Download the all-new Republic app:

Published 11:32 IST, October 21st 2024

बेंगलुरु में भारी बारिश से जनजीवन प्रभावित, स्कूल बंद; 21 अक्टूबर के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी

बेंगलुरु में पिछले दो दिनों से लगातार हो रही बारिश के कारण जनजीवन प्रभावित हो गया और कई निचले इलाकों तथा सड़कों पर पानी भर गया है।

Follow: Google News Icon
×

Share


Bengaluru rain | Image: x

Bengaluru : बेंगलुरु में पिछले दो दिनों से लगातार हो रही बारिश के कारण जनजीवन प्रभावित हो गया और कई निचले इलाकों तथा सड़कों पर पानी भर गया है।

बेंगलुरु के उपायुक्त (शहरी) जगदीश जी. ने भारी बारिश के बीच सोमवार को स्कूलों और आंगनवाड़ी केंद्रों को बंद रखने का आदेश दिया है। बेंगलुरु में एक सप्ताह के भीतर भारी बारिश के कारण स्कूल बंद किए जाने के आदेश दूसरी बार जारी किए गए हैं।

पेड़ गिर जाने के कारण आवागमन प्रभावित

बारिश के बीच यात्री अपने गंतव्य तक पहुंचने के लिए जलमग्न सड़कों से गुजरे। शहर के कई स्थानों में पेड़ गिर जाने के कारण वाहनों का आवागमन प्रभावित हुआ है। भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने सोमवार के लिए बेंगलुरु में ‘ऑरेंज अलर्ट’ जारी किया है।

आईएमडी ने बेंगलुरु में ‘ऑरेंज अलर्ट’ किया जारी 

आईएमडी के बुलेटिन में कहा गया है, ‘‘बेंगलुरु शहरी और ग्रामीण जिलों में अलग-अलग स्थानों पर मध्यम से भारी बारिश, गरज के साथ छींटे पड़ने की संभावना है।’’

मौसम विभाग देश में मौसम संबंधी अलर्ट जारी करने के लिए चार रंगों का उपयोग करता है। ये रंग और इनके संदेश.... ग्रीन (किसी कार्रवाई की जरूरत नहीं), येलो (नजर रखें और निगरानी करते रहें), ऑरेंज (तैयार रहें) और रेड (कार्रवाई/सहायता की जरूरत) हैं। ‘ऑरेंज अलर्ट’ का अर्थ है संभावित बिजली कटौती और परिवहन, रेल, सड़क तथा हवाई यात्रा में संभावित व्यवधान के लिए तैयार रहें।

यह भी पढे़ं: '10 जिहादियों को पैदा करेगी, फ्रीज में कटी मिलेगी', जबलपुर की इस शादी पर भड़के BJP विधायक टी राजा

 

Updated 11:32 IST, October 21st 2024

Recommended

Live TV

Republic Bharat is Bharat's leading news channel.