Search icon
Download the all-new Republic app:

Published 14:25 IST, August 27th 2024

मैं पक्षपात करुंगा, असम को नहीं बनने दूंगा ‘मियां’ मुस्लिमों की भूमि; विधानसभा में CM हिमंत की दहाड़

असम के मुख्यमंत्री हिमंत विश्व शर्मा ने मंगलवार को कहा कि वह पक्षपात करेंगे और ‘मियां’ मुसलमानों को असम पर कब्जा नहीं करने देंगे।

Reported by: Ankur Shrivastava
himanta biswa sarma | Image: PTI

असम के मुख्यमंत्री हिमंत विश्व शर्मा ने मंगलवार को कहा कि वह पक्षपात करेंगे और ‘मियां’ मुसलमानों को असम पर कब्जा नहीं करने देंगे। शर्मा नागांव में 14 साल की बच्ची से दुष्कर्म की घटना की पृष्ठभूमि में राज्य में कानून व्यवस्था की स्थिति पर विपक्षी दलों के कार्य स्थगन प्रस्ताव पर विधानसभा में बोल रहे थे। 

आपको बता दें कि 15 अगस्त को भी वह मुस्लिम समुदाय को लेकर सख्त बयान दे चुके हैं। तब उन्होंने कहा था कि असम राज्य का भविष्य सुरक्षित नही हैं क्योंकि इस राज्य में हिंदुओं और मुसलमानों के बीच जनसंख्या संतुलन तेजी से समाप्त हो रहा है।

जनसंख्या कंट्रोल में रखा जाता तो अपराध की दर नहीं बढ़ती

हिमंत बिस्वा सरमा ने विधानसभा में कहा कि वह पक्षपात करेंगे.।उन्होंने कहा कि अगर जनसंख्या वृद्धि को कंट्रोल में रखा जाता तो अपराध की दर नहीं बढ़ती। दरअसल विपक्ष के कुछ नेताओं ने मुख्यमंत्री पर ‘पक्षपात का आरोप’ लगाया तो उन्होंने कहा, ‘मैं पक्षपात करुंगा। आप क्या कर सकते हैं?’

उन्होंने कहा, ‘लोअर असम के लोग अपर असम क्यों जाएंगे? ताकि मियां मुस्लिम असम पर कब्जा कर लें? हम ऐसा नहीं होने देंगे।’ तीखी नोकझोंक के बीच सत्तापक्ष और विपक्ष के सदस्य आसन के करीब आ गए जिसके बाद विधानसभा अध्यक्ष बिश्वजीत दैमारी को कार्यवाही 10 मिनट के लिए स्थगित करनी पड़ी।

इसे भी पढ़ें- UP Politics News: बसपा की फिर राष्ट्रीय अध्यक्ष चुनी गईं मायावती, आकाश आनंद का भी कद बढ़ा


 

Updated 15:26 IST, August 27th 2024

Recommended

Live TV

Republic Bharat is Bharat's leading news channel.