ये ऑपरेशन चलाए जा रहे हैं। ड्रग ट्रैफिकिंग के मामलों के लिए भारत सरकार ने हाल में 111 पोस्ट एनसीबी में बनाए हैं, जिसमें 5 एसपी लेवल पोस्ट ऐड किए गए हैं। इससे पहले 425 पोस्ट पिछले दो साल में बनाए गए थे।

इसे भी पढ़ें: ‘नेतन्याहू को मौत की सजा दो...', ईरान सुप्रीमो अयातुल्लाह खामेनेई की मांग से दुनियाभर में सनसनी

Advertisement

23:07 IST, November 25th 2024