Published 23:21 IST, October 6th 2024
हरियाणा: फरीदाबाद में कैन बजाने को लेकर मामूली झगड़ा, एक सख्स की पीट पीट कर हत्या
फरीदाबाद की नेहरू कॉलोनी में मामूली बात पर हुए झगड़े में एक शख्स की पीट-पीट कर हत्या कर दी गई। पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी।
फरीदाबाद की नेहरू कॉलोनी में मामूली बात पर हुए झगड़े में एक शख्स की पीट-पीट कर हत्या कर दी गई। पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी। पुलिस के एक प्रवक्ता के मुताबिक, नेहरू कॉलोनी में रहने वाले दीपक ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि तीन अक्टूबर की शाम को पानी टैंकर आया तो उनका भाई नितिन पानी लेने के लिए प्लास्टिक की कैन बजाते हुए जा रहा था।
उन्होंने बताया कि इसी बात को लेकर पड़ोसी अर्जुन से उसकी कहासुनी हो गई जिसके बाद नितिन के पिता लक्ष्मण, बहन सुमन व माता भी मौके पर आ गए। प्रवक्ता के मुताबिक, अर्जुन ने अपने पिता सागर व अन्य लोगों - राजू, गोलू, अजय, रिंकी, निशा को बुला लिया तथा आरोपियों ने आते ही दूसरे पक्ष पर लाठी-डंडों से हमला कर दिया।
उन्होंने बताया कि इस घटना में जख्मी हुए लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां से सभी को ईएसआई मेडिकल कॉलेज में रेफर कर दिया गया। प्रवक्ता ने बताया कि इलाज के दौरान शनिवार शाम को लक्ष्मण ने दम तोड़ दिया।
(Note: इस भाषा कॉपी में हेडलाइन के अलावा कोई बदलाव नहीं किया गया है)
Updated 23:23 IST, October 6th 2024