Search icon
Download the all-new Republic app:

Published 22:49 IST, October 4th 2024

ऑनर ऑफ अशोका अवार्ड: SC के न्यायाधीश बीपी सिंह ने की अध्यक्षता, अभिषेक पांडेय ने समारोह को बताया सफल

चार्ल्स वाल्टर्स काउंसिल फॉर इनोवेशन एंड रिसर्च ने 29 सितंबर 2024 को नई दिल्ली के इंडिया हैबिटेट सेंटर में ऑनर ऑफ अशोका अवार्ड समारोह का भव्य आयोजन किया।

Honor Of Ashoka Award | Image: PTI

Honor Of Ashoka Award: चार्ल्स वाल्टर्स काउंसिल फॉर इनोवेशन एंड रिसर्च ने 29 सितंबर 2024 को नई दिल्ली के इंडिया हैबिटेट सेंटर में ऑनर ऑफ अशोका अवार्ड समारोह का भव्य आयोजन किया। यह आयोजन न केवल संगठन की वार्षिक उपलब्धियों को समर्पित था, बल्कि नवाचार और अनुसंधान के क्षेत्र में इसके योगदान को भी उजागर करता है।

ऑनर ऑफ अशोका अवार्ड, जो काउंसिल द्वारा प्रदान किया जाने वाला सर्वोच्च सम्मान है, उच्च श्रेणी के नौकरशाहों और वरिष्ठ नीति-निर्माताओं की उत्कृष्टता को मान्यता देने का प्रतीक है। इन व्यक्तियों को उनकी कानून, व्यवस्था और शासन में अतुलनीय सेवाओं के लिए चुना गया है। समारोह एक ऐसा मंच है, जहां इन महान व्यक्तियों की प्रशंसा की जाएगी और युवा अधिकारियों को प्रेरणा दी जाएगी, जो संघ लोक सेवा आयोग की परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं।

चार्ल्स वाल्टर्स काउंसिल, एक धारा 8 कंपनी, रचनात्मकता और नवाचार को बढ़ावा देने में अग्रणी है। यह संगठन युवाओं में वैज्ञानिक सोच विकसित करने के लिए प्रतिबद्ध है, और इसका ध्यान कृत्रिम बुद्धिमत्ता, रोबोटिक्स और भावनात्मक बुद्धिमत्ता जैसे क्षेत्रों पर है। परिषद का उद्देश्य केवल शैक्षणिक ज्ञान नहीं, बल्कि युवाओं को व्यावहारिक मार्गदर्शन भी प्रदान करना है, जैसे पेटेंट फाइलिंग की प्रक्रिया में सहायता करना।

इस संगठन का नेतृत्व अभिषेक पांडेय कर रहे हैं, जो रसायन विज्ञान और अंग्रेजी में मास्टर डिग्री धारक हैं। उनके अनुभव और शिक्षण पद्धतियों ने उन्हें शिक्षा के क्षेत्र में एक प्रमुख हस्ती बना दिया है। अभिषेक पांडेय की पहलों को माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अन्य सरकारी अधिकारियों द्वारा सराहा गया है, जिससे उनके प्रयासों का राष्ट्रीय महत्व स्पष्ट होता है।

अभिषेक पांडेय ने भारतीय शिक्षण सेवाओं के लिए कई प्रस्ताव पेश किए हैं और सामाजिक उत्थान की दिशा में भी कार्य किए हैं। उन्होंने स्वास्थ्य शिविर, रक्तदान अभियान और आत्मरक्षा प्रशिक्षण जैसे कार्यक्रमों का आयोजन किया है, जिसे माननीय गृह मंत्री और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री द्वारा सराहा गया है।

29 सितंबर 2024 का ऑनर ऑफ अशोका अवार्ड समारोह, असाधारण भव्यता और प्रतिष्ठा का कार्यक्रम बनने की ओर अग्रसर था, जिसे दो प्रमुख मुख्य अतिथियों की उपस्थिति ने और भी गौरवान्वित किया: महामहिम श्री शेखर दत्त (सेवानिवृत्त आईएएस), पूर्व डिप्टी राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार, रक्षा सचिव, और छत्तीसगढ़ के राज्यपाल और माननीय जनरल दीपक कपूर, भारतीय सेना के पूर्व सेना प्रमुख। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता माननीय न्यायमूर्ति बी.पी. सिंह, बॉम्बे हाई कोर्ट के पूर्व मुख्य न्यायाधीश और भारत के सर्वोच्च न्यायालय के न्यायाधीश, ने की, जिससे इस आयोजन को और भी अधिक गंभीरता प्राप्त हुई। इसके अतिरिक्त, माननीय डॉ. राजकुमार रंजन, पूर्व राज्य मंत्री, शिक्षा और विदेश मंत्रालय जैसे प्रतिष्ठित अतिथियों की उपस्थिति ने इस आयोजन के महत्व को और बढ़ाया।

