Download the all-new Republic app:

Published 14:32 IST, October 31st 2024

LAC पर भारत-चीन के रिश्तों में आई मिठास, दिवाली पर दोनों देशों के सैनिकों ने एक दूसरे को बांटी मिठाई

India-China: भारत में दिवाली का त्योहार मनाया जा रहा है। इस खास मौके पर चीन और भारत के बीच मिठाइयों का आदान-प्रदान हुआ है।

Reported by: Digital Desk
Follow: Google News Icon
  • share
दिवाली पर भारत चीन के बीच मिठाइयों का आदान-प्रदान | Image: ANI
Advertisement

India- China Relation: भारत और चीन के रिश्तों में सुधार की एक और तस्वीर देखी गई है। पिछले दिनों वास्तविक नियंत्रण रेखा (LAC) पर तनाव कम करने की पहल के तहत दोनों देशों ने अपनी सेनाओं की वापसी का रास्ता निकाला। फिलहाल भारत में दिवाली का त्योहार मनाया जा रहा है। इस खास मौके पर चीन और भारत के बीच मिठाइयों का आदान-प्रदान हुआ है, जो हालिया समय में आई रिश्तों में मिठास को दर्शाता है।

भारत से लगती चीन की अलग-अलग सीमाओं पर दिवाली का त्योहार दोनों देश के सैनिक मिठाई के साथ मना रहे हैं। चुशुल-मोल्दो बॉर्डर प्वाइंट, लद्दाख सेक्टर का कोंगका ला, हॉट स्प्रिंग्स इलाका, काराकोरम दर्रा और दौलत बेग ओल्डी में भारत-चीन सीमाओं पर मिठाइयों का आदान-प्रदान हुआ है। तस्वीरें देखें…

Advertisement

लद्दाख सेक्टर का कोंगका ला (KongkLa in Ladkah Sector)

(Image: ANI)

चुशुल-मोल्दो बॉर्डर मीटिंग प्वाइंट (Chushul-Moldo border meeting point)

(Image: ANI)

दौलत बेग ओल्डी (Daulat Beg Oldi)

(Image: ANI)

काराकोरम दर्रा (Karakoram Pass)

(Image: ANI)

लद्दाख हॉट स्प्रिंग्स (Hot Springs in Ladakh)

(Image: ANI)

LAC पर अपने-अपने सैनिक हटा रहे हैं भारत और चीन

भारत और चीन के बीच सीमा गतिरोध 2020 में LAC के साथ पूर्वी लद्दाख में शुरू हुआ, जो चीनी सैन्य कार्रवाइयों से भड़क उठा। इस घटना के कारण दोनों देशों के बीच लंबे समय तक तनाव रहा, जिससे उनके संबंधों में काफी तनाव आया। फिलहाल भारत और चीन के बीच सहमति के बाद पूर्वी लद्दाख में एलएसी (वास्तविक नियंत्रण रेखा) पर सैन्य वापसी की प्रक्रिया लगभग पूरी हो चुकी है। 

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह बताते हैं कि भारत और चीन के बीच संघर्षों को हल करने के लिए कूटनीतिक और सैन्य दोनों स्तरों पर चर्चा चल रही है। हाल की बातचीत के बाद जमीनी स्थिति को बहाल करने के लिए व्यापक सहमति बनी है। ये सहमति समान और पारस्परिक सुरक्षा के आधार पर विकसित हुई है। इस सहमति के आधार पर सैन्य वापसी की प्रक्रिया लगभग पूरी हो चुकी है।

Advertisement

यह भी पढ़ें: चीन के साथ आम सहमति से शांति चाहता है भारत: राजनाथ सिंह

(Note: यह एक ब्रेकिंग स्टोरी है। अधिक जानकारी के साथ अपडेट हो रही है)

14:00 IST, October 31st 2024