Published 16:27 IST, November 18th 2024

ICSI CSEET Result 2024: आ गया आईसीएसआई सीएसईईटी नवंबर 2024 का रिजल्ट, सबसे पहले यहां करें चेक

इंस्टीट्यूट ऑफ कंपनी सेक्रेटरीज ऑफ इंडिया( ICSI) ने सोमवार, 18 नवंबर को CSEET का रिजल्ट जारी कर दिया। उम्मीदवार यहां करें रिजल्ट चेक करे।

Reported by: Rupam Kumari
Follow: Google News Icon
  • share
ICSI CSEET Exam Result | Image: iStock
Advertisement

इंस्टीट्यूट ऑफ कंपनी सेक्रेटरीज ऑफ इंडिया( ICSI) ने सोमवार, 18 नवंबर को CSEET का रिजल्ट जारी कर दिया। जो उम्मीदवार ICSI CSEET नवंबर 2024 की परीक्षा में शामिल हुए थे, वो अपना रिजल्ट ICSI के आधिकारिक वेबसाइट पर देख सकते हैं। उम्मीदवार यहां से अपना स्कोर कार्ड भी डाउनलोड कर सकते हैं।

8 नवंबर को ICSI CSEET नवंबर 2024 के परिणाम जारी कर दिए गए हैं। परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवार अपना रिजल्ट  icsi.edu पर देख सकते हैं। रिजल्ट चेक करने के लिए उम्मीदवार को एप्लीकेशन नंबर और जन्मतिथि की जरूरत पडे़गी।

Advertisement

ICSI CSEET नवंबर 2024  का रिजल्ट जारी

ICSI CSEET की परीक्षा का आयोजन 9 और 11 नबंर को किया गया था। परीक्षा रिमोट-प्रोक्टर्ड मोड में किया गया था। CSEET रिजल्ट के साथ ही I ICSI ने उम्मीदवारों के subject by अंकों का विविरण भी शेयर कर दिया है। ICSI ने CSEET नवंबर 2024 के परिणाम की जारी करने के तुंरत बाद अपने आधाकिरिक वेबसाइट icsi.edu पर अपलोड कर दिया है। उम्मीदवारों को मार्कशीट की हॉर्ड कापी दी जाएदगी।

ICSI CSEET रिजल्ट ऐसे चेक करें

  • परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवार को सबसे पहले आपको ऑफिशियल वेबसाइट icsi.edu पर जाना होगा।
  • इसके बाद आपको Homepage पर दिए गए लिंक ICSI CSEET November 2024 पर क्लिक करना होगा।
  • उम्मीदवार को Login करना होगा और Submit पर क्लिक करना होगा।
  • अब आपकी स्क्रीन पर रिजल्ट 2024 ओपन हो जाएग। 
  • यहां आप अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं। 
  • इसके बाद उम्मीदवार अपने रिजल्ट को डाउनलोड कर सकते हैं।
  • उम्मीदवार यहां से अपने रिजल्ट को प्रिंट आउट निकाल कर रख सकते हैं। 

साल में चार बार आयोजित होती है परीक्षा

बता दें कि CSEET परीक्षाएं साल में चार बार आयोजित की जाती है। ये परीक्षा जनवरी, मई, जुलाई और नवंबर में रिमोट प्रॉक्टर्ड मोड में आयोजित होती है। ICSI CSEET परीक्षा 9 और 11 नवंबर, 2024 को आयोजित की गई थी। जिसका परिणाम 18 नबंवर को ऑफिशियल वेबसाइट icsi.edu पर जारी कर दिया गया।
 

Advertisement

यह भी पढ़ें:  GRAP पहले क्यों नहीं, प्रदूषण पर क्या कार्रवाई? सरकार से SC के सवाल

12:38 IST, November 18th 2024