सम्मानित व्यक्तियों की सूची में देश के सबसे वरिष्ठ और प्रतिष्ठित नौकरशाह और नीति-निर्माता शामिल थे। इस प्रतिष्ठित सभा में आईएएस अधिकारी जैसे अरविंद मायाराम, दीपक सिंघल, हर्षल पंचोली, रितु सुहास, हीरा लाल, पुलकित करे, अनुज चंदक, नेहा प्रकाश, अनिल सिन्हा, अनुप गर्ग, डॉ. संजीव रंजन, कुमार विनीट, अभिनव सिवाच, प्रविमल अभिषेक, निखिल निर्मल, संजय मिश्रा, शकील अहमद, प्रांजल यादव, जी. असोक, श्रीधर विद्यामारी, वासु जैन, साथ ही आईपीएस अधिकारी जैसे हरजीत संधू, राजिंदर पाल सिंह, पी. विजयन, डॉ. बाबूराव कुचिपुडी, अभिलाषा बिस्ट, अभिषेक पल्लव, कार्तिकेयन गोकुलचंद्रन, कामनाशिश सेन, अरविंद कुमार मौर्य, कल्पना सक्सेना, साई कृष्णा ठोटा, वी.एस. राठौर, ब्रिगेडियर सी.डी. सिंह, ब्रिगेडियर प्रणव कुमार, चिराग जैन, अतुल कुलकर्णी, डॉ. राजीव नारायण मिश्रा, राजीव दीक्षित, राजेश पांडे, अनंत देव, आयुष विक्रम सिंह, राजेश कुमार, एस.बी.एस. त्यागी, शुभम आर्य, राजिंदर कुमार गुप्ता, सूर्यकांत त्रिपाठी, विपुल कुमार श्रीवास्तव, पंकज, आदित्य प्रकाश वर्मा, अखिलेश कुमार चौरसिया, महेंद्र पाल सिंह, एम.एस. उपाध्याय, नरेंद्र कुमार सिंह, आईआरएस अधिकारी जैसे संत सरण मंत्री, मेघा भार्गव, कीर्तिश्री एस., रामेंद्र रत्नाकर सिंह, अमर पाल, राहुल राइजिंग, सतबीर सिंह, उग्रसेन धर द्विवेदी, शशांक द्विवेदी, अरविंद कुमार चौरसिया, शैफाली सिंह, कपिल जामभुलकर, प्रियाम शंकर, नरेश बुंदेल, आईआरटीएस अजय कुमार शुक्ल, आईआरपीएस अनुराज गुप्ता, आईआरपीएफएस अधिकारी सुमति शांडिल्य, संतोष नांबी, संजय किशोर, एस. पंडियन, सौरव कुमार, आईएफएस ममता प्रियदर्शिनी, आईएफएस विनय कुमार, आईएफएस राज कुमार श्रीवास्तव, आईएफएस गुरलीन कौर, आईएफएस सिद्दार्थ त्रिपाठी, आईईएस कार्तिकेय कौशिक, आईईएस प्रवीण सज्जनापू, आईईएस पारुल जैन, आईईएस तनवीर खान, आईटीएस सुमनेश जोशी, आईआईएस अशुतोष मोहले, आईडीएसई तुषार चौधरी, आईएएफ विंग कमांडर गंगा निधि अग्रवाल, लेफ्टिनेंट जनरल शोकिन चौहान, मेजर जनरल संजय सोई, मेजर जनरल मनोज तिवारी, मेजर जनरल एस.वी.पी. सिंह, श्रीमान न्यायमूर्ति पी.एस. नारायण, और कई अन्य। इन व्यक्तियों में प्रत्येक ने प्रशासनिक उत्कृष्टता, ईमानदारी और समर्पण की मिसाल पेश की है और उन्हें राष्ट्र के प्रशासन और शासन में उनके महान योगदान के लिए उचित रूप से सम्मानित किया गया।

इन प्रतिष्ठित नौकरशाहों और नीति-निर्माताओं की सभा के अलावा, इस समारोह में भारत के सर्वोच्च न्यायालय के प्रतिष्ठित न्यायाधीशों की उपस्थिति ने भी इस कार्यक्रम की गरिमा को अभूतपूर्व ऊंचाइयों तक बढ़ा दिया। ऑनर ऑफ अशोका अवार्ड केवल एक उत्सव नहीं था; यह एक ऐतिहासिक अवसर था, जिसने भारतीय प्रशासन और शासन के इतिहास में अपनी पहचान बनाई और उत्कृष्टता का एक मानक स्थापित किया, जो आने वाली पीढ़ियों तक गूंजता रहेगा। यह समारोह न केवल पुरस्कार वितरण का अवसर होगा, बल्कि नवाचार और नेतृत्व के प्रति एक नई दिशा भी प्रस्तुत करेगा।

यह भी पढ़ें… जयशंकर को श्रीलंका यात्रा के दौरान सिंहली भाषा में अनूदित उनकी पुस्तक...

(Note: इस भाषा कॉपी में हेडलाइन के अलावा कोई बदलाव नहीं किया गया है)

Updated 22:49 IST, October 4th 2024

Recommended

Live TV

Republic Bharat is Bharat's leading news channel.