Search icon
Download the all-new Republic app:

Published 12:16 IST, November 12th 2024

जिस दिन मैं गलत करूंगा कोई बचा नहीं सकता, कुछ नहीं किया तो कोई बिगाड़ नहीं सकता- रामदेव की दो टूक

रिपब्लिक मीडिया नेटवर्क के 'इंडिया इकोनॉमिक समिट 2024' में योग गुरु बाबा रामदेव ने कहा कि जिस दिन मैं गलत करूंगा मुझे कोई बचा नहीं सकता।

Reported by: Rupam Kumari
Ramdev | Image: PTI/File

India Economic Summit 2024: रिपब्लिक मीडिया नेटवर्क के 'इंडिया इकोनॉमिक समिट 2024' का आगाज मंगलवार, 12 नवंबर को हुआ। यह कार्यक्रम 'विकसित भारत: बुल्सआई' थीम पर आधारित है। कार्यक्रम में पतंजलि के सह-संस्थापक और योग गुरु बाबा रामदेव शामिल हुए। इस दौरान उन्होंने विकसित भारत के लक्ष्य पर अपने विचार साक्षा किए साथ ही उन्होंने अपने ऊपर लगे आरोपों को लेकर कहा कि जिस दिन मैं गलत करूंगा कोई बचा नहीं सकता मुझे।

एशिया का सबसे बड़ा न्यूज सेंटर रिपब्लिक मीडिया नेटवर्क मंगलवार (12 नवंबर, 2024) को अपने नोएडा सेक्टर 158 स्थित मुख्यालय में इंडिया इकोनॉमिक समिट 2024 के चौथे संस्करण का आयोजन किया। इस कार्यक्रम में योग गुरु स्वामी रामदेव भी शामिल हुए। बाबा रामदेव ने बताया कि जब उन्हें सुप्रीम कोर्ट में पेशी के लिए ले जाया गया तो वहां पर 20, 30 और 50 लाख फीस लेने वाले एडवोकेट्स ने उनसे कहा कि आप यहां कुछ बोलना मत। इस पर बाबा रामदेव ने कहा कि मैं बोलूंगा तो जरूर मैं कोई अपराधी तो नहीं हूं जो चुप रहूं। 

मैंने कभी कुछ गलत नहीं किया है-बाबा रामदेव

रिपब्लिक के मंच पर बड़ा खुलासा करते हुए रामदेव ने कहा कि कुछ लोग मुझे साजिश के तहत बदनाम कर रहे हैं लेकिन मैंने कभी कुछ गलत नहीं किया है और जिस दिन मैं गलत करूंगा उस दिन मुझे कोई बचा नहीं सकता। रामदेव ने आगे बताया कि सुप्रीम कोर्ट की जज ने उनके कामों की तारीफ करते हुए कहा कि काम तो आपने काफी अच्छा किया है। 

अपने ऊपर लगे आरोपों पर क्या बोले रामदेव?

बता दें कि आयुर्वेदिक दवाओं के निर्माण को लेकर रामदेव पर गंभीर आरोप लगाए गए थे। उन पर आरोप था कि बाबा रामदेव बिना रिसर्च की दवाओं को आयुर्वेद के नाम पर बेच रहे हैं उस पर एक ड्रैगन मैजिक रेमेडी एक्ट के तहत मामला भी दर्ज किया गया था। इस पर बाबा रामदेव ने बताया, 'कानून अगर गलत हो तो मैं अपराधी नहीं हो सकता, कानून को बदलना चाहिए। स्वामी रामदेव ने जन्म से लेकर अब तक कोई अनैतिक और गलत काम नहीं किया है और यही मेरी आत्मबल का कारण है।'


 यह भी पढ़ें: India Economic Summit: 'आप एक योद्धा हो', बाबा रामदेव ने अर्नब गोस्वामी को क्यों कहा?

Updated 14:31 IST, November 12th 2024

Recommended

Live TV

Republic Bharat is Bharat's leading news channel.