Search icon
Download the all-new Republic app:

Published 17:22 IST, October 5th 2024

क्या है HiBox स्कैम? जिसमें जांच की आंच यूट्यूबर एल्विश यादव से लेकर रिया चक्रवर्ती तक पहुंची

HiBox Scam में 30,000 से अधिक लोग ठगी का शिकार हुए हैं। ठगों ने झूठा वादा कर लोगों से 500 करोड़ रुपये ठग लिए। कई हाई-प्रोफाइल लोगों को नोटिस भेजा गया है।

Reported by: Digital Desk
क्या है HiBox स्कैम? | Image: Republic

HiBox Scam: देश में ऑनलाइन ठगी के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। अब एक 500 करोड़ रुपये का बड़ा घोटाला सामने आया है। जिसमें ठगी को अंजाम देने के लिए जालसाजों ने बकायदा एक मोबाइल एप्लिकेशन बनाई थी। ये धोखाधड़ी HiBox नाम की एक मोबाइल एप्लिकेशन के जरिए की गई है। इस घोटाले में यूट्यूबर एल्विश यादव, बॉलीवुड एक्ट्रेस रिया चक्रवर्ती, कॉमेडियन भारती सिंह, अभिषेक मल्हान, लक्ष्य चौधरी और पूरव झा जैसे बड़े नामों को नोटिस भेजा गया है।

HiBox ऐप स्कैम केस में यूट्यूबर एल्विश यादव के बाद रिया चक्रवर्ती को दिल्ली पुलिस ने नोटिस भेजा गया है। रिया चक्रवर्ती पर विज्ञापन के जरिए लोगों को ऐप में निवेश कराने का आरोप है। दिल्ली पुलिस ने एक्ट्रेस को नोटिस जारी कर 9 अक्टूबर को द्वारका स्थित साइबर सेल में पूछताछ के लिए बुलाया है। इस HiBox APP के 500 करोड़ रुपये के धोखाधड़ी मामले में जल्द ही दिल्ली पुलिस की साइबर सेल इंटेलिजेंस फ्यूजन एंड स्ट्रैटेजिक ऑपरेशंस (IFSO) यूनिट ED को लेटर भेजेगी।

30-90 प्रतिशत के गारंटीशुदा रिटर्न का वादा?

इस HiBox Scam में करीब 30,000 लोग ठगी का शिकार हुए हैं। ठगों ने झूठा वादा कर 500 करोड़ रुपये ठगे हैं। जिसमें कई हाई-प्रोफाइल लोगों के नाम शामिल है। इस घोटाले को HiBox नाम की एक ऐप की मदद से अंजाम दिया गया। HiBox एक मोबाइल एप्लिकेशन है, जो बड़ी साजिश के तहत धोखाधड़ी का हिस्सा थी। इस ऐप के माध्यम से सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर्स और यूट्यूबर्स की मदद से मासूम लोगों को बहकाया और उन्हें ऐप में निवेश करने के लिए प्रेरित किया। ऐप के माध्यम से, आरोपियों ने प्रतिदिन 1-5 प्रतिशत के गारंटीशुदा रिटर्न का वादा किया था, जो एक महीने में 30 से 90 प्रतिशत तक होता। DCP ने बताया कि HiBox मोबाइल ऐप सुनियोजित घोटाले का हिस्सा था।

30,000 से अधिक लोग शिकार

इस मामले में एक्शन लेते हुए चेन्नई के रहने वाले मास्टरमाइंड सिवाराम को गिरफ्तार किया गया है। सिवाराम ने नवंबर, 2016 में सवरुल्ला एक्सप्रेस प्राइवेट लिमिटेड नाम की कंपनी बनाई और फरवरी, 2024 में HiBox ऐप को लॉन्च किया। ऐप के जरिये 30,000 से अधिक लोगों ने निवेश किया। पुलिस में दायर शिकायत के अनुसार, सौरव जोशी, अभिषेक मल्हान, पूरव झा, एल्विश यादव, भारती सिंह, हर्ष लिंबाचिया, लक्ष्य चौधरी, आदर्श सिंह, अमित और दिलराज सिंह रावत सहित सोशल मीडिया इनफ्लुएंसर और यूट्यूबर ने ऐप को बढ़ावा दिया और लोगों को इसके जरिए निवेश करने का प्रलोभन दिया।

500 से अधिक शिकायतें

पुलिस उपायुक्त ( IFSO) हेमंत तिवारी ने कहा कि पुलिस को इस बारे में 500 से अधिक शिकायतें मिली हैं कि कई सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर और यूट्यूबर ने अपने पेज पर HiBox मोबाइल ऐप को बढ़ावा दिया और ऐप के जरिये लोगों को निवेश करने का लालच दिया। पुलिस ने जांच में पाया कि ऐप के माध्यम के 30 हजार से ज्यादा लोगों को ज्यादा रिटर्न का लालच देकर 500 करोड़ से अधिक रुपये ठगे गए हैं। इस मामले में दिल्ली पुलिस ने यूट्यूबर एल्विश यादव, कॉमेडियन भारती सिंह और रिया चक्रवर्ती नोटिस भेजा है।

पेश नहीं हुए एल्विश यादव

ऐप के जरिये धोखाधड़ी किये जाने के सिलिसले में तलब किये गए यूट्यूबर एल्विश यादव सहित चार सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर को दिल्ली पुलिस ने पूछताछ के लिए बुलाया था, लेकिन वो पेश नहीं हुए। IFSO ने जांच में शामिल होने के लिए अभिषेक मल्हान, एल्विश यादव, लक्ष्य चौधरी और पूरव झा को नोटिस जारी किया था। 

ये भी पढ़ें: HIBOX स्कैम की आंच एल्विश के बाद रिया चक्रवर्ती तक पहुंची, दिल्ली पुलिस ने जारी किया नोटिस

Updated 17:22 IST, October 5th 2024

Recommended

Live TV

Republic Bharat is Bharat's leading news channel.